Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 482)

मुख्य समाचार

इस बार अपना दूसरा मेयर हासिल करेगी कान्हा की नगरी मंगलवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

मथुरा; श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में 7 लाख 72 हजार 942 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस सीट पर 3 लाख 30 हजार 140 महिला और 3 लाख 91 हजार 802 पुरुष मतदाता हैं। मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। जिले में करीब 9.55 लाख मतदाता इस बार निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चार मई को मतदान होगा और 13 मई को मतदाताओं के भाग्य का फैसला सामने आएगा। कोसी नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों में बेलेट पेपर से जबकि मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में ईवीएम से मतदान होगा। मथुरा नगर में प्रथम बार नगर पालिका का गठन एक अक्टूबर 1868 को हुआ, जो अधिनियम 1916 के तहत नगरीय निकाय बना। सरकारी गजट उप्र इलाहाबाद में 21 फरवरी 56 के भाग-3 में प्रकाशित स्वायत्त शासन विभाग के अनुसार मथुरा को सिटी (नगर) घोषित किया गया। सन 74 में मथुरा नगर पालिका को ऋणी घोषित किया गया और इस कारण पालिका का बजट अधिनियम की धारा-102 के अंतर्गत मंडलायुक्त आगरा की स्वीकृति के अधीन किया गया। 1990 में इसका सीमा विस्तार कर दिया गया और अब 2017 में मथुरा और वृंदावन पालिका समेत 51 गांवों को मिलाकर नगर निगम बना दिया गया है। इसमें 6.20 लाख मतदाता हैं। यानि अब नगर निगम का आकार डेढ़ विधानसभा क्षेत्र के बराबर हो गया है। सन 95 में भाजपा के वीरेंद्र अग्रवाल पहले ऐसे चेयरमैन बने, जो जनता से सीधे चुने गए।

Read More »

होम्योपैथी के जनक डा. हैनीमैन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

हाथरस। जनपद में होम्योपैथी विभाग द्वारा होम्योपैथी के जनक डॉ. हैनीमैन का जन्म दिन राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पर धूमधाम से मनाया गया। जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. अशोक चौहान ने बताया कि जनपद के समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ ने चिकित्सालय परिसर में स्थापित डॉ. हनीमैन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और इसके बाद चिकित्सालय परिसर में वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. अनिल कुमार, डॉ. आर के एस परमार और डॉ. सौरभ कुमार ने विभिन्न विषयों पर जनोपयोगी विचार प्रस्तुत किए।
जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. अशोक चौहान ने बताया कि होम्योपैथी आने वाले कल की पैथी है। होम्योपैथी से विभिन्न सर्जिकल बीमारियों में अगर इलाज कराया जाए तो सर्जरी से बचा जा सकता है और गंभीर बीमारियों को भी होम्योपैथी द्वारा सहजता और सरलता से ठीक किया जा सकता है।

Read More »

जिले में सड़क चौड़ीकरण के कार्य की प्रगति धीमी

⇒ जिलाधिकारी ने जारी की चेतावनी, समय से काम हो पूरा
मथुरा। जनपद में इस समय कई महत्वपूर्ण सड़क मार्गों पर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है। समय सीमा के अंदर इन कार्यों को पूरा करना होगा। कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी जारी की है।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (प्रा.सं.) मथुरा तथा अवर अभियन्तागण, लोनिवि (प्रा.खं.) मथुरा राहुल शर्मा, सतेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार गोयल, सुधीर कुमार, महेन्द्र प्रताप सिंह, कुंवर आशीष, मौहम्मद आरिफ, राकेश कुमार प्रथम, राकेश कुमार द्वितीय, अवनीश शर्मा, अवधेश कुमार सिंह, रविकान्त सिंह, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार सुमन, कप्तान सिंह, संजय कुमार, उमेश कुमार एवं प्रबंध निदेशक मै. आरपी इंफावेंचर प्रा.लि. आगरा दिनेश राठौर को चेतावनी जारी की है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद मथुरा में कोसी नंदगांव, बरसाना गोवर्धन, सौंख मथुरा एवं मथुरा राया ( यमुना एक्सप्रेस-वे मार्ग तक) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है।

Read More »

प्रधानों से मांगा गोशालाओं के लिए भूसा जुटाने में सहयोग

मथुरा । शतप्रतिशत छुट्टा गोवंश को गोशालाओं में पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ग्राम पंचायतों में गौशालाएं बनाई जा रही हैं। यहां लाए जा रहे गोवंश के चारे पानी की व्यवस्था भी की जानी है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद के सभी प्रधानों से अपील की है कि वे अधिकाधिक भूसा दान करवाए एवं भूसे को गौशालाओं में पहुचाए। उत्तर प्रदेश पशुधन संख्या के दृष्टिकोण से देश का सबसे बड़ा राज्य है। वर्ष 2019 में प्रख्यापित नीति के माध्यम से स्थायी, अस्थायी गौ आश्रय स्थलों की स्थापना कर निराश्रित गोवंशों को संरक्षित कर उनका भरण पोषण किया जा रहा है। निराश्रित गौवंश के लिए वर्षवार भूसा, चारा की आवश्यकता होती है। गेहूँ कटाई के समय भूसा सस्ता तथा प्रत्येक किसान के पास उपलब्ध भी रहता है। यदि प्रत्येक किसान का सहयोग मिल जाएगा तो गो सेवा के लिए वर्ष भर भूसे का संग्रहण आसानी से किया जा सकेगा, इससे निराश्रित गोवंश के स्वास्थ्य में भी बेहतरी आएगी।

