Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 452)

Jan Saamna Office

प्रदेश सरकार ने व्यापारियों के हित में लिए हैं कई निर्णय

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसी भी देश, प्रदेश की आर्थिक मजबूती में उद्योग, व्यापार, कारोबार का महत्वपूर्ण योगदान होता है। प्रदेश की राजस्व वृद्धि में व्यापारियों का सहयोग आवश्यक होता है। व्यापार, उद्योग की बढ़ोत्तरी से जहां लोगों को रोजगार मिलता है तो वहीं उन्हें उपयोग की जाने वाली आवश्यक वस्तुएं भी समय से मिलती रहती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में उद्योगों की स्थापना हो रही है और व्यापारियों के हित में कई सुविधाएं भी दी जा रही हैं। व्यापारी एवं उपभोक्ताओं के हित में प्रदेश सरकार ने कई निर्णय लिए हैं। व्यापारियों के हित में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। जिसके द्वारा उनकी समस्याओं के निस्तारण, सुझाव आदि लिए जाते हैं। प्रदेश सरकार ने वाणिज्य कर विभाग में पंजीकृत व्यापारी की किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि 05 लाख रु0 से बढ़ाकर 10 लाख रु0 कर दी है। उसी तरह एक अप्रैल, 2019 से जीएसटी पंजीयन हेतु थे्रसहोल्ड सीमा 20 लाख रु0 से बढ़ाकर 40 लाख रु0 कर दी है। प्रदेश सरकार ने जीएसटी के अन्तर्गत कम्पाउन्ड की थ्रेसहोल्ड सीमा 01 करोड़ रु0 से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रु0 कर दी है। व्यापारियों के हित में 50 लाख रु0 तक के टर्नओवर के सेवा प्रदाता व्यापारियों के लिए कम्पोजीशन स्कीम लागू की है। प्रदेश सरकार ने नेचुरल गैस पर अतिरिक्त वैट समाप्त कर दिया है, इससे यूरिया के दामों में कमी आई है। यूरिया के दामों में कमी आने से किसानों में खुशी की लहर आई है। नैचुरल गैस पर वैट 10 प्रतिशत किये जाने से घरेलू उपभोक्ताओं एवं उद्योगों को राहत मिली है। प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए सभी के हित में कार्य कर रही है।

Read More »

सीज सा0 बालू की नीलामी 24 अक्टूबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत भण्डारण स्थल/गाटा संख्या पुराना औरैया रोड के पास बन्द पडे भट्ठे के आस पास अवैध भण्डारित सा0बालू खान निरीक्षक/राजजस्व टीम द्वारा सीज किया गया था।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी खनन पंकज वर्मा ने बताया कि मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट कानपुर देहात द्वारा उक्त सा0 बालू को नीलामी हेतु आदेशित किया गया है तत्क्रम क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा नीलामी हेतु उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, खान निरीक्षक को समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सा0 बालू को नीलामी करने हेतु दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को तहसील भोगनीपुर के सभाकक्ष पुखरायां में समय 1 बजे होगी। उन्होंने शर्ते बताते हुए भण्डारित उप खनिज सा0 बालू को निर्धारित अवधि में हटाने के लिए नीलामी स्वीकृति की अवधि अथवा खनिज की मात्रा, जो पहले समाप्त हो, तक के लिए वैध मानी जायेगी।

Read More »

सैनिक स्कूल अमेठी (उत्तर प्रदेश) में शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु कक्षा 6 हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सैनिक स्कूल अमेठी (उत्तर प्रदेश) में शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु कक्षा 6 में प्रवेश के लिए निम्नानुसार केवल बालक अभ्यर्थियों से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा जो कि दिनांक 5 जनवरी 2020 को होनी है में सम्मिलित होने के लिए प्रार्थना पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 6 हेतु केवल बालक अभ्यर्थी जो 31 मार्च 2020 से 10 वर्ष से 12 वर्ष के मध्य हो, प्रवेश प्रक्रिया लिखित परीक्षा (ओ0एम0आर0) उत्तर पुस्तिका पर आधारित होगी जिसमें अनेक वैकल्पिक उत्तरों में से सही उत्तर का चुनाव करना होगा तथा चिकित्सा जांच की की जायेगी। कुल सीटे 90 तथा सीटों की संख्या बढ़त या घटत हो सकती है। आवेदन आनलाइन पत्र दिनांक 31 अक्टूबर 2019 तक सैनिक स्कूल सोसाइटी की वेवसाइट पर उपलब्ध होंगे।

