Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1019)

मुख्य समाचार

प्रशिक्षणार्थियों को दिलाई गई मतदाता शपथ

फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव 2022 सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं प्रभारी कार्मिक चर्चित गौड़ के निर्देशन में जनपद के 19 स्थानों पर जनपद के विभिन्न विभागों में कार्यरत बंधुओं को ईवीएम प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खण्ड अरांव में खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश के साथ एम.डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता एवं जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं गिरधारी इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता शिव कांत त्रिपाठी मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के साथ जिला विज्ञान क्लब द्वारा आज प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक करते हुए उन्हें मतदाता शपथ ग्रहण कराई गई।

Read More »

चित्रकला कार्यशाला हुई आयोजित

फिरोजाबाद। रामलीला परिसर स्थित लंगड़े बाबा बगीची में निःशुल्क संचालित देवदूत शिक्षण संस्थान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोनल तेनगुरिया ने बच्चों को चित्रकला बनाना सिखाया। साथ ही उन्हें जीवन मे तरक्की करने की एवं लगातार मेहनत करते रहने की सीख भी दी। कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्यार्थियों को पेंसिल, रबर, एवं कापियों के वितरण किया गया। इस दौरान संस्थान के संचालक मुकेश विद्यार्थी, पवन तेनगुरिया, राजीव यादव, बालकिशन गुप्ता, राजीव शर्मा के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपास्थित रही।

Read More »

कोरोना खतरे के बीच सियासी जंग, नए घरौंदे की तलाश में जुटे नेता

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विधानसभा चुनाव से पहले एक दल से दूसरे दल में पाला बदलने के लिए कई बड़े कद्दावर नेता के नाम भी सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही जिन कद्दावर नेताओं के नाम उभर कर सामने आ रहे हैं वह अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ कई अन्य विधानसभा क्षेत्रों में अपना वोट बैंक मजबूत रखते हैं। हालांकि कई महीनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि कब कोई मजबूत नेता सत्ता पक्ष या विपक्ष से पलटी मारेगा लेकिन सत्ता में रहते हुए सत्ता से बगावत कोई कैसे कर सकता है। यह तभी संभव है जब सत्ता निष्क्रिय हो जाए और चुनाव आयोग महाबली हो, और यही हुआ बीते 2 दिनों से नेताओं के दलबदल का प्रयास जारी है और कई ने पार्टी से इस्तीफा दे भी दिया है।

Read More »

 निराश्रित गौवंश हेतु स्थापित गौशाला का किया निरीक्षण

हाथरस । जनपद के नोडल अधिकारी/ सदस्य राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ रजनीश गुप्ता ने मण्डी समिति परिसर स्थित आगरा रोड सादाबाद में निराश्रित गौवंश हेतु स्थापित गौशाला का निरीक्षण किया तथा मौजूद कर्मचारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निराश्रित पशुओं हेतु गौशाला में की गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जनपद में संचालित स्थाई/अस्थाई गौशालाओं में शीत लहर के दृष्टिगत पशुओं को सर्दी से बचाने हेतु पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। स्थाई /अस्थाई गौशाला में आश्रित पशुओं के लिए हरा चारा/भूसा की पर्याप्त व्यवस्था एवं पीने के पानी आदि के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। सुनिश्चित करें कि कोई भी आवारा पशु खुले में घूमते हुए नहीं मिलना चाहिए।

Read More »

नोडल अधिकारी ने नगर पंचायत सादाबाद स्थित रैनबसेरा में पहुंच कर ली जानकारी

हाथरस । जनपद के नोडल अधिकारी/सदस्य राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ रजनीश गुप्ता ने नगर पंचायत सादाबाद स्थित रैनबसेरा में पहुंच कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा जानकारी करने पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सादाबाद ने बताया कि नगर पंचायत सादाबाद हाथरस द्वारा नगर के मुख्य स्थान रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप सार्वजनिक शौचालय के ऊपर स्थाई रैन बसेरा का निर्माण कराया गया है। रैन बसेरा में 06 व्यक्तियों के रूकने की व्यवस्था है। जिसमें 06 तख्त के साथ ही साथ 06 गद्दे एवं 06 रजाई की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त ठण्ड से बचाव हेतु रूम हीटर की व्यवस्था की गयी है।

