Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » 2019 » January (page 9)

Monthly Archives: January 2019

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के स्थापना दिवस में पहुंचे प्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। आज लखनऊ में अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा ने अपना स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पिकनिक स्पॉट रोड फरीदपुरी स्थित कुर्मिक्षत्रिय भवन में कुर्मिक्षत्रिय समाज के तीन महानविभूतियों की मूर्तियों का अनावरण उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एवं उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा किया गया। जिन तीन मूर्तियों का अनावरण किया गया उनमें स्व0 रामकुमार वर्मा पूर्व मंत्री, स्व0आर0डी0 कटियार एवं स्व0 चंद्रमुखी कटियार की हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने स्व0 रामकुमार वर्मा की मूर्ति का अनावरण किया। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने स्व0 आर0डी0 कटियार की मूर्ति का अनावरण किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा वह हर समय आपकी सेवा हेतु उपलब्ध है। कुर्मिक्षत्रिय समाज के गौरव भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा को स्थापित करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जो कार्य पहले किसी सरकार ने नहीं किया जो करना चाहिए था।

Read More »

कांग्रेस नेत्री की दबंगई लाइव मारपीट….

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में थाना कोतवाली और सीओ सिटी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर जमीनी विवाद को लेकर कांग्रेस नेत्री और व्यापारी में खूनी संघर्ष हो गया दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले इस घटना में एक पक्ष के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी कांग्रेस नेत्री के गुंडे ईंट पत्थर और लाठी डंडे चलाते रहे पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। मारपीट की यह घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
घटना के बाद मौके पर मामले को शांत करवाने पहुंचे एसपी सिटी रामयश सिंह ने बताया कि जमीन की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है।
कांग्रेस नेत्री सलमा बेगम से परेशान फर्नीचर व्यापारी ने बताया कि वह अपनी जमीन पर मकान बनवा रहा था और इसी दौरान कांग्रेस नेत्री ने आकर उन्हें काम रोकने के लिए कहा और कांग्रेस नेत्री पिछले दो महीने से दो लाख रूपये की रंगदारी मांग रही रंगदारी न देने पर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हम लोगों पर हमला कर दिया इससे पहले भी पुलिस से कांग्रेस नेत्री की शिकायत कर चुके है। लेकिन पुलिस उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है इस हमले में हमारे परिवार के आठ लोग घायल हुए है।

Read More »

