Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » 2018 (page 59)

Yearly Archives: 2018

केन्द्रों के नियमित पर्वेक्षण/अनुश्रवण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत धान खरीद 2018 में सहकारिता विभाग में कार्यरत क्रय केन्द्रों के नियमित पर्वेक्षण/अनुश्रवण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें संजय कुमार तिवारी अपर जिला सहकारी अधिकारी मो0नं0 9598796274, विपिन कुमार यादव सीओ मुख्यालय मो0नं0 9695390907, विपेन्द्र कुमार सीओ मुख्यालय मो0नं0 9559756856 को नियुक्त किया गया है। इसी के साथ ही सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने उपरोक्त पर्वेक्षणीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक क्रय केन्द्रों से संबंधित समस्याओं का प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित करते हुए क्रय केन्द्रों के संचालन में आ रही समस्याओं का निराकरण करायेंगे एवं त्वरित गति से सूचनाओं का प्रेषण संबंधी अधिकारियों को सुनिश्चित करेंगे।

Read More »

डाटा को छात्रों द्वारा संशोधित किये जाने की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9 व 10) योजना के अन्तर्गत राज्य एनआईसी की स्क्रूटनी के उपरान्त संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित संबंधित छात्र-छात्राओं के लाॅगिन में छात्रों द्वारा संशोधित किये जाने हेतु प्रदर्शित किया गया है। उक्त डाटा को छात्रों द्वारा संशोधित किये जाने की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर 2018 है। संशोधित किये गये आवेदन पत्र को संस्था में छात्र द्वारा 22 नवम्बर 2018 तक जमा किया जाएगा तथा संस्था द्वारा 24 नवम्बर 2018 तक ऐसे आवेदन पत्रों को अग्रसारित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त के क्रम में पूर्व दशम छात्रवृत्ति(कक्षा 9 व 10) योजना के समस्त छात्रों को सूचित किया जाता है कि अपने अपने आवेदन पत्र की स्थिति चेक कर आवेदन पत्र के संदेहास्पह की स्थिति में उपरोक्तानुसार कार्यवाही करें।

Read More »

किसान दिवस का आयोजन 22 नवम्बर को विकास भवन में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 22 नवम्बर 2018 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का किया जायेगा। किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन, एवं रेशम विभागों के अतिरिक्ति कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कम्पनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने दी है।

Read More »

देशद्रोहियों के लिए हर भारतवासी हो अदालत

भारत दुनिया का सबसे बड़ा गणतन्त्र है जिसमें सवा अरब से अधिक आबादी निवास करती है। एक हिम शैल, तीन सागर, छः ऋतुएँ, तीन दर्जन राज्य, दर्जनों धर्म/पंथ, सैकड़ों भाषायें, हजारों बोलियाँ, साठ डिग्री सेल्सियस के रेंज में तापमान, हजारों त्यौहार, संस्कृति, रहन-सहन तथा मरुस्थल व मेघालय यहाँ की विशेषतायें हैं। मतभेद एवं वैचारिक विविधता किसी व्यक्ति, क्षेत्र, सम्प्रदाय या विधान के लिए होना स्वाभाविक है। रोष तब पैदा हो जाता है जब मतभेद अपनी मातृभूमि भारत के लिए उत्पन्न होता है। जिन पाठशालाओं से विकास पुरुष निकलने की अपेक्षा की जाती है वहाँ से ’कन्हैया’ निकलता है। जहाँ बंदेमारम् गूँजना चाहिए वहाँ श्भारत तेरे टुकड़े होंगेश् गूँजता है। ’इन्कलाब जिंदाबाद’ की जगह ’हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगता है और आजादी के इकहत्तर साल बाद भी हम बेशर्म होकर यह तय करने में दशकों गुजार देते हैं कि ये सारे प्रायोजित नारे एवं कृत्य ’देशद्रोह’ के अन्तर्गत आते हैं या नहीं। हम उन कपूतों की तरह हैं जिनकी माँ को सरेआम-सरेराह गाली दी जाये और हम मन में मत्रोच्चार का अंदेशा पाले रहें।
जनमत से बनी हुई सरकारें सदैव जनमत के नफे-नुकसान की गणित में उलझी रहती हैं इसलिए सरकारों से ज्यादा उम्मीद करना खुद को छलने जैसा है। आजादी के आठवें दशक का दौर चल रहा है। जनता को अब तय करना ही होगा कि श्देशद्रोहश् क्या है! जिस तरह ’हत्या’ शब्द सुनते ही धारा 302 और फाँसी या आजीवन कारावास की सजा दिलो-दिमाग में तत्क्षण आ जाती है वैसे ही ’देशद्रोह’ से सम्बंधित धारणा शीशे की तरह साफ होनी चाहिए। देशद्रोह से सम्बंधित नारे, स्लोगन, तख्तियाँ या किसी भी तरह के मौखिक, सांकेतिक या भौतिक कृत्य इतना स्पष्ट होने चाहिए कि करने वाला, सुनने वाला या देखने वाला पूर्णतया परिचित हो। कहने का आशय यह है कि भारत की समस्त आबादी इसको जानती हो, समझती हो।

