Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी में एम्स द्वारा आयोजित शिविर में जवानों ने किया रक्तदान

एनटीपीसी में एम्स द्वारा आयोजित शिविर में जवानों ने किया रक्तदान

पवन कुमार गुप्ता; ऊंचाहार, रायबरेली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ऊंचाहार यूनिट में उप कमांडेंट प्रतीक रघुवंशी ने एनटीपीसी में एम्स द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है, इसलिए सभी को रक्तदान जैसा महादान करना चाहिए। रक्तदान करने से स्वयं का शरीर और अधिक स्वस्थ होता है, साथ ही दिए गए रक्त की भरपाई भी शरीर के अंदर चंद घंटों में ही हो जाती है, इसलिए यह सबसे बड़ा दान है। रायबरेली एम्स द्वारा आयोजित इस शिविर में सीआईएसएफ यूनिट के 22 जवानों ने एक एक यूनिट रक्तदान किया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से निरीक्षक अमरेश शुक्ला, निरीक्षक राम सुरेश, क्राइम ब्रांच उपनिरीक्षक विकास कुमार चौधरी मौजूद रहे। साथ में एम्स रायबरेली से आया चिकित्सकों का दल भी इस दौरान मौजूद रहा।