विद्यालय में अभिव्यक्ति के मायने

जनवरी 2015 की एक सुबह, सूरज अपनी आग को शनैः-शनैः धधकाने कोशिश में था। सूरज का ताप ओढ़े हुए मैं अपनी बीआरसी नरैनी अन्तर्गत पू0मा0वि0 बरेहण्डा गया। प्रार्थना सत्र पूरा हो चुका था और बच्चे कमरों में बैठें या बाहर, शिक्षक और बच्चे यह तय कर रहे थे। यहां पहले भी जाना होता रहा है तो बच्चे खूब परिचित थे। पहुँचते ही बच्चों ने घेर लिया। सबकी चाह थी कि पहले मैं उनकी कक्षा में चलूँ। कोई हाथ पकडे था तो कोई बैग। मैंने सभी कक्षाओं में आने की बात कही लेकिन असल लड़ाई तो बस यही थी कि मैं पहले किनकी कक्षा में चलूँगा। खैर, मेरी काफी मान-मनौव्वल के बाद कक्षा 8 से मेरी यात्रा प्रारम्भ हुई। बाहर धूप में ही बच्चे बैठे थे। बातचीत शुरु ही हुई थी कि कक्षा 7 के बच्चे भी वहीं आ डटे। त्योहार और शीत लहर के कारण लगभग एक पखवारे की लम्बी छुट्टियों के बाद हम लोग मिल रहे थे। पिछले एक-डेढ़ महीने के अपने अनुभव बच्चों ने साझा किए। परस्पर खेले गये विभिन्न प्रकार के खेलों की चर्चा, घर में बने पकवानों की चर्चा, खेत-खलिहान की बातें, मकर संक्रान्ति पर पड़ोस के गाँव ‘बल्लान’ में लगने वाले ‘चम्भू बाबा का मेला‘ की खटमिट्ठी बातें। गुड़ की जलेबी, नमकीन और मीठे सेव, गन्ना (ऊख), झूला मे झूलने की साहस और डर भरी बातों के साथ साथ नाते-रिश्तेदारों की बातें, दादी और नानी की किस्सा-कहानी की बातें, गोरसी में कण्डे की आग में मीठी शकरकन्द भूनकर खाने की स्वाद भरी बातें और न जाने क्या क्या, हां, थोडा बहुत पढ़ने की बातें भी। बातें पूरी हो चुकने के बाद (हालांकि बच्चों की बातें कभी पूरी होती नहीं) ‘‘चकमक‘‘ के दिसम्बर अंक में विद्यालय के कक्षा 8 के बच्चों के छपे गुब्बारे वाले प्रयोग पर विचार-विमर्श हुआ। आगामी मार्च अंक के ज्यामितीय प्रयोग पर अभ्यास हुआ। ‘‘खोजें और जानें‘‘ के पिछले अंक में कवर पर छपे यहाँ की ‘बाल संसद‘ के चित्र पर भी बच्चों ने अपने और अपने माता पिता के अनुभव बताये। स्कूल की दीवार पत्रिका के आगामी अंक के कलेवर पर संपादक मण्डल के साथ बातें करके मुद्दे तय हुए। यह भी निर्णय हुआ कि अब हर अंक पर एक साक्षात्कार अवश्य छापा जायेगा। मनोज और केशकली मिलकर अपने गांव के मिट्टी के बर्तन बनाने वाले का साक्षात्कार लेंगे। साक्षात्कार क्या है और क्यों? साक्षात्कार कैसे लें, क्या और कैसे बातें करें किन मुद्दों पर किस-किस तरह से प्रश्न किया जा सकता है। मिल रहे उत्तर से प्रश्न कैसे पकड़ें आदि बिन्दुओं पर थोड़ी बातें हुईं। थोड़ी ही देर में वे दोनों बच्चे 10-12 प्रश्नों की एक प्रश्नावली तैयार कर लाये। वास्तव में प्रश्न चुटीले थे और उनसे कुम्हारगीरी का पूरा चित्र उभरने वाला था। मुझे बेहद खुशी हुई। कौन कहता कि सरकारी विद्यालयों में प्रतिभाएं नहीं है, कोई सोच नही है। उन्हें ऐसे बच्चों से मिलना चाहिए। अभ्यास के तौर पर कक्षा में ही दोनों बच्चों ने मेरा साक्षात्कार लिया।

Read More »

सीएसजेएम के चीफ प्राॅक्टर का अजब फरमानः परिसर में नहीं चलेगी बुलेट मोटर साइकिल

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में बुलेट मोटरसाइकिल की सवारी पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है, जबकि अन्य दुपहिया वाहन, कार, बस आदि सब निर्बाध गति से दौड़ेंगे। बुलेट पर प्रतिबन्ध का कारण गाड़ी की अधिक ध्वनि होना बताया गया है। बुलेट मोटरसाइकिल के डीलरों ने इसे पूरी तरह से गैर कानूनी कदम बताया है। डीलरों के अनुसार कम्पनी के साइलेंसर युक्त नए माॅडल की बुलेट मोटर साइकिल ध्वनि प्रदूषण के मानकों पर पूरी तरह से खरी उतरती है, बशर्ते उनमें बाजार के साइलेंसर न लगवाए जाएँ।
विश्वविद्यालय के चीफ प्राॅक्टर डाॅ0 नीरज सिंह ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में बुलेट मोटरसाइकिल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। अब बुलेट से आने वाले छात्रों तथा अन्य लोगों को अपना वाहन गेट पर खड़ा करके पैदल ही अन्दर जाना पड़ता है। शनिवार को स्वतन्त्र पत्रकार डाॅ0 दीपकुमार शुक्ल को भी बाहर रोक दिया गया। उन्हें अपनी बुलेट मोटरसाइकिल बाहर खड़ी करके पैदल ही अन्दर जाना पड़ा। चीफ प्राॅक्टर का कहना है कि बुलेट मोटरसाइकिलें अन्य दुपहिया वाहनों की तुलना में बहुत अधिक ध्वनि करती हैं तथा भारी गाड़ी होने के कारण इनसे दुर्घटनाएँ भी बहुत ज्यादा होती हैं, हालाकि डाॅ0 सिंह इस बात का कोई सही साक्ष्य नहीं दे पाये कि अन्य मोटरसाइकिलें बुलेट की अपेक्षा अधिक सुरक्षित कैसे और क्यों हैं? जबकि बुलेट चालकों की माने तो यह मोटरसाइकिल बैलेंस के मामले में सबसे अधिक अच्छी होती है। इसलिए इससे दुर्घटना की संभावना अन्य दुपहिया वाहनों की अपेक्षा काफी कम रहती है।