Read More »

उपमुख्यमंत्री हिंदुत्व को दे गये धार बोले कोई जाति पाँति नहीं सिर्फ हिंदुत्व की बात होगी

कानपुर, राजीव रूहेला। आज उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने कानपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया सुबह छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रांगण में बने हेलीपैड पर उतरकर विश्वविद्यालय में आयोजित युवामंच के कार्यक्रम में पहुंचे कुलपति नीलिमा गुप्ता ने उनका स्वागत किया उपमुख्यमंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी भी मंच पर उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के बाद विकास नगर स्थित स्कूल जयनारायण विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में दिनेश शर्मा ने अपना व्याख्यान दिया। कानपुर के दक्षिण में स्थित त्रिवेणी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस जरौली में भी संस्था के वार्षिक उत्सव में शामिल होने पहुंचे, मंच पर क्षेत्रीय विधायक एवं सरकार में औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने उनका स्वागत किया महाना ने कहा कार्यक्रम के आयोजक प्रबोध मिश्रा इस क्षेत्र में कोई न कोई धार्मिक कार्यक्रम कभी रामकथा, कभी भागवत पुराण हिन्दू संस्कृति को जिंदा रखने वाले कार्यक्रम हमेशा करवाते रहते हैं और क्षेत्र की जनता ने विकास की जिम्मेदारी मुझे दे रखी है जिसको मैं ईमानदारी से निभा रहा हूँ।

Read More »

दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए करें आवेदन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ लेने हेतु ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में हुआ है। वे दिव्यांग व्यक्ति आवेदन कर सकते है। ऐसे दम्पत्ति जिनमें केवल पति दिव्यांग हो तो 15 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि एवं पत्नी दिव्यांग हो तो 20 हजार रूपये एवं पति-पत्नी दोनों ही दिव्यांग हो तो एक मुक्त राशि 35000 हजार रूपये दोनों के संयुक्त खाते में भेजी जायेगी। जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है ऐसे दिव्यांगजन विभाग की बेबसाइट पर लाॅग इन कर सकते है। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनुपम राय ने दी है।

Read More »

टीईटी परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्नाभाई

साथियों के स्थान पर देने आए थे टीईटी परीक्षा
इस्लामियां इंटर काॅलेज का मामला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को संपन्न हुई। परीक्षा देने के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे दो मुन्नाभाई को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। अभ्यर्थियों को संघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया।
रविवार को दो पालियों में टीईटी परीक्षा संपन्न कराई गई। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 14034 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1126 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में 6688 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 529 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और शाम की पाली में दोपहर तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक संपन्न कराई गई। इस्लामियां इंटर काॅलेज में चेकिंग के दौरान दो मुन्नाभाई पकड़ में आ गए। जिसमें मनोज कुमार के स्थान पर दूसरा मनोज परीक्षा दे रहा था तो अतुल की जगह संजीत परीक्षा देने आया था। मामला प्रकाश में आने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया। स्कूल प्रबंधन ने दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। टीईटी की परीक्षा सख्ती के बीच संपन्न हुई। डीएम नेहा शर्मा ने भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केन्द्र पर आने वाले अभ्यर्थियों के मोबाइल, पर्स, घड़ी भी उतरवाकर जमा करा लिए गए। उसके बाद ही उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। इस दौरान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

