Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मनोरंजन (page 12)

मनोरंजन

हनुमान बनाम महिरावण रामायण की एक्शन, साहस और रहस्य से भरी एक अनकही कहानी हैः डॉ एजिल वेंदन, निर्देशक

‘‘साक्षात्कार’’
⇒गेमिंग से फिल्मों तक, कैसा रहा ये बदलाव?
गमाया की स्थापना भारतीय संस्कृति और विरासत को हमारे बच्चों जान सके, इस सिद्धांत के साथ स्थापित किया गया था। हम बच्चों को भारतीय पौराणिक कथाओं और विरासत तक ले जाना चाहते थे। हम ये सब मनोरंजक और खेल के रूप में लाना चाहते थे। जब हमने गमाया लिजेंड गेम्स पर काम किया, जिसमें रामायण के पात्र हैं, तो हमें लगा कि गेम को बढ़ावा देने के लिए वीडियो बनाने की जरूरत है। वीडियो बनाने की प्रक्रिया ने फिल्म बनाने के विचार को जन्म दिया। हनुमान बनाम महिरावण रामायण की एक्शन, साहस और रहस्य से भरी एक अनकही कहानी है, इसलिए हमने इसे शुरू किया।
फिल्म बनाना हमेशा से मेरी आकांक्षा रही है। गेमिंग ने प्रोड्क्शन के लिए एक ठोस आधार बनाया, जो समय और बजट बाधाओं के भीतर फिल्म को वितरित करने में महत्वपूर्ण रहा है।
ये बदलाव सुखद रहा है। उदाहरण के लिए, अगर हमें एक दृश्य में कई पात्रों को एक साथ शूट करना है, जिसमें बहुत सारे पेड़ हैं, तो सामान्य फिल्म दृष्टिकोण ये होता है कि शॉट के हर पहलू में ज्यादा विस्तार हो. ये एक महान शॉट हो सकता है। लेकिन, ऐसे जटिल दृश्यों को प्रबंधित कर उन्हें प्रस्तुत करने में जो व्यावहारिक दिक्कतें है, वो हमें नीचे भी गिरा सकती है. इसके बजाए, हमने कैमरे और प्रकाश से दूरी के आधार पर पात्रों के विभिन्न स्तरों को शामिल करने के लिए गेमिंग तकनीक का उपयोग किया। इसलिए, दोनों क्षेत्रों के बारे में मेरे ज्ञान ने मुझे इस फिल्म के लिए आवश्यक गुणवत्ता और संसाधनों के बीच संतुलन बनाने में मदद की।
⇒यह एक बहु-देशीय परियोजना है, क्या यह चुनौतीपूर्ण था?
हां, यह चुनौतीपूर्ण और रोमांचक था. हनुमान बनाम महिरावण 5 देशों में बनाई गई है। हमने जापान, ऑस्ट्रेलिया, मेक्सिको, भारत और यूएसए के विभिन्न कलाकारों और स्टूडियो के साथ काम किया है।
इसके अलावा, बाहरी टीमों से एक्टिंग, एनीमेशन और चरित्र गुणवत्ता प्राप्त करना सबसे बड़ी चुनौती थी। विभिन्न टीमों से कम्युनिकेट करने के लिए दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। मुझे व्यक्तिगत रूप से विभिन्न पात्रों के विभिन्न मूड, अभिव्यक्तियों और शरीर के रूपों को समझाने के लिए एनिमेटेड फ्रेम पर काम करना पड़ा. मैं विस्तृत प्रतिक्रिया भी भेजूंगा, ताकि टीम हमारी इच्छा और प्रत्येक शॉट के निर्देशों को बेहतर ढंग से समझ सके. मुझे यकीन है कि सर्वोत्तम गुणवत्ता पाने के लिए जो दबाव होता है, उससे कुछ टीमें निराश होती है, लेकिन मैं इन टीमों के धैर्य के लिए आभारी हूं। मेरे दिमाग में एक निश्चित मानक सेट था, जिस पर मैंने काम किया था. लेकिन जब भी आवश्यकता हो, मैं हमेशा सुधार के लिए तैयार था।

Read More »

