Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » 2018 » November » 10 (page 3)

Daily Archives: 10th November 2018

बिजली विभाग की लापरवाही से बच्चे की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के ग्राम मानिकपुर विशु में उस वक्त हड़कम मच गया जब शौच करने गए 14 वर्षीय बालक की 11 हजार की लाइन से करेंट लगने से मौत हो गयी ये हादसा उस वक्त हुआ जब सबह 8 बजे कक्षा 7 में पड़ने वाला 14 वर्षीय बालक खेत में शौच करने गया था तभी खेत में टूटी पड़ी 11 हजार की लाइन की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी जैसे ही ग्रामीणों को बच्चे की करेंट से मौत की सूचना मिली उसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के दफ्तर पर शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि 3 दिन पहले बिजली के तार टूटने की सूचना बिजली विभाग को दे दी गयी थी उसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा तार को नहीं जोड़ा गया जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गयी मामले को बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read More »

शांति और अहिंसा की आवाज है भारतः उपराष्‍ट्रपति

उपराष्‍ट्रपति ने पेरिस में भारतीय समुदाय के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए उनसे अपनी जड़ों के साथ गहरे जुड़ने और भारत की विकास प्रक्रिया में भागीदार बनने का आह्वान कि‍या और कहा कि प्रगति केवल संवाद और आपसी समझ से ही हासिल की जा सकती है।
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि भारत अनंत काल से शांति और अहिंसा की एक सशक्‍त आवाज रहा है। वे कल फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीय समुदाय द्वारा यूनेस्‍को में आयोजित अभि‍नंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर फ्रांस में भारत के राजदूत विनय मोहन क्‍वात्रा और अन्‍य गणमान्‍य लोग भी उपस्थित थे।
उपराष्‍ट्रपति ने शांति को प्रगति की एक मात्र शर्त बताते हुए कहा कि‍ आज के परस्‍पर निर्भर विश्‍व में प्रगति केवल संवाद और आपसी समझ से ही हासिल की जा सकती है।
उन्‍होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी, उद्योग, कृषि, कला, संस्‍कृति, शासन या राजनीति के क्षेत्र में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि‍ उनका यह योगदान और सफलता फ्रांस के साथ ही उनके अपने देश भारत के लिए भी गर्व की बात है।

Read More »

आदर्श सेवा समिति द्वारा मॉ भगवती जागरण व कन्या भोज विशाल भण्डारे का आयोजन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार को चुन्नीगंज में श्री श्री 108 पीला मन्दिर आदर्श सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वाल्मीकि समाज के सामाजिक 12 बुद्धिजीवियों का साल व सप्रेम भेट एवं माला पहनाकर समिति द्वारा सम्मानित किया गया और मॉ भगवती का विशाल श्रंगार व जागरण किया गया। योगेश योगी म्यूजिकल ग्रुप व शिव शनि इण्टरनेशनल ग्रुप द्वारा मनमोहक सुन्दर सुन्दर झाकियों प्रस्तुती की गयी।
प्रातः काल कन्या भोज के उपरान्त विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जो कि सांयकाल तक चलता रहा, जिसमे हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं मॉ भगवती के कार्यक्रम के मौके पर अजीत बाघमार, विक्रम बाघमार, नरेन्द्र कुमार, पिन्टू चैधरी, देव कुमार, कमलेश वाल्मीकि, मनोज, नन्हेट, जितेन्द्र वाल्मीकि, जिम्मी, डबलू वाल्मीकि, बिरजू बाघमार, सुरेश चन्द्र राका, अतुल बाघमार, कुलजीत, अभिजीत, अंश, बबलू, रानू, नन्दू चाचा, मैकू खोटे, वीरेन्द्र, अरखेल, ज्ञानेन्द्र सिंह, गौरवेन्द्र सिंह आदि भक्तगण मौजूद रहे।

Read More »