Read More »

सपा महानगर की बैठक में सांसद अक्षय यादव को दुबारा जिताने का लिया संकल्प

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। समाजवादी पार्टी महानगर की मासिक बैठक लेबर काॅलौनी स्थित मीनू मेरिज होम में सम्पन्न हुई। जिसमें सपा की कमेटी का विस्तार किया गया।
सपा छात्र सभा अध्यक्ष जगमोहन यादव ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार छात्र-छात्राओं के प्रति दुव्र्यवहार कर उनका भविष्य से खिलवाड करने का कार्य कर रही है। आगामी लोकसभा 2019 के चुनाव में युवा ऐसी भाजपा सरकार को उखाड़ फेकनें का कार्य करेंगे। साथ ही सांसद अक्षय यादव को जिताने का कार्य करेंगे। वही बैठक में लगातार दो पदाधिकारियों को लगातार तीन कार्यक्रमों में निश्क्रियता को देखते हुए कमेटी ने पद मुक्त किया। बैठक में महानगर अध्यक्ष एहतराम अली बाबर, अकील सिददीकी, रोहित यादव, गौरव चक, गोरबधन वर्मा, अमित कुमार, योगेश बाल्मीकि, सोनू कुमार, नदीम खान, जितेन्द्र कुमार, गुलशन खान, राकेश कुमार, अमन बाल्मीकि, राहुल शर्मा, प्रशांत अग्रवाल, शिवा कठेरिया, सीटू कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

अपनों का मुकाबला करने से नहीं कतराएंगे-शिवपाल

आर्चिड ग्रीन में शादी समारोह में शामिल होने आए थे शिवपाल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। लोकसभा चुनाव से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव चुनाव के रणभूमि तैयार करने में लग गए हैं। रविवार को एक शाादी समारोह में शामिल होने आए शिवपाल यादव ने फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने पर सहमति व्यक्त की। साथ ही अपनों के सामने खड़े होने में कतराने की बात से इंकार किया।
शहर के आचिर्ड ग्रीन में धीरेंद्र यादव के यहां आये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव मीडिया से रूबरू हुये। पूछे गये सवाल कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का उद्देश्य क्या है, इस पर उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जनता की समस्याओं और जनता का बड़े दलों से भरोसा उठने के कारण बनायी है। इसका मूल उद्देश्य जनता की समस्याओं का निदान कराना है।

Read More »

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष बने रोबिन

कार्यकर्ताओ ने किया नवनियुक्त युवा मोर्चा के अध्यक्ष का स्वागत हर्ष
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष रोबिन यादव उर्फ सीटू को बनाया गया। यह जानकारी जिलाध्यक्ष अजीम भाई ने प्रेसवार्ता के दौरान दी है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष द्वारा जिला युवा मोर्चा की कमान सीटू यादव उर्फ रोबिन यादव को दी गयी। जिसका आज रविवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष होने के नाते अजीम भाई, मीना राजपूत आदि नेताओं द्वारा माला पहनाकर स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया। नवनियुक्त शिवपाल सिंह युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोबिन उर्फ सीटू यादव ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा उनको जो जिम्मेदारी दी गयी है, उस पर वो पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। प्रगतिशील संगठन काफी तेजी के साथ उभर रहा है। जमीनी स्तर से जुड़े लोग इससे जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिले में युवाओं की नई टीम का गठन किया जाएगा। वार्ता में अमित गुप्ता, प्रशान्त उपाध्याय, राकेश यादव, अलोक कुमार, इ0 राजकूमार यादव लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष, अर्जुन चैधरी, अलोक वर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »