Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » 2018 (page 348)

Yearly Archives: 2018

विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल जारी

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हडताल पर बैठ सफाई कर्मचारियों की हडताल तीसरे दिन भी जारी रही। उन्होने अपनी मांगों को मनवाने के लिए ईओ को 72 घंटे का समय दिया है। यदि समय से उनकी मांगे नहीं मानी गई तो सफाई कर्मचारियेां ने कामबंद हडताल की चेतावनी दी थी। बता दें कि बुधवार को बच्चा पार्क में हडताल पर जाने से पूर्व ईओ को सौंपे ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों ने कहा था कि उनकी जो मांगे काफी समय से लंबित हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जाना आवश्यक है। सफाई कर्मचारियेां ने ज्ञापन में कहा कि सात सफाई कर्मियों का बकाया एसीपी सलेक्शन ग्रोड को मूल वेतन में समायोजित उसका ऐरियर व लाभ दिलाया जाए। सातवें वेतन का दूसरी किस्त फरवरी माह का बकाया ऐरियर का लाभ दिलाया जाए तथा 4 प्रतिशत का मंहगाई भत्ता का वेतन में समायोजित कर दिलाया जाए। 2017 की दीपावली वेतन तत्काल दिलाया जाए तथा मृतक व रिटायर सफाई कर्मचारी का बकाया मानदेय भी दिलवाया जाए। गर्म व ठंडी वर्दी भी दिलाई जाए। जिससे सफाई कर्मचारी ठीक प्रकार काम कर सकें। इसके अलावा अन्य मांगों को भी शीध्र पूरा किया जाए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को 72 घंटे में नहीं माना गया तो वे कामबंद हडताल पर चले जाऐंगे।

Read More »

फौजी ने लगाई पेयजल संकट से निजात की गुहार

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। घाटमपुर क्षेत्र के ग्राम कछुवाहिनपुर में भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे फौजी ने प्रशासन को पत्र लिखकर खराब पड़े सरकारी हैंडपंप को ठीक कराने की गुहार लगाई है। फौजी रोहित सिंह चैहान ने बताया कि शासन-प्रशासन चाहे जितना बड़ी बड़ी बातें करता हो लेकिन समस्याएं ज्यों की त्यों बनी है। तमाम शिकवा शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही ना होने से ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं ।करीब 6 महीने पूर्व मेरे दरवाजे पर लगा सरकारी हैंडपंप खराब हो गया था ।

Read More »

हाईवे फुटपाथ पर अतिक्रमण से दुर्घटनाएं बढ़ी

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। घाटमपुर कस्बे के चारों मुख्य मार्गो में अतिक्रमण होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण हाईवे मार्ग के किनारे बने नालों के ऊपर लोगों ने सामान रखकर फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है। सड़क किनारे वाहन पार्किंग होने से समस्या और भी गंभीर हो गई है।

Read More »

नवागन्तुक मण्डलायुक्त ने संभाला चार्ज, दिए निर्देश

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनको योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, समय बध्यता एवं सबका साथ सबका विकास का विशेष ध्यान रखे। सभी अधिकारी प्लान एवं नान प्लान का कुल बजट जो उनको प्राप्त हुआ है उनको तीन चार दिन में उपलब्ध कराये ताकि मालूम पड़ सके की धन कितना आबंटित हुआ है। सरकारी धन का सदुपयोग हो। कानपुर के पूर्व मुरादाबाद एवं अलीगढ़ मण्डल के आयुक्त एवं शासन द्वारा विभिन्न महवपूर्ण पदों पर तैनात किया गया है जो योजनाए शासन द्वारा 31 मार्च तक पूर्ण होनी है उनको अधिकारी अवश्य पूर्ण कराये तथा कराये जाने वाले विकास कार्यो का मै स्वयं औचक निरीक्षण भी करूंगा। उक्त अभिव्यक्ति एवं निर्देश नवागत मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए सर्किट हाउस में दिये उन्होंने कहा कि शासन द्वारा विद्युत आपूर्ति में काफी सुधार किया गया है और कानपुर नगर में केस्को द्वारा 24 घंटे विद्युत दी जा रही है यदि फिर भी कही दिक्कत होगी तो समस्या को ठीक कराया जायेगा। हमारा प्रयास होगा कि शासन की योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिले , किसी भी योजना में बिचैलिये बीच में न आने पाये। कानपुर नगर की यातायात व्यवस्था पर बताते हुए उन्होंने कहा कि समस्या गंभीर है इसमें बिजली के पोल, सीवर अतिक्रमण भी समस्या करते है तथा इसके अतरिक्त सड़क पर जो लाइने डाली जाती है उनके कारण भी ट्रैफिक की समस्या आती है इस समस्या को वरीयता के आधार पर दूर किया जायेगा।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जनता को समय से न्याय मिलने का लाभ होता है अतः संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके न्यायालय में समय से लोगों को न्याय मिले इसके लिए प्रभावी कार्यवाही की जाये।