वेस एंडरसन की आइल ऑफ डॉग्स भारत में जुलाई को रिलीज होगी

वितरण कंपनी रनअवे-ल्यूमिनोसिटी के माध्यम से फॉक्स स्टार स्टूडियो भारत में फिल्म रिलीज करेगा
‘आइल ऑफ डॉग्स’ में ऑल-स्टार वॉयस कास्ट है, ब्रायन क्रैनस्टन से स्कारलेट जोहानसन तक
मुम्बई। दुनिया भर में दर्शकों का मन जीतने के बाद, वेस एंडरसन की नवीनतम कृति आइल ऑफ डॉग्स विशेष वितरण कंपनी रनअवे-ल्यूमिनोसिटी के माध्यम से फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा जुलाई 6 को भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। आइल ऑफ डॉग्सश् को वेस एंडरसन की सबसे कलात्मक और विस्तृत फिल्म के रूप में बताया जा रहा है। रॉयल टेनेनबाम्स और फैंटास्टिक मिस्टर फॉक्स के जरिए दर्शकों को आकर्षित करने के बाद और हाल ही में द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल के लिए प्रशंसित निर्देशक वेस एंडरसन अपने नवीनतम फिल्म आइल ऑफ डॉग्स के साथ हॉलीवुड में धूम मचा रहे है।
फिल्म में ऑल-स्टार वॉयस कास्ट है, जिसमें ब्रायन क्रैनस्टन (ब्रेकिंग बैड), स्कारलेट जोहानसन (लुसी), योको ओनो, बिल मरे (लॉस्ट इन ट्रांसलेशन), फ्रांसिस मैकडॉर्मैंड (थ्री बिलबोर्ड आउटसाइड एबिंग, मिसौरी) और लेव श्रेबर (एक्स-मेन) शामिल है।
आइल ऑफ डॉग्सश् एक एनिमेटेड स्टॉप मोशन कॉमेडी फिल्म है, जो जापान में एक द्वीप पर सेट है। ये एक अत्याचारी मेयर द्वारा शहर के बाहर कूड़ेदान से बना है. जैसा कि शीर्षक से पता चलता है कि फिल्म कुत्तों के एक घबराए हुए झुंड को ले कर है, जो जापान में कैनिन फ्लू फैलने से अपने द्वीप से निर्वासित हो जाते हैं।
वेस एंडरसन द्वारा निर्देशित, आइल ऑफ डॉग्स 6 जुलाई, 2018 को स्पेशियलिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी रनअवे-ल्यूमिनोसिटी डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read More »

बच्चों को सुपरकिड शिवा के साथ एक स्पेशल समर एडवेंचर पर जाने का मौका मिलेगा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। 2018ः छुट्टियों के मौसम में बच्चों को अपने चहेते सुपरकिड शिवा के साथ एक स्पेशल समर एडवेंचर पर जाने का मौका मिलेगा। टेलीविजन के लिये अपनी पहली फिल्म ‘सुपरकिड शिवा’ को मिली अत्यधिक लोकप्रियता के बाद, वह एक और लुभावनी फिल्म लाने को तैयार है। यह दिमाग को चकरा देने वाले और रोमांचकारी खोज, ‘शिवा एंड द लाॅस्ट ट्राइब’ के साथ एक बार फिर हाजिर है। यह फिल्म अपने नन्हे दर्शकों को आकर्षित करेगी। अद्भुत हुनर, बुद्धिमानी और क्षमता वाला यह सच्चा हीरो अपने दोस्तों के गैंग और अपनी सुपर बाइक्स के साथ, रविवार 3 जून, 2018 को निकलोडियन पर सुबह, 11.30 बजे एक मिशन पर निकलने वाले हैं। शिवा और उसके साथियों इस सफर के जरिये उस अजीबोगरीब और अद्भुत रोते हुए पहाड़ के रहस्य को सुलझाने के मिशन पर हैं। इस दौरान उनकी मुलाकत लुप्त हो चुके प्राचीन काल के हुडुडु कबीले के एक वंशज से होती है। वह उसे प्रकृति को नियंत्रित करने की दिव्य शक्ति देता है, जिससे वे सभी खतरे में पड़ जाते हैं क्योंकि दुष्ट वैज्ञानिक, ‘डैनी डेंजर’ अपने शैतानी फायदों के लिये उनकी शक्तियां छीन लेना चाहता है। क्या सुपरकिड शिवा डैनी डेंजर को रोकने और कबीले को उसके चंगुल से निकालने में कामयाब हो पायेगा? वह दुष्ट अपने इरादों को अंजाम ना दे पाये, इसके लिये शिवा हर संभव कोशिश करता है। तो फिर तैयार हो जाइये ‘शिवा एंड द लाॅस्ट ट्राइब’ के साथ एक रोमांचक सफर पर जाने के लिये।

Read More »

