Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मनोरंजन (page 2)

मनोरंजन

इस शनिवार, देखें तापसी पन्नू की स्पाइन चिलिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘ब्लर‘

इस सप्ताह के अंत में, इस शनिवार रात 9.30 बजे, तापसी पन्नू के ‘ब्लर‘ के एंड पिक्चर्स पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ अपनी सांस थामने और रोमांचक थ्रिलर का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाएं। पहले ‘सेक्शन 375‘ का निर्देशन कर चुके अजय बहल द्वारा निर्देशित, ‘ब्लर‘ तापसी का पहला प्रोडक्शन वेंचर है। फिल्म में गुलशन देवैया और अभिलाष थपलियाल जैसे युवा ऊर्जावान कलाकार भी हैं।
स्पैनिश फिल्म ‘जूलियाज़ आइज़‘ की आधिकारिक रीमेक, ‘ब्लर‘ गायत्री के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे तापसी ने निभाया है। अपनी दृष्टिबाधित जुड़वां बहन, गौतमी की मौत के पीछे के रहस्य को सुलझाने के लिए वो संघर्ष कर रही है। गायत्री के लिए यह समय के विरुद्ध एक दौड़ है क्योंकि वह अपनी दृष्टि भी खोने लगती है। क्या वह अपनी जुड़वां बहन के कातिल की पहचान कर पाएगी? या पीछा करते हुए खुद नष्ट हो जाएगी? क्या उसका कोई अपना है जिसने उसे धोखा दिया है? ‘ब्लर‘ अपने दर्शकों को एक अनपेक्षित रोलर कोस्टर ट्रिप पर ले जाता है। आश्चर्यजनक ट्विस्ट और टर्न के साथसाथ स्पाइन चिलिंग सस्पेंस से भरपूर, कहानी निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन करेगी।

Read More »

इश्क़ की कहानियां मेरे साथ कब्र में जाएंगीः सलमान खान

राजीव रंजन; नाग नई दिल्ली। ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के साथ इंटरव्यू के दौरान सुपर स्टार सलमान खान ने ये बात स्वीकार की है कि शायद अपनी गलतियों के कारण वह प्यार के मामले में बदकिस्मत रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी लव स्टोरी पर आत्मकथा लिखने का इरादा रखते हैं, तो सलमान ने जवाब दिया, ‘मेरी इश्क़ की कहानियां मेरे साथ कब्र में जाएंगी।’
यह पूछे जाने पर कि उनका शादी का इरादा कब है, सलमान ने जवाब दिया, ‘जब ऐसी कोई आएगी, तो हो जाएगी। दरअसल, सभी अच्छे हैं, फाल्ट मुझमें हैं। जब एक जाती है तो फाल्ट उनमें था, जब दूसरी जाती है तो फाल्ट उनमें ही है, तीसरी जाती है तो फाल्ट उनमें ही है, चौथी में थोड़ा सा डाउट आता है कि फाल्ट उनमें है या मुझमें है। पांचवें मामले में, यह 60ः40 हो सकता था। लेकिन जब और ज्यादा जाने लगती हैं तो वो कंफर्म कर जाती हैं कि फाल्ट मेरा ही था। तो इसमें किसी का दोष नहीं था। ये बस मेरा ही दोष है, शायद ये एक फियर कि मैं उनको जिंदगी में वो सुख न दे पाऊं जो उनके दिमाग में है और मुझे यकीन है कि वे सब अपनी-अपनी जगह खुश हैं।
कब शादी करने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सलमान खान ने कहा- जब ऊपर वाला चाहेगा। शादी में दो लोगों की जरूरत पड़ती है। तो पहले ऐसा था कि नहीं हो रहा था। कभी मैंने हां किया तो किसी ने ना किया। कभी किसी ने हां किया तो मैंने ना किया। अब दोनों साइड से ही ना आ रहा है। जब दोनों साइड से हां आएगा तो हो जाएगी सर। लेकिन अभी इसमें वक्त है। 57 का तो हूं मैं। मैं चाहता हूं कि ये फर्स्ट एंड लास्ट हो मेरे लिए। मतलब एक बीवी होनी चाहिए।
कितने बच्चे हों? सलमान खान ने कहा बच्चे जितने हो सकते हैं होने चाहिए। ढेर सारे होने चाहिए क्योंकि अभी हो जाते हैं एक या अगले 5-6 साल के अंदर, फिर मैं अभी भी उनके साथ 20 -25 साल और खेल सकता हूं। इसे कहते हैं समर्पण, निरंतरता, दृढ़ता। आपके माता-पिता लंबे समय से अपने घर में बहू का इंतजार करने के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा- अभी क्या बताएं वो तो प्लान था, बहू का नहीं था बच्चे का था लेकिन वो लॉ (कानून) के हिसाब से हिन्दुस्तान में हो नहीं सकता तो देखेंगे फिर क्या करें, कैसे करें। सलमान खान ने श्करण अर्जुनश् के सेट का एक किस्सा सुनाया, जब उन्होंने एक बार शाहरुख खान पर गोली चला दी थी।

Read More »

रिपब्लिक डे स्पेशल: जी सिनेमा प्रस्तुत करता है ‘राष्ट्र कवच ओम’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

इस रिपब्लिक डे यानी 26 जनवरी को जी सिनेमा फिल्म ‘राष्ट्र कवच ओम’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ हमारे बेमिसाल देश का जश्न मना रहा है, जिसे हम अपना घर कहते हैं। जासूसी अभियानों, उच्चस्तरीय सरकारी गुप्तचर गतिविधियों, साजिशों और खुद से पहले अपने देश की सुरक्षा करने वाले एक पैरा कमांडो के साथ यह एक्शन-पैक्ड थ्रिलर मूवी रिपब्लिक डे पर देखने के लिए एक परफेक्ट फिल्म है, जो आपके दिलों में देशभक्ति का जज्बा और वतन के लिए गर्व का एहसास जगा देगी। इस फिल्म में हमें चैंकाते हुए आदित्य रॉय कपूर एक अभूतपूर्व अवतार में नजर आएंगे, जिसमें उन्होंने एक कमांडो का रोल निभाया है। हम अपने देश के दिल की धड़कन को देश के सिपाही के रोल में देखेंगे।
इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर ने दमदार एक्शन सीक्वेंस बखूबी निभाए हैं, साथ ही संजना सांघी, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा, प्रकाश राज भी महत्वपूर्ण रोल्स में नजर में आए हैं, जो इस पल में अपना फ्लेवर लेकर आते हैं। दिलचस्प कहानी के साथ-साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्शन हमें देशभक्ति, विश्वास और विश्वासघात के गलियारों में ले जाता है, जहां इसका इंटेंस क्लाइमैक्स आपको इस फिल्म से बांध लेगा।

Read More »

शिल्पा शिंदे की ‘मैडम सर’ के साथ वापसी

सोनी सब का ‘मैडम सर’ एमपीटी (महिला पुलिस थाने) में ऐक्शन से भरपूर मामलों के साथ अपने दर्शकों को बांधकर रखने में कामयाब रहा है। महिला कॉप ड्रामा में इसके रोमांचक कलाकारों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है। शिल्पा शिंदे नैना माथुर के रूप में धमाकेदार एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह एक ऐसी पुलिस अधिकारी की भूमिका निभायेंगी जिसका दिल बिल्कुल साफ़ है लेकिन दिमाग थोड़ा चालाक है! वह जोश से भरपूर है और उसे जोखिम उठाना पसंद है। गलत नहीं समझिए! नैना का रिकॉर्ड एकदम साफ-सुथरा है और उसे जो भी केस सौंपा गया है, उसने उसे पूरा किया है।
शिल्पा शिंदे ने टेलीविजन पर अपनी वापसी के बारे में बात की और पहली बार एक पुलिस वाले की भूमिका निभाने के बारे में जानकारी दी।
‘मैडम सर’ के साथ टेलीविज़न पर अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए, शिल्पा ने कहा कि, ‘मैं मैडम सर जैसे विशेष शो के साथ टेलीविजन पर वापसी करके बहुत खुश हूँ, यह शो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि पुलिस बल के सौहार्दपूर्ण लेकिन जिम्मेदार पक्ष को भी उजागर करता है। मुझे लगता है कि इस शो ने कई मुद्दों को मुख्य धारा में लाने का शानदार काम किया है। मैं नैना माथुर की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूँ और मुझे उम्मीद है कि दर्शक उसे, उसकी विचित्रताओं को पसंद करेंगे और वह जैसी है,उसे वैसे ही अपनाएंगे।’
अपने किरदार और पहली बार पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाने के बारे में शिल्पा ने कहा कि ‘एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना हमेशा मेरी बकेट लिस्ट में रहा है! महिला अधिकारी वास्तव में उल्लेखनीय हैं और अत्यधिक सम्मान की पात्र हैं। एक महिला के रूप में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाने का मौका मिलना बहुत ही रोमांचक है और मैं उम्मीद करती हूं कि मैं इस भूमिका के साथ पूरा न्याय करूंगी। नैना एक ऐसा किरदार है जो अपना काम खत्घ्म करके ही दम लेती है, फिर चाहे उसके रास्ते में कुछ भी आए। वह कुछ अपरंपरागत तरीकों का उपयोग कर सकती है, लेकिन उसने कभी भी किसी मामले को अनसुलझा नहीं छोड़ा है। हसीना के साथ उसका तालमेल किरदारों की ध्रुवीयता को इस तरह से दिखाता है जो बहुत ही स्वाभाविक है।

Read More »

बेहतर जीवन के लिए शिक्षा के साथ स्वास्थ्य भी जरूरी है-जय प्रकाश शर्मा

⇒प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों ने पहलवानों का खूब हौसला बढ़ाया
संतकबीरनगर। भारत भीम जनार्दन सिंह और रवींद्र सिंह की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज खजनी के द्रौपदी देवी इंटर कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता के पहले रॉउण्ड में 76 किलो भार में नन्दनी नगर की सोनिया प्रथम रही तथा द्वितीय नॉर्थ इस्ट रेलवे की अन्शु तोमर रही। इसी प्रकार तृतीय में कानपुर की वर्षा राजे रही ने बाजी मारी। इसी क्रम मे दूसरे रॉउण्ड में 68 किलो भार में आमजगढ़ की सेजल मौर्या प्रथम रही तथा कानपुर की कल्पना राव द्वितीय व बलिया निवासी सुरभि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि तीसरे राण्उड मे 59 किलो भार में मेरठ की स्वेता प्रथम स्थान, मुरादाबाद की अंजली ने द्वितीय स्थान तथा संतकबीरनगर की निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में 55 किलो भार में नन्दनी नगर के अनूप कुमार प्रथम, वाराणसी के निदेश द्वितीय तथा मेरठ के धीरज तृतीय, कुशीनगर के विकास को चतुर्थ स्थान मिला। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष व समाजसेवी जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि बेहतर जीवन के लिए शिक्षा के साथ स्वास्थ्य भी जरूरी है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेलना बहुत जरूरी है। जो इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वें अपना समर्पण दें।

Read More »

10 बड़े यूट्यूबर में शामिल हुए इटावा के मृदुल तिवारी

यूट्यूब पर एक करोड़ तेईस लाख सब्सक्राइबर, बहन प्रगति को देते है अपनी सफलता का श्रेय
इटावा फ्रेंड्स कालौनी में शादी समारोह में शामिल होने बहन प्रगति व मित्र नितिन के साथ पहुँचे मृदुल
जल्द ही एक बड़े पर्दे की फिल्म में नजर आएंगे मृदुल, नितिन, प्रगति
इटावा। महज 21 साल की उम्र में इटावा के मृदुल तिवारी यूट्यूब के बादशाह बन गए हैं हंसी से भरपूर उनके कई वीडियो यूट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल हुए और करोड़ों लोग उनके वीडियो को देख चुके हैं। मृदुल, नितिन, प्रगति जल्द ही एक बड़े पर्दे की फिल्म में नजर आएंगे।
इटावा के फ्रेंड्स कालौनी में अपनी बहन प्रगति व मित्र नितिन के साथ पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मृदुल कल शहर आये थे।

Read More »

अब समय है जश्नै मनाने का! सोनी सब के ‘मैडम सर’ ने दो साल पूरे किये!

