Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » 2016 » December » 21

Daily Archives: 21st December 2016

मैडम! पति नहीं दे रहा खर्चाःधरना पर बैठी

हाथरस, जन सामना संवाददाता। मैडम! मेरा पति आपके कार्यालय में बाबू है लेकिन परिवार को भरण पोषण के लिये खर्चा नहीं दे रहा है जबकि उसने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली है और अपने बेटा-बेटी शादी को हैं। उक्त आरोप लगाते हुये आज बीएसए कार्यालय पर अपने बेटा-बेटी के साथ धरने पर बैठी महिला नगला अलगर्जी निवासी श्रीमती आशा देवी ने लगाये हैं। महिला आशा देवी का आरोप है कि उसके पति कल्यान सिंह बीएसए कार्यालय में बाबू के पद पर तैनात हैं। महिला का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली है और वह महिला जनपद कन्नौज में बाबू के पद पर है। महिला का कहना है कि पति परिवार को भरण पोषण हेतु खर्च नहीं दे रहा है और उसके बेटा-बेटी शादी को हैं और वह बहुत परेशान है। महिला ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि उसे न्यायहित में पति से खर्चा दिलवाया जाये। बताया जाता है कि उक्त महिला आज जब धरना पर बैठी तो उसका पति कार्यालय से नदारत था।

Read More »

तारीख करने आये वृद्ध को पड़ा हार्ट अटैकःमौत

हाथरस, जन सामना संवाददाता। जनपद न्यायालय प्रांगण में आज अपने एक मुकद्दमे की तारीख करने आये वृद्ध की कचहरी प्रांगण में बीच सडक पर हार्ट अटैक पड जाने से मौत हो गई। घटना से भारी खलबली मच गई और मौके पर लोगों व वकीलों की भीड लग गई। बताया जाता है आज जनपद न्यायालय प्रांगण स्थित कोर्ट में एक करीब 70 वर्षीय अपने एक मुकद्दमे की तारीख करने आये थे और कचहरी परिसर स्थित ढलान पर चढते वक्त सडक पर ही वृद्ध को हार्ट अटैक पड गया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की खबर पाकर मौके पर अधिवक्ताओं व लोगों की भीड लग गई। मृतक की पहचान निरंजन सिंह नगला हैसी के रूप में बतायी जा रही है। उक्त सम्बंध में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के सचिव दिनेश कुमार गौतम एड. ने बताया कि उक्त वृद्ध को अचानक हार्ट अटैक पड गया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। कोर्ट में मृतक का वसीयत से सम्बंधित कोई वाद विचाराधीन था। सूचना पर परिजन भी जा गये।

Read More »

भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

2016-12-21-08-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। पुराना मिल कम्पाउंड स्थित श्री शिव मंदिर पर आज से शुरू हो रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ से पूर्व आज शहर में विशाल कलश यात्रा बैण्डबाजों के साथ निकाली गई और कलश यात्रा भ्रमण उपरांत श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ।
पुराना मिल कम्पाउण्ड स्थित श्री शिव मंदिर पर आज से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ हो रहा है और भागवत शुभारम्भ से पूर्व भव्य कलश यात्रा बैण्ड बाजों के साथ शहर के विभिन्न बाजारों में निकाली गई तथा कलश यात्रा में शामिल महिलायें पीत वस्त धारण कर व सिर पर कलश रखकर चल रही थीं जबकि संगीतमयी भजनों से माहौल भारी भक्ति भाव का बन रहा था। कलश यात्रा का भ्रमण उपरांत शिव मंदिर पर आकर समापन हुआ और कलश स्थापना के साथ ही विधिवत तरीके से भागवत ग्रन्थों का पूजन कर भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। कलश यात्रा में कथा व्यास बालयोगी जी महाराज, पं. देवेन्द्र कुमार शास्त्री, यज्ञाचार्य अशोक कुमार शास्त्री, बालकृष्ण गोपालजी, भाजपा नेता प्रमोद गोस्वामी, रामबाबू लाल, हरिशचन्द्र, अमर सिंह, प्रेमचन्द्र, संजू, गुड्डू, भाजपा शहराध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय, मोरमुकुट गुप्ता, सुनीत आर्य, मोहन पंडित, संजय सक्सैना, अशोक बंसल, सुनील कुमार, सोनू, नीरज, ओकारेश्वर गोस्वामी, यश गोस्वामी, शिवम गोस्वामी, सोनिया, विद्या देवी, गीता देवी, निर्दोष देवी, गरिमा, उमा, मीनाक्षी, सुनीता देवी, दीपक राठी, रामशरण, गिर्राज सिंह ठेकेदार आदि लोग शामिल थे।

Read More »