Read More »

आचार संहिताः दो लाख से अधिक की नकदी पर देने होंगे साक्ष्य

मथुरा । निकाय चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की घोषणा के साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। यदि किसी व्यक्ति के कब्जे में दो लाख से अधिक नकदी पायी जाती है और वह व्यक्ति उसका कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है। यह संदेह का पर्याप्त आधार है कि इसका प्रयोग मतदाताओं को रिश्वत देने में किया जा सकता है। इस धनराशि को जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित प्रावधानों के अधीन कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही की सूचना आयकर विभाग को भी दी जायेगी।

Read More »

एनटीपीसी में एम्स द्वारा आयोजित शिविर में जवानों ने किया रक्तदान

पवन कुमार गुप्ता; ऊंचाहार, रायबरेली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ऊंचाहार यूनिट में उप कमांडेंट प्रतीक रघुवंशी ने एनटीपीसी में एम्स द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है, इसलिए सभी को रक्तदान जैसा महादान करना चाहिए। रक्तदान करने से स्वयं का शरीर और अधिक स्वस्थ होता है, साथ ही दिए गए रक्त की भरपाई भी शरीर के अंदर चंद घंटों में ही हो जाती है, इसलिए यह सबसे बड़ा दान है। रायबरेली एम्स द्वारा आयोजित इस शिविर में सीआईएसएफ यूनिट के 22 जवानों ने एक एक यूनिट रक्तदान किया है।

Read More »

पुण्यतिथि पर रक्तदान कैम्प लगाया गया

नांगस्निंग, ईस्ट जयंतिया हिल्स, मेघालय। मैक्स सीमेंट के संस्थापक स्व. गजानन्द अगरवाल जी की पुण्यतिथि ग्रीनवैली इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रांगण में मनाई गई। यहाँ समस्त कार्मिकों ने श्रद्धांजलि देते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने हेतु कटिबद्धता दिखाई। इसके बाद गजानन्द अगरवाल मेमोरियल क्लब में जोवाई सिविल हॉस्पीटल से आए चिकित्सकीय प्रतिनिधियों द्वारा रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें न केवल कम्पनी के लोगों ने बल्कि अन्य एजेंसियों और स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्रवादी पुस्तक इनसे हैं हम के प्रधान संपादक सहित चार दर्जन से अधिक लोगों ने ष्रक्तदान-जीवन दानष् के उद्देश्य को सफल बनाया।

Read More »

सिंधिया-राहुल गांधी के बीच छिड़ा “ट्वीटवार”

राजीव रंजन; नाग नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अडानी मामले पर किए गए ट्वीट को लेकर उन पर हमला तेज कर दिया है। सिंधिया ने कहा कि साफ है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं। मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा कि पहला सवाल पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफी नहीं माँगेंगे। देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार। दूसरा सवाल जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव ऊंगली उठाई, आज अपने स्वार्थ हेतु उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं?
सिंधिया ने तीसरा सवाल पूछा कि आपके लिए नियम अलग क्यों हों? अपने आप को क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इस कदर ग्रस्त हैं कि शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ से परे है। इससे पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया था।
सिंधिया ने इस बार आअपने पुराने सखा राहुल गांधी पर पूरी ताकत से हमला किया।

Read More »

महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती पर मरीजों को फल वितरित किये

ऊंचाहार; रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा मंडल ऊंचाहार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर मरीजों एवं तीमारदारों को फल, बिस्किट, पानी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुपमा सिंह लोधी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा, स्वतंत्र निदेशक केंद्रीय भंडारण निगम भारत सरकार ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले हमेशा शोषित और दलितों, महिलाओं की शिक्षा ,समाज सुधारक व जाति विरोधी असामाजिक तत्वों के खिलाफ लड़ते रहे। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अनेकों कार्य किए साथ में क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल ने महात्मा जीवनी इतिहास के बारे में बताया कि हमेशा महात्मा ज्योतिबा फुले ने देश के शोषित वंचितों पिछड़ों, महिलाओं, मजदूरों, किसानों, जागृत करने के लिए अनेकों कार्य किए।

Read More »

पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया अनावरण

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। पुलिस ने बताया कि बीती 05 फरवरी को ग्राम गुमावां के चौकीदार द्वारा थाना शिवगढ़ पर सूचना दी गई कि नहर के किनारे सरसों के खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव (उम्र करीब 28 वर्ष) पड़ा है। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष शिवगढ़, फोरेंसिक टीम व उच्चाधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा साक्ष्य संकलन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए, शव को मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गोली लगने से मृत्यु होना पाया गया। इस संबंध में थाना शिवगढ़ पर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था। शव की शिनाख्त हेतु रायबरेली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मस पर साथ ही पम्पलेट्स, स्टीकर आदि को विभिन्न जनपदों के थानों, बस, टैम्पो, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्रसारित किया गया तथा एससीआरबी से उम्र करीब 20-30 वर्ष के गुमशुदा व्यक्तियों की सूची निकालकर उनके परिजनों से भी वार्ता की गयी। जिसके परिणामस्वरुप मृतक की पहचान सागर राणा पुत्र यशपाल सिंह निवासी सुग्गा थाना तरावली जनपद करनाल हरियाणा के रुप में परिजनों द्वारा की गयी।

Read More »