फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक में किया गया। शिविर में 23 सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ ग्रुप की अध्यक्षा प्राची अग्रवाल ने रक्तदान कर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से जितना लेने वाले को फायदा है, उतना ही देने वाले को भी फायदा होता है। रक्तदान से हम किसी का जीवन तो बचाते ही है साथ ही साथ अपने शरीर को भी स्वस्थ रखते हैं।
मुख्य समाचार
जनपद में चिमनियों से निकल रहा है जहरीला धुआं
हाथरस। जनपद के इगलास, मथुरा, आगरा, अलीगढ़ समेत विभिन्न क्षेत्रों में स्थित फैक्ट्रियों की चिमनियों से लगातार काला और जहरीला धुआं निकल रहा है, जो न केवल शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की हवा को भी दूषित कर रहा है। यह स्थिति विशेष रूप से हाथरस को टीटी जेड क्षेत्र में रखे जाने के बावजूद बनी हुई है, जिससे ताज की सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की सेहत पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इसने स्थानीय प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाथरस जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में फैक्ट्रियों से निकलने वाला काला धुआं हवा में फैलता जा रहा है।
बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में ‘युवा शक्ति, विकसित भारत’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में 15 अप्रैल को 67 यू. पी. बटालियन की ओर से ‘युवा शक्ति, विकसित भारत’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं एनसीसी अधिकारी डॉ. मनोज कुमार डडवाल भी उपस्थित रहे। संगोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों ने भारतीय राष्ट्रीय पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण भी किया। इस पहल से विद्यार्थियों को न केवल अपने पंजीकरण के महत्व से अवगत कराया गया, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया गया।
बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में ‘इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्ट’ का भव्य समापन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में 15 अप्रैल को खेलकूद अनुभाग द्वारा आयोजित ‘इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्ट’ का शानदार समापन हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की।
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नरेंद्र कुमार, प्रो. के.एल. महावर, प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. सुनील गोरिया एवं खेलकूद अनुभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार डडवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बिहार: तेजस्वी के नाम पर मुहर लगाने से कांग्रेस ने किया परहेज
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गठबंधन के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री के नाम को लेकर किसी तरह की अटकलों से परहेज करने की बात कही और साथ ही स्पष्ट किया कि इस बारे में घटक दल आपस में बातचीत कर फैसला लेंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे नहीं पता कि आप सभी सीएम चेहरे को लेकर क्यों चिंतित हैं, हम आपस में बात करेंगे और फैसला करेंगे। चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। आप सभी को इसके बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए।” कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों के अनुसार राजद नेता भावी मुख्यमंत्री के तौर पर स्वयं का नाम पेश करने की उम्मीद के साथ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने आए थे।
किसानों और व्यापारियों के बीच भाजपाइयों ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया
ऊंचाहार, रायबरेली। भाजपा के स्थापना दिवस पर शुरू किए गए गांव/वार्ड चलो कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में किसानों और व्यापारियों के बीच कार्यकर्ताओं ने पार्टी की योजनाओं के बारे में बताया। भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र, राज्य की भाजपा सरकारों ने सभी के हित में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार समाज के हर वर्ग की समृद्धि और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश में 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड मिला है। 56 लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी बने हैं।
आरेडिका में मनाई बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर की 134वीं जयंती
रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) में शुक्रवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने संविधान सभा की अंतिम बैठक में दिए गए डॉ. आम्बेडकर के विचारों को स्मरण करते हुए, उनके योगदान, जीवन संघर्षों और सामाजिक न्याय की स्थापना हेतु किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यदि हम बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर केवल कुछ कदम भी चलें, तो देश को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता।
सीएचसी में आग से बचाव के इंतजाम ना काफी
ऊंचाहार, रायबरेली। लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की घटना के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ऐसी घटनाओं प्रति गंभीर नहीं है। यहां सीएचसी में आग से बचाव के इंतजाम नाकाफी हैं। सीएचसी में आग से निपटने के लिए पर्याप्त अग्निशमन यंत्र नहीं हैं और आपात स्थिति में लोगों को वार्ड से बाहर निकालने के लिए वैकल्पिक रास्ते भी नहीं हैं। सीएचसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर प्रसव कक्ष और प्रसूता वार्ड स्थित है। जहां तक पहुंचने के लिए सीढ़ी से होकर जाना होता है। आपात स्थित में मरीज व उनके तीमारदारों को दूसरी मंजिल से नीचे लाने के लिए तात्कालिक कोई व्यवस्था नहीं है।
अखिल भारतीय पद्मावती पुरवाल पंचायत सभा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन पद्मावती पुरवाल पंचायत महासभा का शपथ ग्रहण समारोह फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया गया। जिसमे नवीन कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। समारोह में देश के दूर-दराज नगरों से भी अनेकों लोगों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ समारोह की अध्यक्षता कर रहे महासभा के अध्यक्ष मुकेश जैन के साथ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा ध्वज गायन महिला जैन मिलन अपराजिता शाखा की वीरांगनाओ द्वारा गाया गया। मंगलाचरण श्रेष्ठि जैन ने किया तथा स्वागत नृत्य बार्बी जैन एवं कृषिका जैन ने प्रस्तुत किया।
सच्चे साधक को माला, मंत्र, गुरू एवं इष्ट का कभी त्याग नहीं करना चाहिएः विश्वेश्वरी देवी
फिरोजाबाद। हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में रामलीला मैदान चल रही रामकथा में दूसरे दिन हरिद्वार से पधारी कथा व्यास डॉ विश्वेश्वरी देवी ने शिव सती कथा का अद्भूत वर्णन किया। शिव सती की कथा सुनकर श्रद्वालुगण भावविभोर हो गये। कथा व्यास साध्वी विश्वेश्वरी देवी ने रामकथा का अद्भूत वर्णन करते हुए कहा कि सती ने जब राम की परीक्षा ली, तो भगवान शंकर को बहुत कष्ट हुआ। उन्होंने भगवान पर पूर्ण विश्वास रखा। जो लोग अनुकूल एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में भगवान को ही स्मरण करते है और उन्हीं पर भरोसा रखते है। वे मुश्किल रसमय को भी आसानी से पार कर लेते है। जब किसी समस्या का समाधान कहीं से भी न मिले तब सच्ची श्रद्वा से अपने इष्ठ का ध्यान करो, सभी समस्याओं को हल प्राप्त हो जाएगा। उन्होने कहा सती के पिता राजा दक्ष ने यज्ञ किया।