दून पब्लिक स्कूल में आज मैश-ए-मैजीशियन प्रतियोगिता का आयोजन किया

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज मैश-ए-मैजीशियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जबकि स्कूल में आज से 2 दिवसीय खेल प्रतियोगितायें भी शुरू हो गईं और इन प्रतियोगिताओं में जिले भर के 13 स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं।  दून पब्लिक स्कूल में आज एनआईआईटी संस्था की ओर से मैथ-ए-मैजीशियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के आयोजकों द्वारा प्रतियोगिता को फस्र्ट और सैकिन्ड दो राउंड में कराके विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा 3 से कक्षा 7 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े ही जोश और उत्साह के साथ भाग लेते हुये पूर्ण करायी।
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से कृष्णकान्त शर्मा कक्षा 7 और अंशिका शर्मा कक्षा 6 ने गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर स्वयं को और अपने स्कूल को गौरवान्वित किया तथा जूनियर वर्ग में प्रशान्त सिंह कक्षा 5, जुगनू चाहर कक्षा 4 तथा माधवसिंह कक्षा 3 ने भी गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर दून पब्लिक स्कूल को ज्ञान के क्षेत्र में स्थापित व सम्मानित करवाया। इन सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रैना कृष्णात्रे ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी। दून पब्लिक स्कूल में आज ही सहोदय बैडमिन्टन क्लस्टर संस्था द्वारा एक बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रैना कृष्णात्रे द्वारा एक बैडमिन्टन का मैच खेलकर किया गया। इस प्रतियोगिता में हाथरस शहर के 13 स्कूल के 145 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता दो दिवसीय है जो 21 से 22 दिसम्बर तक चलेगी।

Read More »

भाजपा की निवर्तमान नगर कमेटी का सम्मान समारोह आयोजित

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भाजपा की निवर्तमान नगर कमेटी का सम्मान समारोह कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार में पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशचन्द्र आर्य की अध्यक्षता में हुआ।  समारोह में पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा ने नई ऊंचाईयों को छुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कंध से कंधा मिलाकर कार्य किया जो कि सराहनीय है। पूर्व विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिये कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर उनका प्रचार प्रसार करना चाहिये। जिससे कि आम जनता को इसका लाभ मिल सके और आने वाले समय में 2017 में उ.प्र. में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा का परचम लहर सके।  पूर्व सांसद डा. बंगालीसिंह ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता एक संघर्षशील कार्यकर्ता होता है। पिछले 2014 के आम चुनावों में भी नगर की पूर्व टीम ने टोली बना-बनाकर हर गली मौहल्ले में जाकर मोकदीजी का प्रचार किया जिसका नतीजा भी चैंकाने वाला निकला। कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लायी और देश के साथ-साथ हाथरस में भी कमल खिला। सदर विधायक गेंदालाल चैधरी ने कहा कि भाजपा सर्वसमाज की पार्टी है। बसपा में सिर्फ दौलत की पूछ होती है। वहां पर हमेशा से समाज का शोषण होता आया है। दलित समाज को धोखे में रखा जाता है। लेकिन अब मेरे द्वारा समाज में नई चेतना का उदय होगा और पूरे जनपद का दलित समाज जो पहले भी भाजपा से जुड़ा था फिर पूरी तरह से भाजपा के साथ होगा। विरोधियों को इसका अहसास 2017 के चुनावों के नतीजे करायेंगे। उत्तर प्रदेश में भाजपा का परचम लहरायेगा और जनपद की तीनों सीटों पर भाजपा के ही विधायक जीतेंगे।
सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी श्रीमत श्वेता चैधरी ने कहा कि वर्तमान में केन्द्र सरकार की योजनायें जैसे अटल पेंशन योजना,? किसानों की योजना, महिलाओं की योजनाओं के लाभ के लिये समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम भी होते रहने चाहिये। उन्होंने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में जनता को साथ लेकर सांसद विकास कार्यों में लगे हुये हैं और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व से पूरा कराने का प्रयास कर रहे हैं।  पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशचन्द्र आर्य ने कहा कि पूरी भाजपा की पूर्व नगर इकाई ने हमेशा तन, मन, धसन से पार्टी को बुलन्दियों पर पहुंचाया और मिल जुलकर के योजनाओं का प्रचार व प्रसार किया। इसी तरह के कार्यक्रमों से पार्टी में हलचल बनी रहती है और कार्यकर्ता निराश नहीं होता है। जनता ने भी अब पूरी तरह से भाजपा को प्रदेश में लाने का मन बना लिया है जिससे 2017 में भाजपा की सरकार बनेगी।

Read More »

खाद्य टीम का छापाः तेल मिठाई के सैम्पल भरे

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। खाद्य विभाग द्वारा आज कस्बा में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री किये जाने को लेकर दुकानों पर छापेमारी किये जाने से दुकानदारों में हडकम्प मच गया और कई दुकानदार तो शटर डालकर भाग गये। जिला खाद्य अधिकारी श्वेता सैनी के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने कस्बा की मण्डी गांधीगंज में एक स्पेलर पर छापा मारा और यहां से सरसों के तेल के सैम्पल भरे। इसके अलावा टीम ने मिठाई की दुकानों पर भी छापेमारी की जिससे दुकानदारों में हडकम्प मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंदकर भाग गये। टीम ने मिठाईयों के भी सैम्पल भरे हैं। छापामार टीम में एफएसओ हरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, गजराज सिंह, पंकज वर्मा, महीपाल सिंह आदि शामिल थे।

