Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3385)

मुख्य समाचार

मासूम सहित दो लोग झुलसे

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र के लालपुर में गर्म पानी से मासूम बच्ची झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही एक घटना में महिला आग से झुलस गयी। थाना रसूलपुर क्षेत्र के लालपुर निवासी महेशचन्द्र की दो वर्षीय मासूम बच्ची कु0 सुरभी अपने घर में खेल रही थी। उसी दौरान अचानक गर्म पानी के पात्र में गिरने से वह बुरी तरह झुलस गयी। जिसको आनन -फानन में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया गया। दूसरी घटना में जनपद एटा के थाना सकरौली निवासी 60 वर्षीय अलीमा पत्नी मुराद खां विगत रात्रि में संदिग्घ हालत में आग से झुलस गयी। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसको आगरा भेजा गया।

Read More »

संदिग्घ हालत में किशोरी छत से गिरी

चाचा-बुआ पर लगाया फेंकने का आरोप
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र मौहल्ला गालिब नगर में मकान खाली करने को लेकर हुए विवाद में किशोरी को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल के परिजनों ने छत से फेकने का आरोप बुआ व चाचा पर लगाया। पुलिस को परिजनों ने तहरीर दी। थाना रसूलपुर क्षेत्र के मौहल्ला गालिव नगर में शनिवार की दोपहर लगभग 15 वर्षीय कु0 शायरा पुत्री शमी अख्तर अपने घर पर अकेली थी। कि अचानक वह छत से नीचे गिर गयी, किशोरी के गिरने की आवाज सुनकर परिजनों में हडकम्प मच गया। आनन -फानन में उसको मौहल्ले के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार किया गया। किशोरी के साथ जिला अस्पताल आये उसके भाई ने अपनी बुआ तरून्म, गुलाफरून, सुम्मी व चाचा छिद्ामुल पर मकान खाली कराने के उद्देश्य से छत से फेकने की बात कही। वही परिजनों ने बताया कि उक्त लोगो के खिलाफ थाने में घायल की मां रूकसार वहन भूरी तहरीर देने गयी है।

Read More »

जमीनी विवाद में चले लाठी-डन्डे हुई फायरिंग

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सूरजपुर दुगनई में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें चले लाठी-डन्डों से महिला सहित दो लोग घायल हो गये। घायलों ने गोली लगने की बात कही, पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद घायलो का उपचार व डाक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सूरजपुर दुगनई निवासी 55 वर्षीय देवेन्द्र सिंह पुत्र गुरूदयाल सिंह अपने घर के बाहर बैठे थे। उसी दौरान गांव के ही श्याममोहन के पुत्रों ने पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर घर पर आकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान बचाव में आयी परिवार की ही मिथलेश पत्नी सर्वेश को भी उक्त लोगो ने मारपीट कर धायल कर दिया। मारपीट के दौरान फायरिंग होने की भी बात घायलों के परिजनों ने की। घायल की माने तो उसके पैर में गोली लगी है जो कि श्याम मोहन के पुत्र कमल द्वारा मारी गयी, बतायी। उक्त घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

