Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 702)

Jan Saamna Office

सास-बहू से टप्पेबाजों ने झोले में रखे 23,500 रूपये पार किए

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। थाना क्षेत्र के भटौली सब्जी बाजार बाजार में सास-बहू के साथ सब्जी खरीदने के दौरान टप्पेबाजों ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया है। टप्पेबाजों ने झोले में रखे 23,500 नकदी व पास बुक बिजली के बिल पार कर दिया।
भटौली निवासी संगीता अपनी सास क्रांति के साथ कस्बा के स्टेट बैंक शाखा से 30 हजार रुपये निकाले जिसमे लगभग 6500 रुपये बिजली का बिल जमा कर बाकी कर्ज के रुपये देने के लिये झोले में रख घर जा रही थी रास्ते में आलू खरीदने के लिये दुकानदार से बातचीत के दौरान संदिग्ध खड़े युवक ने 23,500 रुपयो से भरा झोला लेकर मौके से निकल गया।
जिसकी सूचना महिलओं ने थाना पुलिस को दी है। थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

सामाजिक-आर्थिक विकास में ऊर्जा की अहम भूमिका: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने पेट्रोटेक-2019 का उद्घाटन किया
तेल और गैस के लिए पारदर्शी और लचीले बाजारों सहित जिम्मेदार मूल्य निर्धारण जरूरी: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा ‘ब्‍लू फ्लेम’ क्रांति प्रगति पर, एलपीजी दायरा 90 प्रतिशत से अधिक
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोयडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में भारत के प्रमुख हाइड्रोकार्बन सम्मेलन 13वें पेट्रोटेक-2019 का उद्घाटन किया।
अपने उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि सामाजिक-आर्थिक विकास में ऊर्जा की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा, ‘अर्थव्यवस्था के तेज विकास के लिए उचित मूल्य, स्थिर और सतत ऊर्जा आपूर्ति आवश्यक होती है। इससे आर्थिक लाभ में हिस्सेदारी के लिए समाज के निर्धन और वंचित वर्गों को सहायता भी मिलती है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊर्जा खपत पश्चिम से पूर्व की तरफ आ गई है और शेल क्रांति के बाद अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा तेल और गैस उत्पादक देश बन गया। बहरहाल, सस्ती नवीकरणीय ऊर्जा, प्रौद्योगिकियों और डिजिटल सुविधाओं के बढ़ने के संकेत मौजूद हैं, जिनसे सतत विकास लक्ष्य प्राप्त करने में तेजी आएगी।

Read More »

सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए सभी देशों के बीच व्‍यापक सहयोग की आवश्‍यकता: उपराष्‍ट्रपति

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। व्‍यापक स्‍तर पर हो रहे पर्यावरण क्षरण और उसके खतरनाक दुष्‍प्रभावों पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त करते हुए उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दुनिया के सभी देशों से टिकाऊ विकास के लिए व्‍यापक स्‍तर पर सहयोग का आह्वान किया है।
श्री नायडू ने एनर्जी एंड रिसर्च इंस्‍टीट्यूट, टेरी द्वारा आज यहां आयोजित विश्‍व सतत विकास सम्‍मेलन 2019 को संबोधित करते हुए कहा कि समावेशी विकास टिकाऊ विकास पर केन्द्रित है। टिकाऊ कृषि, टिकाऊ शहरीकरण, टिकाऊ ऊर्जा सुरक्षा, टिकाऊ स्‍वच्‍छ ऊर्जा, टिकाऊ कचरा प्रबंधन, टिकाऊ वन्‍य जीव संरक्षण और टिकाऊ हरित पहलें इसमें ही समाहित हैं।
उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत के पांरपरिक रीति रिवाज सतत जीवन शैली को परिलक्षित करते हैं। भारत के वैदिक दर्शन ने भी हमेशा से ही प्रकृति और मानव के बीच गहरे संबधों पर बल दिया है। उन्‍होंने कहा कि सत‍त विकास के लिए प्रत्‍येक व्‍यक्ति को योगदान करना चाहिए। ऐसा चाहे तो लंबे ट्रैफिक जाम पर वाहन का इंजन बंद करके या फिर भीड़ भाड़ वाले शहरों में कार्यालय आने जाने के लिए साइकिल का इस्‍तेमाल करके या फिर बेकार हो चुकी वस्‍तुओं का पुनर्चक्रण या फिर उनका खाद बनाकर भी किया जा सकता है। प्राकृतिक संसाधानों के तर्कसंगत इस्‍तेमाल कर भविष्‍य की पीढि़यों के लिए उन्‍हें संरक्षित रखने के महत्‍व पर जोर देते हुए श्री नायडू ने कहा कि सबको इस बात का एहसास होना चाहिए कि हमें धरती से जो कुछ मिला है वह हमारी विरासत नहीं है बल्कि हम केवल इसके संरक्षक हैं। ऐसे में यह हमारी अहम जिम्‍मेदारी है कि हम इसे प्राचीन गौरव के साथ अगली पीढ़ी के सुपुर्द करें।

