Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2018 » June » 09 (page 3)

Daily Archives: 9th June 2018

घर में तुलसी की पौध लगाओ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद गेट स्थित धन्वन्तरि औषधालय में संस्कार भारती व राष्ट्रीय कवि संगम के सानिध्य में 171 वें मासिक कवि दरबार में श्री पुरूषोत्तम मास, पर्यावरण संरक्षण दिवस, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, गंगा दशहरा को समर्पित था। कवियों ने पुरूषोत्तम मास के वंदन के साथ पर्यावरण संरक्षण करने, योग से अपने आपको निरोगी बनाने, गंगा को निर्मल बनाने का आव्हान किया।कवि दरबार का शुभारंभ करते हुये प्रदीप पंडित ने कहा-श्री राम बोल तेरा जयकारा बुल जायेगा, श्री सीता बोल तेरा मन मैल धुल जायेगा, श्री सीताराम बोल तेरा जय-जयकार बुल जायेगा। दिनेश राज कटारा-मीरा ने विष पीया था कान्हा के प्यार में, तुलसी का जो सृजन था रत्ना प्रहार में, वियोग ने ही प्रेम को निखार दिया है, भावुक हूं भावना से प्यार किया है। विष्णु दयाल बजाज-अब गर्म हवायें चलने लगीं, आग लगी अरमानों में। राकेश रसिक-मैं गीतकार हूं इस युग का, धन लेकर मन को बेच रहा हूं, गुरूओं का फन बेच रहा हूं। वैद्य मोहन ब्रजेश रावत-घर में तुलसी जी की पौध लगाओ, प्रदूषण दूर करने को पर्यावरण अपनाओ, योग से अपने को निरोगी बनाओ, स्वच्छता से स्वस्थ भारत बनाओ। पं. मनोज द्विवेदी-सर्व सिद्धिप्रदः गंगा को निर्मल बनायें, प्रकृति प्रेम का भाव दर्शायें। जयप्रकाश शर्मा-कविता को श्रद्धापूर्ण नमन, साहित्य संस्कृति का सम्मान, कविगणों से हो जनजागरण, कवि दरबार का यह रचनात्मक अभियान, इस भावना से कवि कविता का सादर वंदन-अभिनन्दन। कवि दरबार में संस्कार भारती अध्यक्ष डा. विजय दीप, महामंत्री तरूण शर्मा, कासगंज के मानवेन्द्र भारद्वाज, ज्ञानेन्द्र गुरू मीतई, श्याम कासगंज, योगेश सालन, आदित्य वाष्र्णेय आदि मौजूद थे। अंत में कवि दरबार संस्थापक वैद्य मोहन ब्रजेश रावत व प्रचार प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने सभी का आभार वयक्त किया।

Read More »