सड़क हादसों में अज्ञात सहित दो लोगो की मौत आधा दर्जन लोग घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसों में अज्ञात सहित दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव खेरिया निवासी 19 वर्षीय प्रदुमन उर्फ बन्टी पुत्र भवन्द्रसिंह विगत रात्रि में गांव इटरी के समीप सड़क हादसों में गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसको उपचार के लिए उसका चाचा योगेश कुमार आनन -फानन में सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर आया। जहां चिकित्सक ने गम्भीर घायल को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया। वही दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद लालपुर रोड पर लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव सड़क के किनारे पडा मिला। जिसको देखने वालो की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। लोगो में चर्चा थी कि युवक की सड़क हादसें में मौत होता प्रतित हो रहा है। वास्तविक जानकारी पोस्टमार्टम रिर्पोंट के आने पर ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया है। अन्य सड़क हादसों में थाना रामगढ़ क्षेत्र के नगला बडा मिर्जा निवासी 20 वर्षीय पंकज पुत्र पप्पू, एका के गांव पचवी निवासी 30 वर्षीय रैनू देवी पत्नी देवेन्द्र, सत्यवती पत्नी सुनहरीलाल , बीरेन्द्र पुत्र सुनहारी लाल बाइक से गिरकर घायल हो गये। उक्त तीनों लोगो को भी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही विगत रात्रि में बहन के ससुर की मौत होने पर शोकाकुल परिवार से मिलने गये थाना फरिहा क्षेत्र के गाव नगला फतेह निवासी 35 वर्षीय मुन्नीदेवी पत्नी किशोर ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गयी। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही थाना नारखी के गांव इखरी निवासी जलदेवी पत्नी मोहनसिंह, फरिहा निवासी 35 वर्षीय कमला पत्नी जवहार सिंह, थाना उत्तर क्षेत्र के मथुरा नगर निवासी 40 वर्षीय रोशन लाल पुत्र गीतम सिंह साईकिल से गिरकर घायल हो गया। जिसको भी जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।

Read More »

करोड़ों की सड़क योजनाओं का परिवहन मंत्री ने किया शिलान्यास

प्रमुख चैराहों पर बनेगा फुट ओवरब्रिज भाजपाईयों  ने किया जोरदार स्वागत-उमडी हजारों की भीड़
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के उसायनी मार्ग जरौली कलां पर आयोजित शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने 100 करोड़ की योजनाओं की सौगात जनपद को दी। इस दौरान सर्वप्रथम उनके द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। मंच को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि जनपद से विधायक मनीष असीजा, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने जो समस्यायें बतायीं थीं उनको देखते हुये जलेसर मार्ग के अलावा प्रमुख चैराहों में सुहागनगर, सुभाष तिराहा, जाटवपुरी, आसफाबाद, नगला बरी, रसूलपुर पर मार्ग निर्माण के साथ सौंदर्यीकरण होगा। उन्होंने कहा कि जनपद के सुभाष तिराहा, जाटवपुरी, आसफाबाद, नगला बरी चैराहा पर फुट ओवरब्रिज बनेगा। राजमार्ग संख्या-2 का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। पौधाकरण होगा। जिसकी अनुमानित लागत तीस करोड़ रूपये है। उन्होंने कहा कि आगरा से जलेसर-हाथरस राष्ट्रीय महामार्ग का निर्माण होगा सीमेंट की मजबूत सड़क वे देंगे जिसका खर्चा तीन सौ करोड़ का होगा। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय महामार्ग की योजनानुसार दो लाख करोड़ के रोड, जलमार्ग भी बनेंगे। वाराणसी में 1600 करोड़ के जलमार्ग बनने जा रहे हैं। 

Read More »

जन जागरूकता व शिकायती शिविर का आयोजन

2016-12-10-04-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर बर्रा 2 स्थित में मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकार सुरक्षा एंव संरक्षण आर्गनाइजेशन द्रारा जन जागरूकता व जन शिकायती शिविर का आयोजन किया गया इस संस्था के कानपुर प्रभारी विनोद वर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश द्रारा लोगों को उनके अधिकार के विषय में जानकारी दी गयी। बताया गया कि सरकारी सुविधाएं न मिलना भी मानवाधिकार का उल्लंघन है। अमूमन लोग पुलिस उत्पीड़न को ही मानवाधिकार का उल्लंघन मानते है। हकीकत में प्रदुषित जलापूर्ति जाम बिजली न मिलना खुदाई के कारण के कारण होने वाली दिक्कते इलाज न होना सरकार द्रारा दी गई सुविधाएं न मिलना मानवाधिकार का हनन है। शिविर में बैठे पदाधिकारियों ने लोगों के शिकायती पत्र लेकर समस्यों को हल करने का वादा किया। इस मौके पर अविनाश तिवारी लालता प्रसाद, संजय गौतम रत्नेश आदि मौजुद रहे।