’कृष्णा चली लंदन’ धारावाहिक का शुभारंभ

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के छोटे से गांव भगवानपुर से निकलकर मायानगरी मुम्बई में निर्देशन के क्षेत्र में अपनी अलग और सशक्त पहचान बना चुके इस चमकते सितारे का नाम है ’रवित कुमार त्यागी’।
आज स्टार प्लस पर जिस सीरियल को देखने की लोगों में जबर्दस्त उत्सुकता है उसका नाम है ’कृष्णा चली लंदन’ और आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि इस चर्चित सीरियल का निर्देशन किया जाने माने निर्देशक रवित कुमार त्यागी ने।
हम से बातचीत में रवित ने बताया कि इस सीरियल परीन मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है। इस सीरियल के प्रोड्यूसर- सौरभ तिवारी, केवल सेठी और सुमित चैधरी और मुख्य भूमिका में राधेलाल शुक्ला- गौरव सारेन, कृष्णा – मेघा चक्रवर्ती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि खट्टी- मीठी नोकझोंक और फैमिली ड्रामे से लिपटी पटकथा अमीर घराने के राधे लाल शुक्ला किरदार के चारो ओर घूमती हुई उसकी शादी कृष्णा से होती है। जिसका सपना डॉक्टर बनने का है। उ.प्र. कानपुर शहर के लड़के की कहानी जोकि प्यार और तकरार के मोतियों से बुनी है। दर्शकों को कितनी पसंद आती है, इसका रवित कुमार त्यागी को बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने बताया कि इस सीरियल का प्रसारण स्टार प्लस पर 21 मई रात नौ बजे से हो चुका है।

Read More »

फॉर्बिडेन अमेरिका में ऑनर किलिंग की बदसूरत सच्चाई का खुलासा करती है

⇒न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2018 में प्रीमियर में अमेरिकी दर्शकों को किया सन्न, वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है फॉर्बिडेन
मुंबईः जन सामना ब्यूरो। अभिनेत्री सलोनी लूथरा की आने वाली थ्रिलर श्फॉर्बिडेनश् अंतरराष्ट्रीय फिल्म सर्किट में एक आंख खोलने वाली फिल्म है। ये फिल्म पश्चिमी दुनिया में ऑनर किलिंग की सच्चाई उजागर करती है.। अभिनेत्री सलोनी लूथरा ने लगातार अपने आकर्षक और शानदार प्रदर्शन से दर्शकों और आलोचकों का मन जीता है। सलोनी ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाया हैं।
फॉर्बिडेन जसलिन नाम की एक लड़की की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो न्यूयॉर्क में पैदा हुई और पेशे से एक डॉक्टर थी। उसने 25 साल की उम्र में अपना जीवन खो दिया था।
सलोनी लूथरा कहती हैं, फॉर्बिडेन न्यूयॉर्क शहर में पैदा हुई एक बहुत ही साहसी लड़की की एक सच्ची जिंदगी की प्रेम कहानी है । उसे अपने दिल की आवाज सुनने की कीमत चुकानी पडी थी। ऑनर किलिंग का मुद्दा सिर्फ तीसरी दुनिया की समस्या नहीं है. यह सीमाओं, धर्मों और समाज के हर वर्ग में मौजूद है। इस फिल्म के साथ, मैं आशा करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि मैं इस साहसी लड़की की जीवन की कहानी के साथ न्याय कर सकूं। इस फिल्म का मिशन अपने मूल देशों के बाहर रहने वाली महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को समाप्त करना है। इसके अलावा, यह एक सामाजिक परिवर्तन को भी प्रेरित करना चाहता, जिससे कि कानून ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जाए, जो सम्मान के नाम पर महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध करते हैं।
वीमेन एडवोकेसी ग्रुप के निष्कर्ष के अनुसार, ऑनर किलिंग के कारण हर साल 20,000 महिलाएं और लड़कियां मारी जाती हैं। यूनाइटेड नेशंस कमिशन ऑन ह्यूमन राइट्स को प्रस्तुत रिपोर्ट से पता चलता है कि कम से कम 26 देशों में ये क्रूर प्रथा जारी है। 26 में से 9 पश्चिमी देश हैं। इसमें अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी भी शामिल हैं, जहां आप्रवासी समुदाय की संख्या बहुत अधिक है।

Read More »

शानदार स्टेज म्यूजिकल के साथ छोटा भीम जीवंत हो उठा

मुंबईः जन सामना ब्यूरो। बच्चों का सुपरहीरो छोटा भीम और ढोलकपुर के उसके दोस्तों पर आधारित शानदार नया स्टेज म्यूजिकल, छोटा भीम द म्यूजिकल अब एक लाइव एक्शन बनने जा रहा है।
स्टेज शो को ब्रॉडवे स्टाइल में अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता वाले प्रोड्क्शन के जरिए बनाया जा रहा है और इसे पूरे देश में भारतीय दर्शकों को दिखाया जाएगा।
ग्रीन गोल्ड एनीमेशन, छोटा भीम का क्रिएटर ने वेंचर वन इनोवेशन (वेंचर वन), जो इस विशेष प्रोजेक्ट को क्रिएट और प्रोड्यूस कर रहा है, के साथ हाथ मिलाया है। वेंचर वन ने एक वैश्विक रचनात्मक टीम के सहयोग से इस म्यूजिकल को शानदार बना दिया है। अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ इस शो की डिजाइनिंग और तकनीकी प्रोड्क्शन में सहयोग करेंगे। ये एक ऐसा अनुभव होगा जिसे भारतीय दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा है।
ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के संस्थापक और सीईओ राजीव चिलका ने कहा यहम इस लाइवमुऊजिकल के जरिए एक शानदार मनोरंजन का वादा करते हैं। हम वेंचर वन के साथ सहयोग को ले कर खुश और उत्साहित हैं। यह म्यूजिकल हाई एनर्जी पर्फोर्मेंस से पैक्ड है. ये बच्चों और परिवार के लिए एक आदर्श मनोरंजन होगा।
शो का स्क्रिप्ट उल्का और मयूर पुरी (ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू इयर फेम) ने लिखा है। इसके लिए नया म्यूजिक ट्रैक सचिन-जिगर (एबीसीडी=एनीबॉडी कैन डांस, के सुपरहिट म्यूजिक डायरेक्टर, तैयार कर रहे हैं। साउंड डिजाइनिंग ऑस्कर पुरस्कार विजेता रेसुल पुकुट्टी द्वारा दिया गया है. कोरियोग्राफी लॉन्गिनस फर्नांडीस (स्लमडॉग मिलियनेयर जय हो फेम के) ने की है और पुषन कृपलानी (फायरफेस, मैकबेथ के निदेशक) शो डायरेक्शन करेंगे। फेमस डिजाइनर और टोनी अवॉर्ड विजेता डेरेक मक्लेन ने शानदार डिजाइनिंग की है। साथ ही अनुभवी गिलेम डुफ्लॉट (द हाउस ऑफ डांसिंग वॉटर, मकाऊ एंड सॉंग्स ऑफ द सी, सेंटोसा आईलैंड सिंगापुर से जुड़े) सुपरवाइजिंफ डायरेक्शन का काम किया है।

Read More »

हिंदी फीचर फिल्मः पहल का ट्रेलर लांच

मुंबईः जन सामना ब्यूरो। एकलव्य फिल्मस एण्ड टेलीविजन- मुंबई के बैनर से नवनिर्मित सामाजिक हिंदी फीचर फिल्म “पहल” का ट्रेलर फस्टलुक थिएटर, लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एस्टेट, अंधेरी – मुंबई में लांच हुआ। इस अवसर पर फिल्म जगत की दिग्गज विभूतियों सहित तमाम उभरते कलाकार कार्यक्रम में सहभागी रहे। उपस्थित सभी महानुभावों ने पहल की पूरी टीम की भूरि-भूरि प्रंशसा की। आपको बतादें कि हिंदी फीचर फिल्म पहल के निर्माता रामसूरत बिंद हैं व निर्देशक संजय निषाद हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं राजशेखर साहनी एवं प्रियंका रघुवंशी। फिल्म के कहानीकार हैं सुरेश एकलव्य।
महज तीन मिनट के ट्रेलर को देखकर ही पता चलता है कि नवोदित कलाकार राजशेखर साहनी ने फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है। दमदार अभिनय के बल पर राजशेखर साहनी बाॅलीवुड में अपना लोहा मनवाने के लिए पूरी तरह सफल हो चुके हैं। दर्शक देखेंगे कि कितनी सादगी से राजशेखर साहनी एक सामाजिक युध्द लड़ते हैं और अंत में विजयी भी होते हैं। इस तरह की सामाजिक कहानियों से हमारे भारतीय समाज में एक परिवर्तन आयेगा और शिक्षा व रोजगार के विकास की नवीन प्रेरणा मिलेगी। एक सामाजिक फिल्म के निर्माण के लिए रामसूरत बिंद कोटि-कोटि बधाईयों के पात्र हैं।

Read More »