Read More »

शेरपुर में 4 घरों में लाखों की चोरी

सादाबाद, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। गर्मी का मौसम आने के बाद भी अभी चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने 4 घरों में धावा बोलकर लाखों रूपये कीमत का माल व नगदी चोरी कर ले गये। घटना से ग्रामीणों में भारी खलबली मच गई है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में बीती रात्रि को सभी लोग जहां गहरी नींद में सो रहे थे तभी अज्ञात चोरों ने 4 घरों में धावा बोलकर माल व नगदी चोरी कर ले गये जिसमें जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र रमेशचन्द्र के घर में से 18 सौ रूपये व घरेलू सामान, वीरेन्द्र पुत्र गोपीलाल के घर में से सोने की 2 अंगूठी, 18 हजार रूपये, 3 मोबाइल, विष्णु पुत्र बाबूलाल के घर में से घरेलू सामान व 180 रूपये तथा राजकुमार पुत्र राजनलाल के घर में से सोने का एक पेण्डल, एक पेण्डल चांदी, साढे 7 हजार रूपये, 250 ग्राम वजनी चांदी की पायल तथा एक मोबाइल के अलावा घरेलू सामान को चोरी कर ले गये।

Read More »

खुलासा: भाई निकला भाई का हत्यारा

हाथरसः जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बाघऊ नहर पुल के नीचे गत दिनों क्षत विक्षत हालत में मिले सोखना के मुकेश के शव के बाद हत्याकाण्ड का आज थाना हाथरस गेट पुलिस ने खुलासा किया है और मृतक मुकेश के भाई व उसके दोस्त को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
थाना हाथरस गेट में आज आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार ने बताया कि होली वाले दिन से लापता मुकेश पुत्र तुलाराम निवासी सोखना की गत 2-3 दिन पूर्व लाश गांव बाघऊ नहर पुल के नीचे क्षत विक्षत अवस्था में मिली थी तथा उक्त घटना के खुलासे में थाना हाथरस गेट प्रभारी अनिल कुमार सिंह टीम के साथ लगे थे और बीती रात्रि को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सोखना से रम नगला रोड से मृतक मुकेश के मित्र हरीश शर्मा पुत्र जयपाल शर्मा निवासी रम नगला थाना हाथरस जंक्शव व मृतक के भाई प्रवीन पुत्र तुलाराम निवासी सोखना को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर किया महिलाओं का सम्मान

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लाजपत भवन में महिला दिवस शक्ति स्वरूपा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रजत श्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में महापौर प्रमिला पांडेय ने किया। अरमान ग्रुप द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अनुष्का सेंगर ने दुर्गा स्तुति की प्रस्तुत करी कुछ समय के बाद 11 महिलाओं का सम्मान शॉल, शील्ड और मोमेंटो देकर सम्मानित किया और सभी को बधाईयां दी। समाजसेवा से जुड़ी 12 विशिष्ट महिलाओं का सम्मान रजत श्री फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष अरविंद सिंह और महामंत्री दीप्ती सिंह द्वारा किया गया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ उत्साहवर्धन के लिए 11 बेटियां भी सम्मानित हुई। इस अवसर पर महामंत्री दीप्ती सिंह, विनोद सिंह, अनीता सिंह, नेहा जायसवाल, करिश्मा सिंह, ख्वाईश सेंगर आदि लोग मौजूद रहीं।

Read More »