Read More »

दावे और आपत्तियां 19 दिसंबर तक समस्त पदाभिहित स्थलों पर प्रस्तुत कर सकते है: निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग ने एक नवंबर 2016 की अर्हता तिथि के आधार पर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण हेतु दावे व अपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि विगत 18 दिसंबर को आगे बढ़ाते हुए संशोधित कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। कार्यक्रम नियमानुसार निर्धारित जिसमें विवरण दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 19 दिसंबर सोमवार तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं पूरक सूचियों की तैयारी एवं मुद्रण 26 दिसंबर सोमवार तक तथा नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 30 दिसंबर 2016 तक निर्धारित है। डीएम/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कानपुर खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र मोहम्मद इफ्तेखारूद्दीन के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया तथा सभी से अपील की गयी है कि कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मलित किये जाने हेतु दावे और आपत्तियां 19 दिसंबर 2016 तक सभी पदाभिहित स्थलों पर प्रस्तुत किये जा सकते है। उक्त निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन पूर्वता 30 दिसंबर 2016 को किया जाना निर्धारित है। इस संबंध में जनपद कानपुर देहात, कानपुर नगर एवं उन्नाव में अवस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वह इस कार्य में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।

Read More »

अभिभावकों ने 5 वर्ष तक के बच्चों का बढ़चढ़ कर कराया वजन

2016-12-10-02-ravijansaamnaकिसी भी सूरत में कोई बच्चा वजन करने से न छूटने पाए-डीएम
सेक्टर अधिकारियो ने वजन दिवस पर आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह के निर्देश के अनुपालन में पोषण मिशन द्वारा आयोजित वजन दिवस का प्रथम चरण रसूलाबाद, राजपुर, अमरौधा, मैथा व डेरापुर विकासखण्डों के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सकुशनल सम्पन्न हुआ। 13 दिसम्बर को द्वितीय चरण में झींझक, सरवनखेड़ा, सन्दलपुर, मलासा, अकबरपुर व शहर स्लम एरिया के चिहिन्त बच्चों का वजन किया जाना है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट, प्रभारी सेक्टर सहित मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता पूरी तरह सक्रिय दिखें। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता, परियोजना निदेशक, डीडीओ आर आर मिश्रा तथा डीपीओ राकेश यादव द्वारा भ्रमण के दौरान विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण तथा अपने सम्मुख कई बच्चों का वजन कराया आदि की जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम जिसका दूरभाष नं0. 05111-.271396 स्थापित था जहाॅं से कन्ट्रोल रूम प्रभारी, सहित अन्य दो कन्ट्रोल रूम डीपीओ व डीपीआरओ कार्यालय का समस्त स्टाफ पूरी मुस्तैद रहा। जिलाधिकारी रविकान्त सिंह द्वारा कन्ट्रोल रूम व उपजिलाधिकारी से वजन दिवस की जानकारी लेते रहे तथा समय-समय पर अधिकारियों को उचित दिशा भी देते रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वजन दिवस पर कोई भी बच्चा न छूटे। पूरे मनोयोग से कार्य किया जाए। इसके अलावा बच्चों के माता-पिता/अभिभावकों को अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी देते रहे। उन्होंने विकासदूत/नोडल अधिकारी/सेक्टर प्रभारी तथा वजन दिवस ड्यूटी में कार्यरत आंगनबाड़ी, आशा, व एएनएम से भी यह अपेक्षा की कि वे तब तक वजन करते रहें जब तक कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का शत प्रतिशत आंकड़ा पूरा न हो जाए। उन्होंने बताया जो बच्चा अति कुपोषित/कुपोषित की श्रेणी में चिन्हित किया जाए उसके समुचित उपचार व पोषण की कार्यवाही की जाए तथा उसे यथाशीघ्र पोषित की श्रेणी में लाया जाए। उन्होने यह भी कहा कि बच्चो का वजन लेते समय वजन सही आये बच्चे का एक सेकेन्ड के लिए कपड़े उतरवा दे या हल्के कपडे़ में वजन ले।