नीतू चंद्रा ने एक भारतीय प्रेमी अमेरिकी का सपना सच किया

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता ने 84 वर्षीय अमेरिकी महिला के भारत यात्रा का सपना पूरा करने में मदद की
मुंबई, जन सामना ब्यूरो। अभिनेत्री नीतू चंद्र हाल ही में लॉस एंजिल्स में थी. वहां उन्होंने 84 वर्षीय अमेरिकी महिला के भारत यात्रा का सपना पूरा कर दिया। वो महिला लंबे समय से भारत यात्रा पर आना चाहती थी। चन्द्रा ने उनकी यात्रा की व्यवस्था की और उसे प्रायोजित भी किया नीतू अपने एक कॉमन दोस्त के जरिए रीटा नाम की 84 वर्षीय महिला से मिली। लॉस एंजिल्स में वह कुछ दिनों तक साथ भी रही, रीटा हमेशा से भारत आने की इच्छा रखती थी। वो भारत को लेकर इतनी भावुक है कि वो भारतीय इतिहास और नक्शे से जुड़ी पुस्तकों का एक बड़ा संग्रह बना चुकी है और भारत दौरा करने का सपना देखती रही है। वह भारत आने के लिए कई सालों से योजना बना रही थी, लेकिन उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि वो इस योजना को कैसे पूरा करेंगी, क्योंकि पहले भी उनकी योजना असफल हो चुकी थी। उन्हें लगा कि उनका जीवन ये सपना पूरा हुए बिना खत्म हो जाएगा। जब नीतू ने उनके इस सपने और प्यार के बारे में सुना, तो उन्हें महसूस हुआ कि उनका ये सपना जरूर पूरा होना चाहिए।

Read More »

ब्रेक-अप के बाद मैं डिप्रेशन में थी : सोनल वेंगुरलेकर

ब्रेक-अप्स कभी आसान नहीं होते. ‘साम दाम दंड भेद’ में लीड भूमिका निभा रहीं सोनल वेंगुरलेकर को कुछ महीने पहले खत्म हुए अपने तीन साल के रिलेशनशिप के बाद डिप्रेशन से जूझना पड़ा.सोनल ‘शास्त्री सिस्टर्स’ के अपने को-स्टार सुमित भारद्वाज के साथ डेटिंग कर रहीं थीं.
अपने कठिन समय के बारे में बताते हुए वे कहती हैं, “ पिछले कुछ समय से मैं महसूस कर रही थी कि उनकी तरफ से रिश्ते के लिए कोई लगाव या मूल्य नहीं था. हालांकि मुझे एहसास हुआ कि ये रिश्ता नहीं चल पाएगा लेकिन मैंने इसे बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की. लेकिन सब बेकार. ब्रेक-अप के बाद मैं अवसाद में चली गई और बहुत दुखी थी. और उन्होंने किसी और को डेट करना शुरू कर दिया. जब आप प्यार में होते हैं तो आपका सब कुछ उस व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमता है. मेरे लिए तो जैसे दुनिया ही खत्म हो गई थी. मैंने अपने दोस्तों और यहां तक कि परिवार के साथ मिलना बंद कर दिया. हालांकिमैं अपने काम पर बहुत फ़ोकस्ड हूँ इसलिए अपना काम प्रभावित नहीं होने दिया. मेरी मां को एहसास हुआ कि मैं डिप्रेशन में हूँ और उन्होंने इससे बाहर आने में मेरी मदद की.इसमें समय लगा लेकिन मुझे खुशी है कि अब मैं इससे बाहर आ चुकी हूँ.”

Read More »

फिल्म सूबेदार जोगिन्दर सिंह के पहले पोस्टर ने इंटरनेट मचाया तहलका!

परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता, जांबाज सैनिक सूबेदार जोगिन्दर सिंह के जीवन पर आने वाली बायोपिक आजकल चर्चा का विषय बानी हुई है। चाहे गिप्पी गरेवाल की फर्स्ट लुक हो या फिल्म का टीजर, इस फिल्म की हर रिलीज ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. आज फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ, जिसने एक बार फिर सोशल मीडिया की दुनिया को हिला कर रख दिया।
इस फिल्म के पहले जबरदस्त पोस्टर ने दर्शकों के दिल के अंदर एक उत्सुकता पैदा कर दी है।
चर्चा का विषय बनी यह फिल्म सूबेदार जोगिन्दर सिंह के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने 1962 में इंडो-सिनो जंग में सिर्फ 21 बहादुर सैनिकों के साथ हजारों चीनी फौजियों का मुकाबला किया। उन्होंने अपने 21 साथियों सहित आखिरी दम तक अपने असीम शौर्य के साथ लड़ते हुए शहादत प्राप्त की थी। जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म की शूटिंग द्रास, कारगिल, गुवाहाटी और सूरतगढ़ में की गयी है।

Read More »