Thursday, April 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3336)

मुख्य समाचार

‘स्वच्छता ही सेवा’ के संदेश को ले सड़कों पर उतरे भाजपाई 

कानपुर, जन सामना संवादाता। भारतीय जनता पार्टी ,कानपुर महानगर दक्षिण के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ”  अभियान की क्षेत्रीय संयोजिका, डॉ0 वीना आर्या के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भाजपाई शहर की सड़कों पर उतरे।  गोविन्द नगर के 10 ब्लॉक स्थित रिफ्यूजी प्राइमरी विद्यालय में और उसके आसपास भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वयं झाड़ू लगाकर साफ़ सफाई की। प्राइमरी स्कूल के बालक, बालिकाओं को साफ़ सफाई रखने का उद्बोधन करते करते हुए जिलाध्यक्षा अनिता गुप्ता ने बताया कि स्कूल में बिजली का कनेक्शन नहीं है। प्रधानाचार्य ने बताया बिजली के बिना विद्यालय के पंखे नही चल पा रहे डॉ0 वीना आर्या ने कहा प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी विद्यालयों को मुफ़्त बिजली कनेक्शन देने के आदेश कर दिए हैं शीघ्र ही बिजली की समस्या ख़त्म हो जायेगी। विद्यालय के सभी बालक बालिकाओं को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिस्कुट के पैकेट भी बांटे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल संयोजक मनीष त्रिपाठी, जिला संयोजक सुरेश बाजपेयी, जिलामंत्री संजय कटियार, राजेश श्रीवास्तव, रणविजय राठौर, रमा वर्मा, अनिता त्रिपाठी, नीतू सेंगर, अनिता दीक्षित, आशा शुक्ला आदि रहे।

Read More »

बहुजन मुक्ति पार्टी ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। डा0 अम्बेडकर प्रतिमा स्थल नानाराव पार्क निकट फूलबाग कानपुर नगर में बहुजन मुक्ति पार्टी के केंद्रीय आवाहन पर प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया उसी क्रम में कानपुर नगर यूनिट ने भी धरना प्रदर्शन पर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता छेदी खोटे जिलाध्यक्ष ने किया और अपने सम्बोधन में कहा कि अगर ओ. बी. सी की जाति आधारित जनगणना ना कराई गई तो 50 साल में सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों को सेवानिवृत्त जबरन कानून बना कर ना दिया जाए तथा बहुजन 

Read More »

डायल 100 के ड्राईवर को शराबी ने पीटा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के गाँव मथुरापुर के पास एक मोटर साइकिल सवार शराबी युवक और पीसीआर वैन (100 डॉयल) के ड्राइवर में मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद शराबी युवक ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर पीसीआर वैन में तैनात पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी वही यूपी 100 डॉयल गाड़ी के ड्राईवर की जमकर पिटाई की और वर्दी फाड़ दी। कोतवाली हसायन में तैनात पीसीआर वैन किसी घटना की सूचना पर हसायन क्षेत्र के ही गाँव शंकरपुर जा रही थी तभी कुछ शराबी युवकों ने 100 डॉयल कर्मियों की पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गये। अपने साथ हुई घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली पर दी और पुलिस के साथ मारपीट करने वालो की तलाश में जुट गई।

Read More »

शिक्षामित्र ने की आत्महत्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र के गांव नगला महारी कचोरा में समायोजन रद्द होने पर नौकरी जाने से परेशान 35 वर्षीय शिक्षामित्र सत्य प्रकाश यादव ने घर में रखे तमंचे से अपने आप को गोली मार के जीवन लीला समाप्त कर ली। शिक्षामित्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। शिक्षा मित्र की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More »

गरीब व पीड़ित व्यक्ति की हर सम्भव मदद करते हैं नितिन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। बाबूपुरवा में समाज सेवक व गरीबों के मसीहा के रूप में पहचाने जाने वाले नीत कुमार उर्फ नितिन का कार्यालय है यहां हर समाज व हर वर्ग के लोग किसी भेदभाव व ऊंचनीच की भावना का दरकिनार रखते हुए पुराने ढर्रे की बातों को नहीं मानते हैं। नितिन का मानना है कि हम इंसान की औलाद है, इंसान ही रहेंगे लेकिन मनुष्य का जन्म लिया है। अगर हमारे दिल में मानवता ही न हो तो हम काहे के मनुष्य! अगर भेदभाव ही बना रहे तो इसका मतलब है कि हम लोग तो जानवरों से भी बदतर हैं। नीत कुमार ‘नितिन’ के कार्यालय में हर रोज लगभग हजारों की संख्या में गरीब व पीड़ित व्यक्ति आते हैं जो कि अपनी अपनी परेशानी नितिन भाई को बताते है। इससे लोग चर्चा करते है कि जिसकी कोई न सुने उसकी पीड़ा नितिन सुनते हैं। नितिन उन गरीब व्यक्तियों की परेशानी को सुनने के बाद सम्बन्धित विभागों तक अपने माध्यम से पहुंचाकर समाधान का प्रयास करते हैं। खास बात यह भी है कि जब तक पीड़ितों का काम नहीं हो जाता है, तब तक चैन से नहीं बैठते है। इसी कारण गरीब लोग नीत कुमार नितिन को गरीबों का मसीह कहने लगे हैं। नितिन के पास कानपुर के किसी भी क्षेत्र का पीड़ित व्यक्ति अगर अपनी फरियाद लेकर आता है तो नितिन उसके कार्य में जरूर मदद करते है।

