Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » 2017 » February » 10

Daily Archives: 10th February 2017

सरोज कुरील को जिताने के लिये कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

IMG-20170210-WA0090घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। थाना सजेती क्षेत्र के धरमंगदपुर ग्राम में बसपा पार्टी की प्रत्याशी सरोज कुरील को भारी बहुमत से जिताने के लिये कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोनल कोआर्डिनेटर कानपुर जोन एवं पूर्व एम0एल0सी0 तिलक चन्द्र अहिरवार ने मायावती के संघर्षोंं एवं चार बार के कार्यकाल की उपलब्धियाॅं क्षेत्रीय लोगों को बताईं। 

Read More »

प्रयोगात्मक परीक्षा 14 एवं 15 फरवरी को

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। दयानन्द दनकू परागा ज्ञान उदय(पी0जी0) महाविद्यालय मुरलीपुर में अध्ययनरत बी0एस0सी0 तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं की रसायन विज्ञान विषय की प्रयेागात्मक परीक्षा 14/15 फरवरी 2017 को प्रातः 9.00 बजे से महाविद्यालय में सम्पन्न कराई जायेंगी। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डा0 अशोक कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी उक्त तिथियों में उपस्थित हों। अनुपस्थित हो जाने पर दोबारा परीक्षा सम्पन्न नहीं कराई जायेगी।

Read More »

दस हजार के लिए कर दी दोस्त की हत्या

कानपुर, चन्दन जायसवाल। महानगर में आज एक पालीटेक्निक छात्र को उसके दोस्त ने सिर्फ दस हजार के लिए कुल्हाड़ी से काट डाला। उसने उसकी हत्या करके लाश को गंगा बैराज के पास फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, नबाबगंज का रहने वाला सुनील पॉलिटेक्निक से बीटेक कर रहा था छात्र के परिजनों का आरोप है कि सुनील ने अपने दोस्त अरविन्द को दस हजार रुपये उधार दिए थे लेकिन अरविन्द पैसे वापस नहीं दे रहा था। सुनील ने उसको धमकी दी थी कि अगर तुम जल्दी से मेरे रुपये वापस नहीं दोगे तो मैं तुम्हारे घरवालों से इसकी शिकायत कर दूंगा अरविन्द इससे इतना घबड़ा गया कि उसने सुनील की हत्या करने का प्लान बना डाला। वह घूमने के बहाने सुनील को गंगा बैराज ले गया और वही पर कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर डाली
मृतक के भाई रामानंद ने बताया कि मेरे भाई ने दस हजार रुपये अरविन्द को दिए थे वह पैसे वापस नहीं कर रहा था इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।
वहीं एसपी पश्चिम सचिन पटेल ने बताया कि एक अठ्ठारह वर्षीय लड़के की सर कटी लाश मिली है, जिसका नाम सुनील है। उसकी हत्या की गहराई से जाच की जा रही है।

Read More »

मतदान कार्मिकों ने ईवीएम का प्रशिक्षण लिया

2017.02.10.1 ssp adio knpdपोस्टल बैलेट से भी किया मतदान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर डिग्री कालेज में चल रहे पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी के ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण को सीडीओ के गुप्ता ने देखा तथा प्रत्येक चल रहे कमरे में गये और कार्मियकों से कहा कि वह प्रशिक्षण को वह गंभीरता से ले। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देशन में अकबरपुर महाविद्यालय में चल रहे ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण के सम्बन्ध में पीठासीन अधिकारियो/मतदान अधिकारियो को निर्देश दिये विधानसभा सामान्य निर्वाचन को भय रहित निष्पक्ष, निर्भीक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। निर्वाचन कार्य से जुडे़ समस्त कर्मी निर्भीक, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से निर्वाचन का कार्य सम्पन्न कराने में पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करे। मतदान में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं को तथा उनके कानूनी प्रक्रियाओ को ठीक प्रकार से पढ़/समझ ले। प्रशिक्षण में कोई दिक्कत हो तो उस बिन्दु पर स्पष्ट जानकारी कर ले। उन्होने कहा कि मतदान के संचालन में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी जिनका मतदान सूची में नाम है वह पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान भी करें।

Read More »