Thursday, April 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3363)

मुख्य समाचार

दांतों का किया गया चेकअप

2017.09.02. 02 ssp news ch 1कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जरौली फेस 1 स्थित स्कूल कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी में रामा डेंटल कॉलेज के द्वारा डेंटल चेकअप कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चो के दांतों का चेकअप किया गया। स्कूल के सभी अध्यापक एवमं अध्यापिकाओं तथा बच्चों के अभिभावकों के दांतों का चेकअप किया गया। डाक्टरों ने बच्चो को दांतों की बीमारी के विषय में विस्तार से बताया। बच्चों को दांत साफ रखने के लिए सुझाव दिए गए। रामा डेंटल
वहीं स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत द्विवेदी ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ के लिए समय समय पर ऐसे कैम्प आयोजित किये जाते रहते है।
शिविर में डॉ पवनजीत चावला, डॉ निधि शुक्ला, मिस्टर सुब्रमनियम, डॉ पूर्णिमा गौतम, डॉ तान्या दिवेदी एवम उनकी पूरी टीम मौजूद रही।

Read More »

भगवान श्री गणेश का हुआ भव्य श्रृंगार

2017.09.02. 03 ssp news ch 2कानपुर, जन सामना संवाददाता। हालसी रोड में बाबा नर्मदेश्वर सेवा समिति के तत्वावधान में गणेश पूजन का भव्य आयोजन किया गया। श्री विघ्नहर्ता की पूजा अर्चना के साथ बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे बच्चों ने श्री गणेश जी के गाने पर डांस किया और सभी भक्तों का मन मोह लिया। पूजा में क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों और समाजसेवियों तथा कमेटी के सदस्यों ने सहयोग किया। श्री गणेश विघ्नहर्ता के जयकारे के साथ पूरा वातावरण भक्ति में हो गया। इस अवसर पर महिलाओं ने श्री गणेश की महाआरती का आयोजन किया। जिसमें माताओं बहनों क्षेत्र की महिलाओं ने श्री गणेश के भजन गाए और बाबा को मनाया। इस अवसर पर रवि यादव, राहुल यादव सहित अन्य भक्त लोग मौजूद रहे।

Read More »

गणेश महोत्सव सेवा समिति ने करवाया गणेश पूजन

2017.09.02. 01 ssp news ch 1कानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर के घंटाघर स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर पर सार्वजनिक गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा गणेश पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई, पार्षद मोनू गुप्ता व समाजसेवियों तथा कमेटी के सदस्यों, श्रद्धालुओं ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की। इस मौके पर बाबा के जयकारे के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हा ेगया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग रहे मौजूद रहे।

Read More »

सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे, हो सकता है बड़ा हादसा

2017.09.02 01 ravijansaamnaकानपुर, संवाददाता। शहर के दक्षिणी क्षेत्र में मेहरबान सिंह का पुरवा गांव बसा है। कहने के लिए गांव है लेकिन शहरी क्षेत्र से कम नहीं है। सूबे का निजाम बदला तो यहां की सड़कों के हालात भी बदलने लगे है। जी हां, बर्रा 8 से मेहरबान सिंह का पुरवा को जोड़ने वाली सड़क में जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं और ऐसे गड्ढे बन चुके हैं कि अगर किसी भी वाहन चालक ने ध्यान नहीं दिया तो वह अपनी जान गवां सकता है। वहीं रात्रिकालीन तो खतरा और बढ़ जाता है क्योंकि मार्ग प्रकाश हेतु लगी लाइटें खराब हो चुकी हैं। राहगीरों की मानें तो पाण्डुनदी के पुल के पास जानलेवा कई गड्ढे बन चुके हैं जिनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं गौरतलब हो कि राज्यसभा सांसद चौ0 सुखराम सिंह यादव का पैतृक गांव है और वहां पर बने विद्यालयों को जाने वाले स्कूली छात्रों को भी खतरा बना हुआ है हालांकि तात्याटोपे से जुड़े मार्ग पर श्री यादव का ध्यान ज्यादा रहता है 

Read More »

नशा करोबारियों से एक करोड की अफीम बरामद

2017.09.01. 05 ssp news skc 1फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद मे मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले गिरोह के तीन सदस्यो को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। तीनो के पास से पकडी गई अफीम की अन्र्तराष्ट्रीय कीमत एक करोड रूपया बताई गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह के निर्देशन मे क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी नीरज कुमार मिश्रा, सर्विलान्स प्रभारी शैलेन्द्र कुमार, थाना रामगढ प्रभारी प्रवीन्द्र कुमार को सूचना मिली की जिले मे मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्य मोटर साईकिल पर सवार हो कर सांती रोड पर जा रहे है। पुलिस टीम ने सांती रोड बबलू ईट भटटा के पास से अपाचे बाइक पर सवार तीन लोगो को पकंड लिया। जामा तलाशी के दौरान तीनों के पास से तीन किलोग्राम अफीम जिसकी कीमत लगभग एक करोड रूपए बताई जा रही है। बरामद की गई वहीं आरोपियों के पास से छुरी बरामद की है।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह 8 सितंबर को