Read More »

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पशु चिकित्सक की मौत

सिकंदराराऊ।अलीगढ़ रोड स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार प्राइवेट पशु चिकित्सक को रौंद डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। पशु चिकित्सक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जितेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र हेम सिंह निवासी गांव गिनौली किशनपुर थाना सिकंदराराऊ मंगलवार को सुबह 10:00 बजे गांव से मोटरसाइकिल द्वारा अलीगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वह सिकंदराराऊ अलीगढ़ रोड पर स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी के पास पहुंचे तो पीछे से जा रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये ।घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Read More »

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सादाबाद।अखिल भारतीय निर्देश के अनुसार किसानों का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य के लिए भारतीय किसान संघ द्वारा तहसील सादाबाद जनपद हाथरस के अंतर्गत राष्ट्रपति महोदय के नाम तहसीलदार अनिल कुमार सिंह सादाबाद को कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर प्रांत महामंत्री ऋषि जैसवाल प्रांत कोषाध्यक्ष दिनेश शाह जिला अध्यक्ष अरुणेश कुमार वार्ष्णेय , तेजबहादुर सिंह आदि उपस्थित थे।खंड विकास अधिकारी सादाबाद के कार्यालय प्रांगण में भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान ने भारतीय किसान संघ ने देशव्यापी आंदोलन के तहत एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम खंड विकास अधिकारी को किसानों के संबंध में दिया वहीं सहपऊ खंड विकास कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सिसोदिया ने खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार शर्मा को एक ज्ञापन किसान के संबंध में भारतीय किसान संघ के तत्वाधान एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम दिया गया।

Read More »

रोहित ने छोटी उम्र में पुस्तक लिखकर किया नाम रोशन

सिकंदराराऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के गाँव नरहरपुर (दोस्तपुर) में जन्मे रोहित कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ” द रीयल हीरो ऑफ इंडिया ” इन दिनों काफी चर्चा में है। इनके पिता अनिल कुमार एक टेलर व माता जी एक गृहणी हैं। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही लाखन राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरपुर से की।
लेखक द्वारा इस पुस्तक में स्वच्छता अभियान के जनक कहे जाने वाले संत गाडगे महाराज के जन्म व उनके द्वारा दिये गये सामाजिक योगदान को दर्शाया गया है। महज 21 वर्ष की आयु में लेखक रोहित कुमार ने पुस्तक लिखकर एक उपलब्धि हासिल की है। बचपन से विज्ञान विषय में पढ़ाई करने के बावजूद इनकी रुचि हिंदी साहित्य से रही है जो सभी के लिए एक प्रेरणा है।

Read More »

इंटर कॉलेज में 40 विद्यार्थियों ने लगवाई वैक्सीन

सिकंदराराऊ। राजेंद्र सिंह पुंडीर इंटर कॉलेज बढानू में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जहां कोविड-19 नियमों पालन करते हुए 15 से 18 साल के 40 विद्यार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई एवं बच्चों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। प्रबंधक पवनेश प्रताप सिंह एवं अरविंद पुंडीरशने कहा कि सावधानी में ही सुरक्षा है। इसलिए विद्यार्थी न केवल वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं, बल्कि कोविड-19 नियमों का पालन भी करे। नियमों का पालन कोरोना से बचाव का पहला और वैक्सीनेशन दूसरा हथियार है। इसके प्रति दूसरों को भी जागरूक करें। सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करें। जिससे इस महामारी से सुरक्षित रह सकें।

Read More »

एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रसूता को लेकर सीएचसी जा रही एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया। जिसमे जच्चा-बच्चा को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया है । क्षेत्र के गांव पुरबारा निवासी राम सहाय की पत्नी ममता को प्रसव पीड़ा होने पर आशा बहू ने फोन करके एंबुलेंस बुलवाया था। एम्बुलेंस प्रसूता को लेकर सीएचसी जा रही थी कि तब रास्ते में कोतवाली क्रासिंग के पास अचानक चलती एंबुलेंस में प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया।

Read More »