Read More »

बाइक ने छात्र रौंदा

हाथरस, जन सामना संवाददाता। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव झींगुरा के पास एक बाइक सवार ने इसी गांव के स्कूल जा रहे 16 वर्षीय छात्र रामू पुत्र संतोष में टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसके एक हाथ में फ्रेक्चर भी हो गया। छात्र को उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया।

Read More »

किसान सम्मान दिवस आयोजित 23 को

हाथरस, जन सामना संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष में दिनांक 23 दिसम्बर 2016 शुक्रवार को विकास भवन सभागार हाथरस में प्रातः 11 बजे से किसान सम्मान दिवस आयोजित किया जा रहा है। उप कृषि निदेशक राम प्रताप ने यह जानकारी देते हुए जिले के कृषक बन्धुओं से अनुरोध किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर किसान सम्मान दिवस में प्रतिभाग करें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जायेगी।

Read More »

रामवीर उपाध्याय 22 से 25 दिसम्बर तक हाथरस में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

हाथरस, जन सामना संवाददाता। लोक लेखा समिति विधानसभा उ0प्र0 के सभापति रामवीर उपाध्याय 22 से 25 दिसम्बर तक हाथरस में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्राप्त विवरण के अनुसार, श्री रामवीर उपाध्याय दिनांक 22.12.2016 को प्रातः 10 बजे आगरा निज आवास से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे हाथरस आकर कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगे, अपरान्ह 03 बजे सादाबाद एवं हाथरस में विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर अपरान्ह 05 बजे आगरा के लिये प्रस्थान करेंगे। श्री उपाध्याय दिनांक 23.12.2016 को प्रातः 09 बजे आगरा निज आवास से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे सादाबाद आकर रात्रि 09 बजे तक विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद रात्रि 09 बजे लेबर काॅलौनी हाथरस के लिये प्रस्थान करेंगे। श्री उपाध्याय दिनांक 24.12.2016 को प्रातः 10 बजे लेबर काॅलौनी हाथरस से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे आगरा के लिये प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2.45 बजे सादाबाद आकर रात्रि 09 बजे तक सादाबाद में आयोजित विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद रात्रि 09 बजे लेबर काॅलौनी हाथरस के लिये प्रस्थान करेंगे। श्री उपाध्याय दिनांक 25.12.2016 को प्रातः 10 बजे लेबर काॅलौनी हाथरस से टूण्डला के लिये प्रस्थान करेंगे और अपरान्ह 03 बजे सादाबाद आकर रात्रि 09 बजे तक विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होगें और रात्रि 09 बजे लेबर काॅलौनी हाथरस के लिये प्रस्थान करेंगे।

Read More »

डीएम ने जिला नगरीय विकास अभिकरण के तत्वाधान में 200 युवक युवतियो को प्रमाण पत्र प्रदान किये

2016-12-21-07-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला नगरीय विकास अभिकरण के तत्वावधान में आयोजित आज एक कार्यक्रम में गरीब पात्र लोगों को आसरा योजनान्र्तगत 26 निःशुल्क आवास, बैटरीचालित 44 ई-रिक्शा तथा एनयूएलएम योजनान्र्तगत रोजगारपरक प्रशिक्षण हासिल करने वाले सफल 200 युवक-युवतियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं व्यक्त की। बुद्धवार को एमजी पालिटैक्निक में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गरीब एवं जरूररतमंद लोगों को अवस्थापना एवं लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभांवित करने के निर्णय को अमलीजामा पहनाकर जिले के पात्र लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं में शामिल ’’नगरीय रोजगार तथा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम’’ के तहत पात्र लाभार्थियों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान में निश्चित ही बदलाव आयेगा। डीएम ने कहा कि शिक्षित युवाओं को एनयूएलएम योजनान्र्तगत रोजगारपरक प्रशिक्षण हासिल करने वाले युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कार्यक्रम के दौरान आसरा रिलोकेशन योजनान्र्तगत हरी बाबू, सलीम,भगवान दास, श्रीमती नफीसा, इसरार अली सहित कुल 26 पात्र लोगों को आवास आबंटन पत्र, निजी रिक्शाचालक-कालीचरण, प्रेमचन्द्र, रहीश, साबिर, दिलशाद, नौबतराम, मंगलसेन, भगवती प्रसाद सहित 44 लोगों को बैटरी चालित ई-रिक्शा की चाबी तथा स्वीकृतिपत्र भेंट किये। जिलाधिकारी ने इस मौके पर एनयूएलएम योजनान्र्तगत रोजगारपरक प्रशिक्षण हासिल करने वाले सफल लाभार्थियों- वल्लभ वाष्र्णेय, मुकुल अग्रवाल, सुरभि, कृष्णा, रेशमा, अन्जू कुमारी, सविता, अनुपम, दीपक शर्मा, आकाश वर्मा सहित 200 युवक-युवतियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने एक ई-रिक्शा में बैठकर लाभार्थी रिक्शा चालक को बधाई दी और उनकी सफलता के लिये मंगलकामना की।

Read More »