एक से 8 सितंबर तक विभिन्न गति साक्षरता के संबन्ध में गतिविधियां होगी संचालित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। एक सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक जनपद में साक्षरता समारोह मनाया जायेगा। इसके मनाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त खंड शिक्षाधिकारियों, खंड विकास अधिकारी, बीएसए/सचिव, लोक शिक्षा समिति आदि को दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि 1 सितंबर को साक्षरता प्रभात फेरी 2 सितंबर को ग्राम पंचायत लोक शिक्षा समिति की बैठक/गोष्ठी 3 सितंबर को लोक शिक्षा केन्द्र पर खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन, 4 सितंबर को पत्र लेखन प्रतियोगिता, 5 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 6 सितंबर को न्याय पंचायत स्तर पर साक्षरता जुलूश, 7 सितंबर को विकास खंड स्तर पर साक्षरता रैली का आयोजन करे। 8 सितंबर को जनपदस्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन करे तथा विकास खंड पर चयनित 5-5 प्रेरकों के अतरिक्त 30-30 प्रेरकों के साथ जनपद में आयोंजित होने वाले समारोह में प्रतिभाग करने के साथ ही अन्य गतिविधियों को भी संचालित करें।

Read More »

फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र प्रिन्ट कराने में नियमानुसार सावधानी बरती जाये: डीएम

प्रथम चरण 5 हजार किसानों को मिलने वाले फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की भली भांति समीक्षा कर ले: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के तैयारियों के सिलसिले में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में 9 सितंबर को स्टेडियम प्रागंढ़ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पात्र 5 हजार किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र जनपद के प्रभारी मंत्री व प्रदेष के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, सांसद, विधायकगण आदि के माध्यम से दिलाया जायेगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारीगण फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ले। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थी प्रमाण पत्रों का विवरण फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र प्रिन्ट कराने में नियमानुसार सावधानी बरती जाये। प्रिन्ट कराने हेतु निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विशेष दिशा निर्देश सलाह दी है जिनका अध्ययन जानकारी कर प्रिन्टिंग की कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में अवमुक्त धनराशि को कृषकों के खातों में समायोजित करते हुए सफली ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत संबंधित कृषक की अर्हता की जांच समस्त बैंक शाखाओं के जिला समन्वयक बैंकर्स जांच पुनः अंतिम रूप से कर ली जाये यदि शाखा के संज्ञान में कोई ऐसा मामला आता है जिससे किसी अनर्ह कृषक के खाते में धनराशि प्राप्त हो रही है तो ऐसे कृषकों को प्राप्त धनराशि को रोकते हुए इसकी सूचना संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी एवं जिलास्तरीय समिति को भी दी जाये। किसी भी दशा में अनर्ह कृषकों के खाते में योजना अन्तर्गत प्राप्त हुयी धनराशि को समायोजित नही किया जाये।

Read More »

जी एस टी रिटर्न समय से ना जमा करने पर लगेगा दो सौ रुपये प्रतिदिन का अर्थदण्ड

2017.09.01. 04 ssp newsकानपुर , स्वप्निल तिवारी। KCAS Study Circle द्वारा आज शुक्रवार को एक रेस्टोरेंट में चार्टेड एकाउंटेंट आशीष बंसल ने जी0एस0टी0के अंतर्गत दाखिल होने वाली मासिक विवरणीयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जी0एस0टी0 में मासिक तीन रिटर्न उन कर दाताओं को दाखिल करने है जो समाधान स्कीम के अंतर्गत नही है। जी0एस0टी0आर-1 अगले महीने की 10 तारीख तक दाखिल करना है। जुलाई से अगस्त माह के लिए सरकार ने इसमें दाखिल करने की तिथि 5 सितंबर एवं 20 सितंबर निर्धारित की है। इस मासिक रिटर्न में जो भी टैक्स, इनवाइस, डेबिट नोट, केडिट नोट, निर्गत हुआ है जो भी अग्रिम प्राप्त हुआ है उसका विस्तार पूर्वक विवरण देना है। इसके अलावा पंजीकृत व्यापारी को की गई बिक्री का विपत्र अनुसार विवरण देना है। माह में कुल कितने डेबिट नोट बाकी सब की कुल संख्या भी देनी है

Read More »

दलित मेधावियों का सम्मान 8 को-विधायक

दयाराम शीतल भाजपा अनु. मोर्चा के जिला संयोजक बने
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी समारोह वर्ष 2017 के उपलक्ष्य में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला संयोजक दयाराम शीतल के कैम्प कार्यालय बी.एच. मिल रोड पर पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान के नेतृत्व में बैठक हुई।
बैठक में कार्यक्रम प्रभारी विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि जिले में अनु. मोर्चा भाजपा का मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 8 सितम्बर को दोपहर 1 बजे से रमणकुंज मैंडू रोड, बिजली मिल के पास होगा। जिसमें अनु. जाति के मेधावी छात्र-छात्राओं व प्रोफेसरों का सम्मान किया जायेगा।

Read More »

हाथरस: शहर को जल्द मिलेगा आधुनिक पार्क

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शहरवासियों को जल्द ही एक खूबसूरत मनोरंजन पार्क की सौगात मिलेगी। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी मंजूरी करा ली है। शहर के किसी एक पार्क को इस खूबसूरत पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसके बाद इसे विकसित करने के लिए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को प्रस्ताव भेजा जायेगा।
यह जानकारी देते हुए सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने बताया कि इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए सुख-सुविधाएं होंगी। लोगों के बैठने के लिए बैचें और नहाने के लिए स्वीमिंग पूल भी बनाया जायेगा। विधायक ने बताया कि उन्होंने इस बारे में सीएम से मंजूरी ले ली है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कहा है कि वह किसी एक पार्क का चयन करते हुए उन्हें अवगत करा दें।

Read More »