Read More »

लाफिंग बुद्धा एकेडेमी में धूमधाम से  मनाया गया वार्षिक उत्सव

2016-12-10-01-ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर लाफिंग बुद्धा डे बोर्डिग स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूमधाम से लाजपत भवन, मोतीझील  में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री आर एन सिंह  (चेयर मैन जिला उपभोक्ता  फोरम ) कानपुर एंव श्री अरविन्द कुमार मिश्रा  ( उच्च जिला न्यायाधीश ) व श्री ऐ के तिवारी ( उच्च जिला न्यायाधीश ) ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम में अनेको तरह के कार्यक्रमो की प्रस्तूति नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा की गई जिसमें मुख्य रूप से बच्चों द्वारा प्रस्तुत किऐ गये बेटी बचाओ कार्यक्रम को बड़ी ही खूबसूरत तरीके से बच्चों ने प्रस्तुत किया अन्य और भी कार्यक्रम जैसे की सत्यम शिवम् सुन्दरम भी काफी सराहा गया सभी कार्यक्रम छोटे बड़े बच्चों ने बड़ी ही खूबसूरत तरीके से अभिनय मंचन किया । प्रबधन्क संजय सचान ने बताया वर्षािक महोत्सव के माध्यम से बच्चो की प्रतिभाओं को प्रदर्शन का मौका मिलता है । इस अवसर पर अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

Read More »

पूर्व सांसद ने आधा दर्जन गांवों का किया भ्रमण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बाबा साहब के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर पूर्व सांसद राकेश सचान ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा समाज हित में किये गये योगदान को सराहा। वही जनसम्पर्क अभियान के दौरान सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र से सपा की घोषित प्रत्याशी सीमा सचान के समर्थन में बृहद जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। प्रत्याशी के पति पूर्व सांसद राकेश सचान ने विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में भ्रमण कर लोगों को सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही वादा किया कि वह चुनाव जीतने के बाद इसी तरह से जनता के बीच नजर आयेंगे। उन्होने कहा कि लोगों की हर संभव मदद के लिए हर समय तात्पर्य रहेंगे।
मंगवार को पूर्व सांसद राकेश सचान ने पत्नी सीमा सचान को आगामी विधानसभा चुनाव में जिताने के लिए अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क अभियान किया गया। उन्होने सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर, सलेमपुर, बैना, मदियापुर, जैनपुर, सिलहरा सहित अन्य गांवों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। भ्रमण के दौरान उन्होने प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा प्रदेश में कराये गये जनहितकारी कार्यो को एक एक कर बताया। उन्होने कहा कि आप लोग किसी के बहकाबे में न आये। मुख्यमंत्री ने बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ दिया है। बताया कि दोबारा सरकार बनने पर शेष बचे कार्यो को पूरा किया जायेगा। इस दौरान उन्होने 108,102 एम्बुलेंस सेवा व समाजवादी पेंशन आदि के बारे में लोगों से चर्चा कर कहा कि आप ही बताये क्या यह सुविधायें सभी वर्ग के लोग नही उठा रहे है। पूर्व सांसद श्री सचान ने कहा कि जितना विकास वर्तमान की सपा सरकार ने किया हैं इतना विकास आज तक कोई नही कर पाया है। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना देखा है उसे आप लोगों की मदद से पूरा करना है। जनसम्पर्क के दौरान तुलाराम वर्मा, पवन कटियार, अनवर खां, मनोज यादव, अरविन्द्र त्यागी, ठा. गुरमुख सिंह, ठा. मुलायम सिंह, ठा. रजनीश सिंह प्रधान, ठा. राजनाराण सिंह, ठा. मिन्टू सिंह प्रधान, रणधीर सिंह कटियार, आदर्श कटियार, उमेश कटियार, अजय यादव, विवेक कटियार, दिनेश कटियार, गौरव कटियार, हरेश यादव प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »