Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छता ही सेवा बृहद अभियान में अधिक से अधिक शौचालय करायें निर्माण: डीएम

स्वच्छता ही सेवा बृहद अभियान में अधिक से अधिक शौचालय करायें निर्माण: डीएम

जन प्रतिनिधियों, महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं आदि को शामिल कर स्वच्छता यात्रा का कराये आयोजनः राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्वच्छता ही सेवा बृहद अभियान के आयोजन किये जाने के निर्देश समस्त संबंधित विकास खंड के नोडल अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शौचालय निर्माण की दैनिक प्रगति से कम से कम 5 गुना अधिक शौचालयों का निर्माण प्रतिदिन कराये जायें, साथ ही उक्त वृहद अभियान महात्मा गांधी जयंती तक निम्न गतिविधियां एवं कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता श्रमदान के आयोजन के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया जाये। जिसमें मंत्रीगणों, सांसदों एवं विधायकों को आमंत्रित किया जाये, सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान द्वारा अनिवार्य रूप से बीती 15 सितंबर 2017 से अभियान का शुभारंभ हो चुका है। इस अवसर पर जनपद में तैनात विभिन्न अधिकारियों को विशिष्ट उत्तरदायित्व देते हुए उन्हें किसी विकास खंड में इस अभियान के संचालन हेतु नोडल अधिकारी बनाया जाये। उक्त के ग्राम में निम्न जिला स्तरीय अधिकारियों को एक-एक विकास खंड का विशिष्ट उत्तरदायित्व प्रदान करते हुए नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया कि उपरोक्त स्वच्छता ही सेवा अभियान का अपने अपने विकास खंड में सफल संचालन करवायें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी को रसूलाबाद, परियोजना निदेशक जि.ग्रा.वि.अभि. को संदलपुर, उपायुक्त श्रम/रोजगार मनरेगा को अमरौधा, जिला युवा कल्याण अधिकारी को अकबरपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी को मैथा, जिला समाज कल्याण अधिकारी को झींझक, जिला पंचायत राज अधिकारी को राजपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक को मलासा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सरवनखेडा तथा इसी प्रकार जिला स्वच्छ भारत प्रेरक को डेरापुर में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान अवधि में दो गढ्ढे वाले लीट पिट शौचालय की तकनीक एवं उपयोगिता एवं उसकी सफाई की जानकारी ग्रामीण समुदाय को दी जाये तथा जनपद को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने की दिशा में निर्धारित दैनिक लक्ष्य के अनुरूप शौचालयों का निर्माण कराते हुए अधिक से अधिक ग्रामों को महात्मा गांधी जयंती तक खुले में शौच मुक्त घोषित किया जाये। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को सेवा दिवस के आयोजन के साथ विशेष साफ-सफाई एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन सभी ग्राम पंचायतों में किया जाये, ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों, महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं को सम्मलित करते हुए स्वच्छता यात्रा का आयेाजन किया जाये तथा स्वच्छता शपथ दिलायी जाये, जनपद के विभिन्न ग्रामों में समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु स्वच्छता रथ का उपयोग किया जाये, विभिन्न प्रकार की आईईसी गतिविधियों का आयोजन किया जाये तथा मीडिया की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की जाये, ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया जाये तथा उसमें ग्रामीण स्वच्छता की स्थिति पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की जाये, अभियान में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं आडियो विजुवल मीडिया का उपयोग जन जागरूकता पैदा करने तथा जन सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जाये, जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के ग्रामों में अभियान अवधि में उनके अथवा उनके परिवार के सम्मान में उनके नेतृत्व में विशेष आयोजन किये जाये, जनपद में विशेष प्रतिष्ठित, पवित्र स्थानों में विशेष सफाई का आयोजन किया जाये। जिलाधिकारी ने उक्त से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्वच्छता ही सेवा वृहद अभियान के आयोजन में अपने अपने क्षेत्राधिकार में की जाने वाली स्वच्छता संबंधित गतिविधियों का आयोजन कराते हुए अधिक से अधिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण कराते हुए 2 अक्टूबर तक अपने अपने विकास खंड के अत्यधिक ग्रामों, ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराना सुनिश्चित करायें तथा संपन्न हुई गतिविधियों की संक्षिप्त रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।