सोनी सब के ‘मैडम सर’ के कलाकारों और तकनीशियनों को मिला है जश्नस मनाने का मौका, क्योंकि इस शो ने अपने दो सालों का सफर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। गुल्की जोशी, युक्ति कपूर, भाविका शर्मा और सोनाली नायक अभिनीत इस शो का प्रीमियर फरवरी 2020 में किया गया था और इस शो ने मामलों को सुलझाने से जुड़ी जज्बारती कहानियों के साथ लगातार दर्शकों का दिल जीता है।
गुल्की जोशी, जोकि एसएचओ हसीना मलिक का किरदार निभा रही हैं ने कहा, “मैडम सर का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व और खुशी हो रही है। यह शो समस्यालओं को सुलझाने के अपने नये-नये तरीकों से खुशियां फैला रहा है। इसके साथ ही, शो में नये अवतारों को धारण कर मुझे एक कलाकार के रूप में अपने दायरे को बढ़ाने का और हर नये किरदार के साथ एक्सखपेरिमेंट करने का मौका मिलता है। इस शो ने बतौर कलाकार हमारे अलग-अलग रंगों को प्रदर्शित करने का मंच दिया है। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मुत मानती हूं कि मुझे इतने सपोर्ट करने वाले कलाकार एवं तकनीशियन मिले। मैडम सर को 2 साल पूरे करने पर बधाईयां।‘’

Read More »

जया अम्मा के जैसा दमदार और प्रेरणादायक किरदार निभाना मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा थी: कंगना राणावत

एंड पिक्चर्स 27 फरवरी को रात 8 बजे फिल्म ‘थलाइवी’ के प्रीमियर के साथ आपको एक ऐसे शख्स की कहानी से प्रेरित करने जा रहा है, जिन्होंने अपने लोगों के लिए संघर्ष किया और भारत के इतिहास की सबसे प्रभावशाली राजनेताओं में से एक बनकर उभरीं। इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव बताते हुए कंगना ने इस किरदार को निभाने की प्रेरणा और हावभाव अपनाने के बारे में चर्चा की।
      फिल्म के बारे में वे कहती हैं, “मेरे लिए थलाइवी निश्चित तौर पर जिंदगी बदल देने वाला अनुभव था, क्योंकि इसमें सीखने के लिए बहुत कुछ था। जया अम्मा जैसा दमदार और प्रेरणादायक किरदार निभाना मेरे लिए एक शानदार अनुभव था। वे एक प्रभावशाली राजनेता थीं, जो जीवन पर्यन्त अपने लोगों के लिए लड़ती रहीं। उनके जैसी फिज़ीक और हाव-भाव अपनाने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी। इस कहानी में जया अम्मा का किरदार, उनकी किशोरावस्था से उनकी उम्र के 40वें दशक के शुरुआती दौर तक का है। इस बदलाव को अपनाना अपने आप में बेहद चुनौतीपूर्ण था। हालाँकि, फिल्म के डायरेक्टर विजय सर ने मुझमें विश्वास जगाया और मैं थलाइवी का हिस्सा बनीं। मुझे खुशी है कि मैंने यह फैसला किया।”
   जयललिता के किरदार को लेकर कंगना कहती हैं, “जब भी मैं कोई प्रोजेक्ट करती हूँ, तो मैं यह सुनिश्चित करती हूँ कि मैं उसके साथ पूरा न्याय करूँ। मैंने उनके किरदार, तौर-तरीके और व्यक्तित्व से जुड़ी हर बारीकी पर गौर किया और इसे अपनी परफॉर्मेंस में शामिल किया। जया अम्मा की कई खूबियों में से एक खूबी यह भी थी कि वे एक प्रशिक्षित पेशेवर डांसर भी थीं। उनकी इस खूबी को अपनी परफॉर्मेंस में शामिल करना बहुत बड़ा चैलेंज था। इस सफर के हर पहलु ने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। यह कुछ ऐसा था, जिसके बारे में जानने का मौका मुझे इससे पहले कभी नहीं मिला था।”