Read More »

जेल में बंद शिक्षामित्रों से मिले शिक्षामित्रःनिष्पक्ष जांच की मांग

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आदर्श समायोजित शिक्षक (शिक्षामित्र) वेलफेयर एसोसियेशन के मांडलिक मंत्री व जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ ने अपने पदाधिकारियों के साथ जिला कारागार एटा में शिक्षामित्रों के आन्दोलन के दौरान जेल भेजे गये शिक्षामित्र साथियों से मुलाकात की और उन्हें संघर्ष के दौरान से अब तक प्रदेश नेतृत्व से मिले दिशा-निर्देशों से अवगत कराया और स्थानीय हालातों की वस्तु स्थिति से अवगत हुये।
ब्रजेश वशिष्ठ ने शिक्षामित्र एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, जिला महामंत्री राष्ट्रदीप पचैरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामबहादुर वर्मा, महिला विंग की जिलाध्यक्ष आशा यादव समेत समस्त शिक्षामित्रों को जानकारी देते हुये बताया कि एटा की घटना पर प्रदेश नेतृत्व पूर्ण रूप से संवेदनशील है व गंभीर है। लगातार शासन व प्रशासन से सम्पर्क बनाये हुये है। उन्होंने एटा के जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से अपील की है कि शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में आन्दोलन चलाया था, किन्तु एटा में संवादहीनता व गलतफहमी के चलते आन्दोलन ने उग्र रूप धारण कर लिया था। इस पूरे घटनाक्रम पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिक्षामित्रों पर दर्ज हुये मुकद्दमों की निष्पक्ष जांच कराकर व पूर्ण सहानुभूति बरतते हुये आन्दोलनकारियों के ऊपर से धारा 307 जैसी अन्य संगीनधाराओं को उनके केस की सुनवाई से पूर्व हटाकर जेल से रिहा कराने में पूर्ण सहयोग करें। क्योंकि पूरे प्रदेश के साथ-साथ पड़ौस के जिलों के शिक्षामित्रों में भारी आक्रोश व्याप्त है अन्यथा की स्थिति में पूरे प्रदेश के शिक्षामित्रों को अगर आवश्यकता पड़ी तो अपने साथियों के लिये मजबूरन एटा आकर आन्दोलन लोकतांत्रिक तरीके से चलाना पड़ेगा।

Read More »

शांतिपूर्वक निकालें ताजिया-एएसपी

2017.09.19.01. SSP. nc lapiहाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। मोहर्रम एक मातम का त्यौहार हैं इसे शांति और गमगीन तरीके से ही निकालें यदि इस दौरान कोई भी गडबडी की गई तो दोषी को वख्शा नहीं जाएगा। गडबडी फेलाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ताजिया की ऊचाई भी ठीक रखें अधिक ऊंचाई वाले ताजिया से यातायात के अलावा कई परेशानियांे का सामना करना पडता है।
यह बातें मंगलवार को कोतवाली में हुई ताजिया और नवदुर्गा त्यौहार को लेकर एक बैठक में एएसपी अरविंद कुमार ने मौजूद लोगों को बताई। उन्होंने कहा कि दोनों ही त्यौहार शांति शौहार्द का त्यौहार है एक दूसरे से मिल जुलकर मनाने वाले त्यौहारों को शांति से ही मनाएं किसी भी अफवाह फेलाने वाले नशा करने वाले या अपराधी किस्म के व्यक्ति की बातों में न आएं। क्यों कि ऐसे ही लोग अफवाह फेलाकर माहौल केा गर्म कर देते हैं जिससे झगडा फसाद आदि हो जाते है। इसलिए शांति पूर्वक त्यौहारों को मनाऐं उन्होंने कहा कि बाजार में ताजिया निकलने वाले मार्ग में जिन लोगों ने अपने मकानों ेा सडक की ओर बढा लिया हैं उनके छज्जे आदि केा लेखपाल, नगर पंचायत आदि अधिकारियों से जांच कराकर तुडवाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Read More »

रामलीला महोत्सव के दिखा विहंगम दृश्य

⇒राम बारात व जनकपुरी महोत्सव बना ऐतिहासिक
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सार्वजनिक धार्मिक सभा के तत्वावधान में संचालित श्री रामलीला महोत्सव के तहत बीती रात्रि को शहर में भगवान श्री राम की पहली बार विशाल व ऐतिहासिक रामबरात निकाली गई और बरात की जहां भारी धूम रही वहीं घंटाघर पर सजाई गई भव्य व ऐतिहासिक जनकपुरी ने इस बार इतिहास रच दिया है तथा बरात व जनकपुरी महोत्सव में उमड़ी लाखों की भीड़ से यह तय हो गया है कि जनता व भक्तों का अब रामलीला महोत्सव में पहले से ज्यादा लगाव बढ़ गया है। श्री राम बरात में दो दर्जन से अधिक झांकियों के साथ निकली राम बरात में भक्त बैंड बाजों की मधुर गीतों पर थिरकते नजर आए। शहर के बीच घंटाघर पर जनकपुरी सजाई गई है, जहां देर रात राम बरात का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। घंटाघर पर सजी जनकपुरी को देखने के लिए शहर के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
सार्वजनिक धार्मिक सभा के बैनर तले रामलीला महोत्सव का आयोजन चल रहा है। इसके तहत बीती रात्रि को भगवान श्री रामव उनके भाई लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न की बारात का आयोजन किया गया। श्री राम बारात परम्परागत तरीके से गली हनुमान स्थित हनुमान मंदिर से निकाली गई। जहां पर राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न आदि स्वरूपों के साथ गुरुजनों का आरती उतार कर स्वागत किया गया जिसके बाद राम बारात का शुभारंभ हुआ। राम बारात में शहर के अलावा दूसरी जगहों से आईं करीब दो दर्जन से अधिक मनमोहक झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। झांकियों की कड़ी में सबसे पीछे भगवान राम, लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न घोड़ों पर सवार होकर चल रहे थे। जिस बाजार से राम बरात गुजरी, जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए आरती उतारी गई। राम बरात देखने के लिए सड़कों के दोनों छोर पर लोगों की भारी भीड़ थी। महिलाएं- बच्चे छतों पर जमे हुए थे। लोगों में भारी उत्साह दिखा। महिलाएं स्वरूपों के चरण वंदना करतीं नजर आईं। बाजारों में जगह-जगह आतिशबाजी भी की गई।

Read More »

तहसील दिवस में आई 37 शिकायतें

सासनी, हाथरस ब्यूरो। एसडीएम अंजुम बी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का अयोजन किया गया। जिसमें 37 शिकायतें दर्ज की गई। चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मंगलवार को तहसील दिवस में आई शिकायतों में 18 खंड विकास अधिकारी से संबधित तथा 8 राजस्व, 4 पुलिस, 6 विद्युत विभाग, एवं 1 आपूर्ति विभाग की शिकायत दर्ज की गई। चार अन्य शिकायतों को मौके पर ही निबटा दिया गया। इस दौरान तहसीलदार ठाकुर प्रसाद, लेखपाल एजाज मेंहदी हसन, जगन्नाथ प्रसाद, दिनेश कुमार, राजकुमार, बादाम सिंह, शंकर सिंह, सुरेन्द्र बाबू, जनरल सिंह, लखपत सिंह, प्रेमपाल सिंह, एसडीओ, सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

Read More »

कस्टम अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया सुपारी लदा ट्रक

2017-09-19-05- SSP-- NEWS_ truckघाटमपुर, कानपुर, संवादाता। करीब 5 दिन पूर्व पकड़े गए बारह टायरा ट्रक को मंगलवार दोपहर लखनऊ से आई कस्टम टीम के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि ट्रक में इंडोनेशियाई सुपारी लगी है। देर शाम समाचार लिखे जाने तक दबाव व सेटिंग सेटिंग का खेल चल रहा था। सुपारी लदे ट्रक को छुड़ाने के लिए बिचैलिए व असरदार लोग ले-देकर ट्रक छोड़ने के लिए सक्रिय थे। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक रिशभ सिंह ने चौराहे पर सुपारी लदे ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक द्वारा ट्रक दरोगा पर चढ़ाने का प्रयास से नाराज दरोगा ने ट्रक सीज कर दिया था।

Read More »