Read More »

शिक्षण संस्थान स्तर पर किसी भी पात्र छात्र/छात्रा का डाटा पेन्डिग न छोड़ा जाये: गिरिजा शंकर सरोज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शैक्षिक सत्र 2019-20 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत पात्र छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन पत्रों को सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं के स्तर से दिनांक 24 अक्टूबर 2019 तक आनलाइन अग्रसारित किए जाने के निर्देश दिये गये हैं। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि समय-सारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपद में में संचालित दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं द्वारा दिनांक- 24 अक्टूबर 2019 तक समस्त पात्र छात्र/छात्राओं के आवेदन-पत्र आनलाईन सत्यापित/अग्रसारित किये जाने हेतु शिक्षण संस्थानों को स्पष्ट रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक निर्देशित करें। शिक्षण संस्थान स्तर पर किसी भी पात्र छात्र/छात्रा का डाटा पेन्डिग न छोड़ा जाये।

Read More »

हज यात्री करें आनलाइन आवेदन 10 नवम्बर तक: डा0 प्रियंका अवस्थी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। हज यात्रियों को बिती दिनांक 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2019 तक आनलाइन आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन फार्म का प्रारूप वेवसाइट www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है। आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदकों को फोटो जमा धनराशि की रसीद हलप नामा एवं पासपोर्ट की प्रति वेवसाइट पर आनलाइन अपलोड करना होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी ने बताया कि आवेदकों को आनलाइन आवेदन करने तथा प्रति अपलोड करने में यदि कोई कठिनाई हो तो वह हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर अथवा स्वयं सेवी संस्थाओं/ राज्य हज समिति से सहायता ले सकते है। हज कमेटी आप इण्डिया मुम्बई के जानकारी केन्द्र के नम्बर 022-2210 70 70 (100 लाइन्स युक्त) आटोमेटड इफार्मेशन सेन्टर पर सम्पर्क कर सकते है। हज ई-सुविधा केन्द्रों पर हज आवेदन आनलाइन भरने की निःशुल्क व्यवस्था होगी।

Read More »

घाटमपुर एवं सजेती में थाना दिवस संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। माह का दूसरा थाना दिवस सजेती व घाटमपुर थाने में संपन्न हो गया। घाटमपुर कोतवाली कक्ष में कोतवाल आर बी सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न हुआ। यहां मात्र 3 शिकायतें राजस्व संबंधी प्राप्त हुई। जिन्हें त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित लेखपाल कानूनगो को सौंपा गया है। थाना सजेती प्रांगण में आयोजित थाना दिवस की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सजेती देवेंद्र सिंह सोलंकी ने की यहां मात्र चार शिकायतें राजस्व संबंधी प्राप्त हुई।जिसमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष 3 शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित लेखपाल कानूनगो को सौंपा गया है।

Read More »

विद्युत चेकिंग के दौरान अवर अभियंता से मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सजेती क्षेत्र में विद्युत चेकिंग करने गई विद्युत टीम के साथ बात बढ़ने पर ग्रामीण ने मारपीट की विद्युत अवर अभियंता ने थाने में सरकारी बाधा मारपीट जान से मारने की धमकी की शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार विद्युत उपकेंद्र परास/भोजेपुर के अवर अभियंता रामकुमार यादव निवासी सैफई इटावा ने सजेती थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। कि वह शनिवार को विद्युत उप खण्ड अधिकारी अंकुश पाल, संविदा कर्मी लाइनमैन मधु करण के साथ ग्राम डिवरी में विद्युत चेकिंग कर रहे थे। आरोप है, चेकिंग के दौरान मनोज त्यागी पुत्र रामप्रकाश निवासी डिबरी जो अपने निजी नलकूप संयोजन से घरेलू परिसर में बिजली उपयोग कर रहा था। से संयोजन संबंधित कागजात मांगने पर नाराज मनोज त्यागी व रामप्रकाश अचानक उग्र हो गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी है। अवर अभियंता विद्युत रामकुमार यादव का कहना है। कि हमलावरों ने दोबारा गांव में चेकिंग करने पर हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी है। सजेती पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कानपुर शहर में निकाली गई विशाल रैली

कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के विजय नगर चौराहे से सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर तक एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र त्रिपाठी, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. सुधांशु राय, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल मिश्रा एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों, इंटरमीडिएट स्कूल और विशेष रुप से बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूरे जोश के साथ शत प्रतिशत मतदान के नारों सहित रास्ते भर छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को प्रेरित किया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम स्वयं तो मतदान करें ही साथ ही अपने आस-पड़ोस और परिवार के सदस्यों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हमें शत प्रतिशत मतदान करना है। स्वीप कोऑर्डिनेटर राय ने कहां कि अबकी बार हमें अपने जोश को कम नहीं करना है और 70 पार के प्रतिशत को दिखाना है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने कहा कि हमारा शहर हमेशा पूरे जोर-शोर के साथ प्रतिभा दिखाता है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल मिश्रा ने भी सभी मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर एसीएम प्रथम वर्मा जी, संदीप  यादव, उप नियंत्रक सिविल डिफेंस कश्मीर सिंह, अशफाक खान,  बेसिक शिक्षा विभाग के भानु प्रताप, डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव, अर्चना मिश्रा, प्रीति पांडे, विजेता खन्ना, आशा कटियार रिचा सिंह, बीएसएस एजुकेशन के आशीष बाजपेई एवं सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता तथा  महाविद्यालय एवं विद्यालयों क समय छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Read More »

युवा महोत्सव-2019 हेतु सीएसजेएमयू परिसर में छात्र-छात्राओं का हुआ ऑडीशन

कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव 2019 हेतु विश्वविद्यालय कैंपस की टीम बनाने हेतु छात्र-छात्राओं का ऑडिशन लिया गया। इस ऑडिशन में  नृत्य और गायन में विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऑडिशन में मुख्य रूप से गायन में डॉक्टर रागनी स्वर्णकार और डॉक्टर अखिलेश दीक्षित ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को देखा तो वही नृत्य के ऑडिशन में डॉ.कल्पना अग्निहोत्री डॉक्टर शाह मोहम्मद, डॉ. पुष्पा मोरिया तथा डॉ.रश्मि गौतम ने उनकी प्रतिभा को परखा। ऑडिशन के संयोजक के रूप में विश्वविद्यालय के आईबीएम की डॉक्टर चारू खान और डॉक्टर अर्पणा कटिहार ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। युवा महोत्सव के समन्वयक और कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ.सुधांशु राय ने सभी प्रतिभागियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा और यह कहकर उनको प्रोत्साहित किया कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी टीम बनाएं और युवा महोत्सव में फिर से विजेता बनकर उभरे। डॉक्टर राय ने बताया कि 19 अक्टूबर को फाइन आर्ट थिएटर और साहित्य के प्रतिभागियों हेतु ऑडिशन का कार्यक्रम ऑडिटोरियम एवं फाइन आर्ट विभाग में अपराहन 1:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिनको ऑडिशन में प्रतिभाग करना है वह समय से उपस्थित हो जाएं।

Read More »

गंगा स्वच्छता अभियान पर सीएसजेएमयू में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के परिसर  में गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिले स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का फाइनल राउंड आयोजित किया गया। जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता में रिचा द्विवेदी प्रथम स्थान पर, लाइब हबीब द्वितीय स्थान पर और जवा रईस तृतीय स्थान पर चयनित हुईं। निबंध प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम स्थान पर, शालिनी गौतम द्वितीय स्थान पर और आशुतोष शुक्ला तृतीय स्थान पर चयनित हुए। पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में नितिन गुप्ता प्रथम स्थान पर, आनंद यादव द्वितीय स्थान पर और वरीशा अंसारी तृतीय स्थान पर चयनित हुईं।  वाद-विवाद  प्रतियोगिता में रजत वर्मा प्रथम स्थान पर, डॉली विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पर और अवनीश त्रिपाठी तृतीय स्थान पर चयनित हुए। प्रतियोगिताओं में कानपुर शहर के 42 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में उन्हीं  विजेताओं ने प्रतिभाग किया था जिन्होंने पूर्व में गांधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

Read More »