Read More »

सपा-बसपा नेताओं का दूसरे दिन भी जारी रहा जोर-शोर से जनसंपर्क

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी और बसपा नेताओं द्वारा दूसरे दिन भी समाजवादी विकास विजन को लेकर बाइकों पर निकलते हुये जनसंपर्क जारी रहा। शहर के कई क्षेत्रों में जाकर दोनों ही दलों के नेतागण इस गठबंधन का साथ देने की अपील जनता से करते रहे। इस दौरान एमएलसी डा. दिलीप यादव ने कहा कि यूपी में सपा-बसपा का महागठबंधन रंग लायेगा और कुछ समय की बात है आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के बाद हम अपने अपने क्षेत्र में विकास कराने का कार्य करेंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार ने हर वर्ग की उम्मीदों को धूमिल किया है। सपा-बसपा गठबंधन सभी सीटों पर विजय पताका फहरायेगा।

Read More »

पं. मुरारी लाल इंटर काॅलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को पंडित मुरारी लाल इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सेवा पथ जन कल्याण समिति के तत्वाधान में किया गया। साथ में अपराध निरोधक समिति के प्रवीण अग्रवाल हिटलर भी मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार के संदेश से युक्त रंगोली बनाई गई। जो देखने में काफी सुंदर व आकर्षक थी। मुख्य अतिथि जनपद ब्रांड एंबेस्डर कल्पना राजौरिया ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने परिजनों को मतदान हेतु प्रेरित करें और अपने नजदीक रहने वाले जो लोग अपने मत का प्रयोग नहीं करते हैं उन्हें भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। जिससे हम अपने भारत के लिए एक अच्छा प्रधानमंत्री चुन सके। कल्पना राजौरिया ने कॉलेज मे ईएलसी क्लब का गठन भी किया। जिसका कार्य मतदान के लिए जागरूकता का प्रसार करना होगा। कैंपस ब्राण्ड एम्बेस्डर के रूप में स्वीटी सिंह का चुनाव हुआ और साथ ही प्राची सिंह, आयुषी राजपूत, रोशनी बघेल, पूजा शर्मा को भी सहयोग हेतु चुना गया। रंगोली प्रतियोगिता का निर्णय वैभव मुरवारिया व राहुल जैन ने किया। जिसमें खुशबू शर्मा प्रथम, प्रियंका प्रजापति द्वितीय, खुशी श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं।

Read More »

साइबर योद्वा आने वाले लोकसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करेंगे-अमित गुप्ता

फिरोजाबाद। भाजपा आईटी विभाग की एक कार्यशला (लोकसभा क्षेत्र) सुहाग नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमें फिरोजाबाद लोकसभा के क्षेत्रीय प्रवासी वात्सल्य उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये वात्सल्य उपाध्याय ने कहा कि भाजपा आईटी विभाग का गठन मंडल व सेक्टर स्तर तक किया जायेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के आगामी कार्य योजना एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को बूथ स्तर तक पहुंचान का कार्य आईटी विभाग करेगा। क्षेत्रीय सदस्य आईटी विभाग भाजपा ब्रजक्षेत्र अमित गुप्ता ने कहा कि साइबर योद्वा आने वाले लोकसभा चुनावों में महत्वपूणर््ा भूमिका निर्वाह करेंगे। साथ पार्टी को विजयश्री दिनाने में अपनी भूमिका निर्वाह करेंगे। आईटी विभाग का गठन लोकसभा, विधानसभा, मंडल, सेक्टर स्तर पर गठन बडी मजबूती के साथ किया जा रहा है।