Read More »

ज़ी बॉलीवुड मना रहा है 101% शुद्ध ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जुदाई’ के शानदार 25 साल का जश्न, 28 फरवरी को

“लालच बहुत बड़ी कमजोरी है इंसान की”….. 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जुदाई’ का यह डायलॉग इस फिल्म के संदेश को बखूबी समेटता है। इस फिल्म में बॉलीवुड की बेमिसाल जोड़ी – अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ खूबसूरत उर्मिला मातोंडकर ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म को दुनिया भर में बड़ी पहचान और तारीफें मिलीं, वहीं उपासना सिंह के पॉपुलर डायलॉग ‘अब्बा डब्बा जब्बा’ और माथे पर सवाल का निशान लिए परेश रावल के किरदार ‘हमशक्ल’ ने इस फिल्म में कॉमेडी एलिमेंट शामिल किया था, जिसका दर्शकों पर लंबे समय तक असर रहा। इस फिल्म में न सिर्फ शानदार परफॉर्मेंस थीं, बल्कि यह बॉलीवुड का एक सफल प्रयास भी था, जिसमें पैसों की लालची एक औरत और उसका सफर दिखाया गया था। एक ताज़गी भरी कहानी, हिट गाने और बेहतरीन डायलॉग्स के साथ यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। हालांकि जुदाई श्रीदेवी और अनिल कपूर की एक साथ आखिरी फिल्म थी, लेकिन यह मशहूर जोड़ी आज भी लोगों की फेवरेट है। यह फिल्म 28 फरवरी को 25 साल का धमाकेदार सफर पूरा कर रही है। इस मौके का जश्न मनाते हुए 101% शुद्ध बॉलीवुड चैनल ज़ी बॉलीवुड 28 फरवरी को रात 9 बजे 90 के दशक का यह 101% शुद्ध ड्रामा प्रसारित करने जा रहा है।

Read More »

अक्षिता जसवाल का पहला म्यूजिक वीडियो ‘बांका बाबू’ हुआ रिलीज

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश। कांगड़ा की बेटी अक्षिता जसवाल का पहला म्यूजिक वीडियो शनिवार को रिलीज हो गया है। अपने पहले म्यूजिक वीडियो को लेकर अक्षिता उत्साहित हैं। पहाड़ी नॉन स्टॉप म्यूजिक वीडियो बांका बाबू में अक्षिता लीड रोल में है इसके सिंगर ओम प्रकाश चंदेल हैं, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर परमजीत पम्मी है।डीओपी प्रवीण शर्मा तथा लिरिक्स प्रदीप राणा के हैं प्रड्यूसर पलवी चंदेल है। अक्षिता जसवाल हालांकि दर्जनों मंचों पर अपने हुनर का जादू बिखेर चुकी है,लेकिन बांका बाबू अक्षिता का पहला म्यूजिक वीडियो है। जिसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं। कम उम्र में बड़ी उड़ान भरने जा रही अक्षिता इंडिया नेक्स्ट मास्टर
किड्स में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुकी है। जिला कांगड़ा के (सिलेटी) प्रागपुर से ताल्लुक रखने वाली अक्षिता जसवाल ने मॉडलिंग कैटिगिरी में दूसरा स्थान हासिल कर कांगड़ा ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल का नाम देश में रोशन किया है। 14 साल की अक्षिता जसवाल की मंजिल हालांकि डॉक्टर बनना है लेकिन वे मॉडलिंग और एक्टिंग में भी मुकाम हासिल करना चाहती है। थ्री शॉर्ट मूवी आईना दो, बेटी संघर्ष और कोरोना का काल में अक्षिता जसवाल लीड रोल कर चुकी है।और जल्द ही एक और स्टार्ट मूवी गुड बाई पापा में नज़र आएगी। मिस्टर एंड मिस कांगड़ा जूनियर में भी वह प्रथम रही है। चार साल के से अंतराल में हिमाचल गोट टैलेंट, हिमाचल स्टार, इंडिया टैलेंट फास्ट जैसे कॉन्टेस्ट में वह अवल रही है।

Read More »