Read More »

बोर्ड परीक्षा के दौरान बिजली कटौती से छात्र परेशान

बछरावां (रायबरेली), जन सामना ब्यूरो। सबका साथ सबका विकास का नारा देने तथा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध प्रदेश सरकार जहां एक तरफ शिकंजा कसती जा रही है वही बछरावां का विद्युत विभाग परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ शौतेला व्यहार निभाने का कार्य कर रहा है। ज्ञात हो बीते 2 माह से बछरावां क्षेत्र के विद्युत व्यवस्था इतनी लचर हो गई है कि कब आएगी कब जाएगी इसका कोई पता नहीं है। विभाग की इस नीति के कारण चुनावी वर्ष में प्रदेश सरकार की जहां किरकिरी हो रही है वहीं मतदाताओं में आक्रोश भी व्याप्त हो रहा है। उल्लेखनीय है कि इस समय बोर्ड परीक्षाएं चल रही है और बच्चों को पढ़ने के लिए साय काल तथा प्रातः काल बिजली चाहिए परंतु जब यह बच्चे पढ़ने के लिए बैठते हैं। तो अचानक बिजली गुल हो जाती है ,यह भी नहीं पता चलता कि लौट कर कब आएगी। छात्रों का कहना है संभवत विभाग चाहता है कि सरकार की बदनामी हो और चुनाव में उसको मुंह की खानी पड़े, यही कारण है स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारी जनता के अंदर आक्रोश पैदा करवा रहे हैं। एक तरफ जहां बिजली आपूर्ति का आलम यह है वही जब से इसमें प्राइवेट सेक्टर के लोगों की भर्ती की गई है तब से अनाप-शनाप बिल आने शुरू हो गए हैं ।

Read More »

‘हेलो साहब! मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है

पुलिस को झूठी सूचना देना पड़ा महंगा, गिरफ्तार
रायबरेली, सलमान चिश्ती। पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या करने की झूठी सूचना देना व्यक्ति को महंगा पड़ गया। 100 नं0 पर डायल कर अजय वर्मा पुत्र कमलेश वर्मा निवासी सत्यनगर थाना कोतवाली नगर जनपद – रायबरेली ने सूचना दिया कि मैने अपनी पत्नी की कुल्हाडी से हत्या कर दी है। तथा मै घर पर मौजूद हूँ। जिस पर पीआरवी यूपी 32 डीजी 3278 व थाना स्थानीय की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर सूचनाकर्ता की पत्नी फूलमती जिन्दा मिली तथा उन्होने बताया कि उसके पति शराब पीने के आदी है। तथा अक्सर मारपीट करते है। आज भी इन्होने मेरे साथ मारपीट की तथा अपने फोन से मेरी हत्या करने की झूठी सूचना दी है। पास पड़ोस के लोगो से भी पूछताछ करने पर घरेलू विवाद व मारपीट का होना पाया गया। अजय वर्मा द्वारा हत्या जैसे गम्भीर अपराध की झूठी सूचना डायल 100 को दी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उ0नि0 मान सिंह यादव की तहरीर पर मु0अ0सं0 100/19 धारा 66ए(बी) आई0टी0 एक्ट व 177 आईपीसी के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी, बलवन्त कमार यादव कोतवाली नगर रायबरेली की मुख्य भूमिका रही।

Read More »

अवैध असलहों की खरीद फरोख्त करते समय 4 गिरफ्तार

पिस्टल 25000 रु और तमंचा 3500 रु में बेचते थे
रायबरेली, सलमान चिश्ती। थाना कोतवाली नगर व क्राइम ब्रांच व रायबरेली पुलिस की संयुक्त टीम ने 04 अभियुक्तो को अवैध असलहों की खरीद फरोख्त करते समय पिस्टल तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली नगर क्षेत्र में पहलवान वीर बाबा मन्दिर परिसर के पास शौचालय के निकट अवैध शस्त्र की खरीद फरोख्त की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से पिस्टल तमंचा व कारतूस भारी मात्रा में बरामद हुआ। जिस पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-101/2019 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत दीपक वर्मा पुत्र मुन्ना लाल वर्मा निवासी निकट पी0ए0सी0 गोराबाजार थाना कोतवाली नगर रायबरेली, इमरान अली उर्फ पप्पू पुत्र नियाज अली निवासी कुडहाचक शगुनपुर थाना गदागंज रायबरेली, बाबू उर्फ मो जुनैद पुत्र मशर्रफ निवासी जलालपुर धई थाना गदागंज रायबरेली, उमेर अहमद पुत्र करियाजुल हसन निवासी जलालपुर धई थाना गदागंज, जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया।

Read More »

अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड, 3 गिरफ्तार

सरकारी ठेको में बिकने वाली नकली ब्रांड की बोतले बनाकर होती थी सप्लाई
जब्त समान की कीमत बताई जा रही 20 लाख से ऊपर
रायबरेली, सलमान चिश्ती। सरकारी शराब के ठेको में सप्लाई की जाने वाली अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री में पकडी गयी सामाग्री की कीमत 20 लाख से ऊपर बताई गई है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दो अभियुक्त फरार है जिन्हे जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि पुलिस को कोतवाली क्षेत्र के गांधी का पुरवा मजरे गौरा रूपई गांव में कई दिनो से अवैध शराब की फैक्ट्री चलाये जाने की जानकारी मिल रही थी। पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में कोतवाली प्रभारी कंचन सिंह ने दलबल के साथ उक्त फैक्ट्री में देर रात छापा मारा। जहां मौके से दो लोग पकडे गये जबकि सरगना भागने में सफल रहा।

Read More »

स्कूटी सवार शिक्षिका की ट्रक की टक्कर से मौत

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। थाना क्षेत्र के नहर पुल के समीप स्कूटी सवार शिक्षक महिलाओं की ट्रक की टक्कर में एक की मौत दूसरी जख्मी को भर्ती कराया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। खबर पाकर चौकी इंचार्ज विकल्प चतुर्वेदी ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
रुरा थाना क्षेत्र के कानपुर निवासी स्नेहलता (40) अम्बरपुर गांव के प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात थीं। सोमवार दोपहर वह महिला शिक्षका अर्चना सिंह के साथ स्कूटी से स्कूल से रुरा आ रही थी। रास्ते में नहर पुल समीप पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी के मृतक स्नेहलता काफी दूर तक घिसटती चली गयी। ट्रक की टक्कर से शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी स्कूटी चालक अन्य दूसरी शिक्षका अर्चना गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना पर मृतका के पति व अन्य परिजन का रो रो कर बुरा हाल है मृतका के दो बच्चे कृशका, देवेश है हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। जिसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही जख्मी महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने ट्रक व बाइक को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया घटना को लेकर तहरीर केस दर्ज किया जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

Read More »

जन कल्याण विकास समिति ने उठायी पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जन कल्याण विकास समिति द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल ने शहर की समस्याओं को जानने के लिये जगह-जगह समस्याओं का जायजा लिया। जिसमें सेक्टर नंबर एक माता वाली गली में जाकर लोगों से मिला। इस दौरान यहां के पार्क सौंदर्यीकरण की मांग की गयी। संस्था के प्रदेश महासचिव कृष्ण मोहन चक्रवर्ती ने वार्ता के दौरान कहा कि क्षेत्र की समस्या को देखकर निगम की मेयर नूतन राठौर व निगम के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। एक ओर प्रदेश सरकार स्वच्छ वातावरण मिशन चला रही है दूसरी ओर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। पार्क में जगह जगह कूड़ा बिखरा पड़ा है कोई कूड़ेदान नहीं रखे गये हैं। आवारा पशु गंदगी फैलाते हैं जिससे बच्चे भी परेशान रहते हैं। इस मौके पर तरूण सिंह, गौरव यादव, अरूण सिंह, उच्च न्यायालय से राजेश कुमार त्रिपाठी एडवोकेट, विजेंद्र सिंह चन्देल, विकास पालीवाल, संजीव अग्रवाल, गीता सिंह, अभिषेक जैन, रीनू जैन, बबिता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी बशीर ने किया लेबर कालोनी का दौरा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आगरा से आये निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने लेबर कालोनी में जनसम्पर्क किया। उन्होने क्षेत्रिय लोगों से उन्हें जिताने की अपील की। साथ ही इस दौरान आयोजित वार्ता में उन्होंने मीडिया को बिना किसी का नाम लिये बताया कि आज आप गुंडागर्दी के दम पर विभिन्न टोल व सड़कों पर लगे मेरे होर्डिंग फटवा रहे हैं इससे पता चलता है कि मुझे लेकर कितने हताश और परेशान हैं जनता समझ सकती है। चुनाव लड़ना मेरा अधिकार है। अब वक्त आ गया है 2014 में मशीनरी का दुरूपयोग कर जो 23 दिन के लिये मुझे जेल भेजा था। उसका हिसाब चुकता करने का वक्त आ गया है।

Read More »