विरोध की कमजोर नींव पर खड़ी विपक्षी एकता

देश के वर्तमान राजनैतिक पटल पर लगातार तेजी से बदलते घटनाक्रमों के अनर्तगत ताजा घटना आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर वित्तमंत्री अरुण जेटली के बयान को आधार बनाकर तेलुगु देशम पार्टी के दो केंद्रीय मंत्रियों का एनडीए सरकार से उनका इस्तीफा है। एक आर्थिक मामले को किस प्रकार राजनैतिक रंग देकर फायदा उठाया जा सकता है यह चन्द्रबाबू नायडू ने अपने इस कदम से इसका एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। क्योंकि जब केन्द्र सरकार आन्ध्रप्रदेश को विशेष पैकेज के तहत हर संभव मदद और धनराशि दे रही थी तो ष्विशेष राज्यष् के दर्जे की जिद राजनैतिक स्वार्थ के अतिरिक्त कुछ और क्या हो सकती है।
कहना गलत नहीं होगा कि पूर्वोत्तर की जीत के साथ देश के 21 राज्यों में फैलते जा रहे भगवा रंग की चकाचैंध के आगे बाकी सभी रंगों की फीकी पड़ती चमक से देश के लगभग सभी राजनैतिक दलों को अपने वजूद पर संकट के बादल मंडराते नजर आने लगे हैं। मोदी नाम की तूफानी बारिश ने जहाँ एक तरफ पतझड़ में भी केसरिया की बहार खिला दी वहीं दूसरी तरफ काँग्रेस जैसे बरगद की जड़ें भी हिला दीं।
आज की स्थिति यह है कि जहाँ तमाम क्षेत्रीय पार्टियां अपने आस्तित्व को बनाए रखने के लिए एक दूसरे में सहारा ढूंढ रही हैं तो कांग्रेस जैसा राष्ट्रीय राजनैतिक दल भी इसी का जवाब ढूंढने की जद्दोजहद में लगा है।
जो उम्मीद की किरण उसे और समूचे विपक्ष को मध्यप्रदेश और राजस्थान के उपचुनावों के परिणामों में दिखाई दी थी वो पूर्वोत्तर के नतीजों की आँधी में कब की बुझ गई।
यही कारण है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री चन्दशेखर राव ने हाल ही में कहा कि देश में एक गैर भाजपा और गैर कँग्रेस मोर्चे की जरूरत है और उनके इस बयान को तुरंत ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ओवैसी जैसे नेताओं का समर्थन मिला गया। शिवसेना पहले ही भाजपा से अलग होने का एलान कर चुकी है।
इससे पहले, इसी साल के आरंभ में शरद पवार भी तीसरे मोर्चे के गठन की ऐसी ही एक नाकाम कोशिश कर चुके हैं। उधर मायावती ने भी उत्तर प्रदेश के दोनों उपचुनावों में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा करके अपनी राजनैतिक असुरक्षा की भावना से उपजी बेचैनी जाहिर कर दी है।
राज्य दर राज्य भाजपा की जीत से हताश विपक्ष साम दाम दंड भेद से उसके विजय रथ को रोकने की रणनीति पर कार्य करने के लिए विवश है।
लेकिन कटु सत्य यह है कि दुर्भाग्य से भाजपा का मुकाबला करने के लिए इन सभी गैर भाजपा राजनैतिक दलों की एकमात्र ताकत इनका वो वोटबैंक है जो इनकी उन नीतियों के कारण बना जो आज तक इनके द्वारा केवल अपने राजनैतिक हितों को ध्यान में रखकर बनाई जाती रही हैं न कि राष्ट्र हित को।
हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं है कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वोट बैंक वाली ये सभी पार्टियां यदि मिल जाएं तो भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती हैं। लेकिन एक सत्य यह भी कि जाति आधारित राजनैतिक जमीन पर खड़े होकर अपने वोट बैंक को राजनैतिक सत्ता में परिवर्तित करने के लिए, जनता को अपनी ओर आकर्षित करना पड़ता है जिसके लिए इनके पास देश के विकास का कोई ठोस प्रोपोजल या आकर्षण नहीं है।

Read More »

सरकार के नकारेपन पर खुश हो बोली बेटी मदद नही तो मौत ही सही

कानपुरः अर्पण कश्यप। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इच्छा मृत्यु पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इच्छा म्रत्यु को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने सभी को सम्मान से मरने का अधिकार दिया है। ये खबर सुन जहॉ लोग सकते में है वही कानपुर की रहने वाली अनामिका मिश्रा मस्कुलर डिसट्रॉफी से पीड़ित मां-बेटी खुश हुयी उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होने रोते हुये कहा कि – घुट-घुटकर मरने से अच्छा है एक बार ही मर ले जिसके लिये प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को खून से प्रार्थना पत्र भी लिख चुकी है।
मामला – कानपुर शहर के शंकराचार्य नगर की रहने वाली शशि मिश्र के पति की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। शशि मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की बीमारी से पीड़ित हैं।
इस वजह से चलने-फिरने में असमर्थ हैं और बीते 27 साल से बेड पर हैं। 6 साल पहले इकलौती बेटी अनामिका (33) भी इसी बीमारी की चपेट में आकर लाचार हो गई। शशि के मुताबिक, बेटी के इलाज में घर में रखी जमापूंजी खत्म हो गई। रिश्तेदारों ने मदद तो की लेकिन बाद में उन्होनें भी किनारा कर लिया।
– अब स्थिति यह है कि बिस्तर से उठना भी मुश्किल हो गया है। मां-बेटी मोहल्ले के लोगों के रहमो-करम पर जीने को मजबूर हैं।
अनामिका ने बी कॉम किया हुआ है। उन्होंने बताया-मेरे पिता एक बिजनेसमैन थे। मां की 1985 में अचानक तबियत खराब हुई थी। तब हमें पता चला था कि इनको मस्कुलर डिस्ट्रॉफी है। जब तक पिता जी थे, उन्होंने मां का इलाज कराया। उनकी मौत के बाद घर की जमा पूंजी, जमीन बेचकर हम इलाज कराते रहे।

Read More »

विज्ञान महोत्सव-2018 में प्रतियोगिताओं का आयोजन

इटावाः राहुल तिवारी। जनपद में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग उ0 प्र0 के तत्वावधान एवं जिला विज्ञान क्लब, इटावा के संयोजन में विज्ञान एवं प्रौद्योगकी का लोकप्रियकरण एवं जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विज्ञान महोत्सव-2018 का समापन जिला पंचायत सभागार, इटावा में के0 पी0 सिंह, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थपान, इटावा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के0 पी0 सिंह, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थपान, इटावा ने उपस्थित छात्र / छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप ही भविष्य हैं और आपमें से ही कोई डाक्टर तो कोई इसरो का वैज्ञानिक बन देश की सेवा करेगा। विज्ञान जीवन की आवश्यकता है। वैज्ञानिक आधार पर जीवन जीने से लोग अंधविश्वास से मुक्त रहते हैं। उन्होंने छात्र / छात्राओं से कहा कि वैज्ञानिक गतिविधियां करते रहें जिससे समाज को नई दिशा मिल सके।
आज कार्यक्रम के समापन दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुत माॅडलों में प्राइमरी स्तर पर प्रा0 वि0 बनामई के छात्र / छात्राओं द्वारा तैयार श्वसन तन्त्र माॅडल को प्रथम स्थान, प्रा0वि0 नगला गौर के छात्र / छात्राओं द्वारा तैयार सूर्य व चन्द्रग्रहण माॅडल को द्वितीय स्थान व प्रा0वि0 नगला सुभान के छात्रध्छात्राओं द्वारा तैयार ज्वालामुखी के माॅडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार उच्च प्राइमरी स्तर पर उ0प्रा0 वि0 व्यासपुर के छात्र / छात्राओं द्वारा तैयार बुलेट ट्रेन माॅडल को प्रथम स्थान, उ0 प्रा0 वि0 चितभवन के छात्र / छात्राओं द्वारा तैयार इसरो मिसाइल लांचर माॅडल को द्वितीय स्थान व उ0प्रा0 वि0 दुर्गापुरा के छात्र / छात्राओं द्वारा तैयार सीवेज सिस्टम माॅडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उ0प्रा0 वि0 तुर्कपुर की कक्षा 8 की छात्रा कु0 रीतू प्रथम, उ0प्रा0 वि0 कायंछी का कक्षा 7 का छात्र साहिल द्वितीय तथा उ0 प्रा0 वि0 बलैयापुर का कक्षा 8 का छात्र लक्ष्मीकांत तृतीय स्थान पर रहा। विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में उ0प्रा0 वि0 चितभवन की कक्षा 8 की छात्रा कु0 शिवांगी प्रथम, उ0 प्रा0 वि0 नगला सुभान की कक्षा 8 की छात्रा नन्दिनी द्वितीय व प्रा0वि0 नगला सुभान की कक्षा 3 की छात्रा कु0 रागिनी तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिताओं विजयी व प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र / छात्राओं को प्रमाण-पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

Read More »