Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » 2016 » November » 14

Daily Archives: 14th November 2016

ब्राइड एण्ड मेकअप मिस्टेक

2016-11-14-1-sspjs-bjpचीक्स मेकअप मिस्टेकः चीक बोंस को शेप देने के लिए डार्क शेड वाला ब्लश इस्तेमाल करती हैं। इस तरह चीक्स अलग से हाइलाइट होने लगते हैं, जो आपके काॅम्प्लेक्शन को दबा देते हैं।
सलूशनः चीक्स को शेप देने के लिए काॅम्प्लेक्शन के हिसाब से ही ब्लशर चुनें। बजाय ढेर सारा ब्लशर बर्बाद करने के हलका ब्राॅन्जर चीक्स एपल के साइड पर नाक की सीध से हेयरलाइन तक ले जाते हुए लगाएं। ब्लशर का ऐसा शेड चुनें जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो।
मसलन- फेयर स्किन के लिए रोज शेड्स चुनें।
आॅलिव स्किन के लिए पीच शेड्स। खासतौर पर मिनरल ब्लशर चुनें।
डार्क स्किन के लिए रेड और एप्रिकाॅट शेड्स चुनें।
कैसे लगाएंः नैचरल, रेडिएंट लुक पाने के लिए ब्लशर का इस्तेमाल इस तरह करें-
ब्लशर ब्रश को ब्लश पर लगाएं और अतिरिक्त ब्लशर को झाड दें।
हलका मुस्कराएं ताकि चीक्स के एपल उभर कर साफ दिखाई दें।
एपल्स पर नीचे से ऊपर की दिशा में हलका सा ब्लशर लगाएं।
अच्छी तरह ब्लेंड करें। अगर जरूरत हो तो गोल्डेन शिमर पाउडर लगाएं। साफ ब्रश से अतिरिक्त झाड दें।

Read More »