Read More »

कमल कप टूर्नामेंट में सरदार पटेल, नमो इलेपिन, शहीद भगत सिंह की टीम रही अव्वल

फिरोजाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा दो दिवसीय कमल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ओम ग्लास स्टेडियम राजा के ताल पर हुआ। टूर्नामेंट का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर ने बाॅल खेलकर किया।
इस अवसर पर महापौर नूतन राठौर ने कहा कि भाजपा खेल भावना को बढ़ाने के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहती है। शानिवार को टूर्नामेंट का पहला मैच सरदार पटेल इलेविन और डा. भीमराव अम्बेडकर इलेविन के मध्य खेला गया। सरदार पटेल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 86 रन बनाये। जबाब में खेलने उतरी डा. भीमराव अम्बेडकर की टीम 10 ओवरों में मात्र 52 रन ही बना सकी। इस तरह टूर्नामेंट में सरदार पटेल की टीम 34 रनो से यह मैच जीत लिया। वहीं दूसरे मैच में मुख्य अतिथि आगरा से आये हुये भाजयुमो ब्रजक्षेत्र के उपाध्यक्ष अरविन्द पाराशर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। द्वितीय मैच नमो इलेविन और पं. दीनदयाल उपाध्याय इलेविन के मध्य खेला गया। जिसमें नमो इलेविन की टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवरों में 50 रन बनाये। जबाब में खेलने उतरी पं. दीन दयाल उपाध्याय की टीम 22 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह दूसरा मैच नमो इलेपिन की टीम ने 28 रनों से जीत लिया। वहीं टूर्नामेंट तीसरा मैच डा. एपीजे अब्दुल कलाम इलेविन और शहीद भगत सिंह टीम के मध्य खेला गया। जिसमें शहीद भगत सिंह की टीम 66 रनो से जीत दर्ज की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथ मनीष अग्रवाल, योगेन्द्र चैहान एवं कमल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के ब्रजक्षेत्र के सहसंयोजक नाग्रेन्द्र चाटर, महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी, दीपक गुप्ता, प्रशांत शर्मा, हेमंत अग्रवाल, नरेन्द्र यादव, हिमांशु, दीपक अग्रवाल, सुमित तोमर, शंकर गुप्ता, रंजीत शर्मा, अनिरूद्व उपाध्याय, गौरव प्रजापति, अंशुल तिवारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक हिमांशु नारंग एवं सहसयोजक राहुल यादव एवं अतुल यादव रहे। वहीं जलेसर रोड स्थित दाऊदयाल स्पोट्र्स स्टेडियम में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेश भारद्वाज के नेतृत्व में दो दिवसीय कमल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

Read More »

थाना दिवस में आई 6 शिकायतें दो निस्तारित

घाटमपुर, कानपुर। माह का दूसरा थाना दिवस आज स्थानीय कोतवाली प्रांगण में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शशांक चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र विक्रम सिंह, कानूनगो आस्था पांडे व क्षेत्रीय लेखपाल व प्रशासनिक स्टाफ मौजूद रहा। थाना दिवस में पतारा पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम संचित पुर निवासी गिरजा शंकर की पत्नी तारा देवी ने शिकायत की कि उसने करीब 8 माह पूर्व बालाजी टेलीकॉम पतारा में अपना मोबाइल सुधारने के लिए डाला था। कई बार जाने के बाद भी लौटाता रहा और आज जब वह अपना मोबाइल लेने गई तो उसे गाली गलौज कर भगा दिया। ग्राम लौकहा निवासी लालजी सचान ने शिकायत की कि वह न्यू लकी ब्रिक फील्ड का साझीदार है। और उसने ग्राम जैतीपुर निवासी शिव कुमार से मिट्टी खुदाई का एग्रीमेंट कराया था। लेकिन दबंग शिव कुमार खुदाई नहीं करने दे रहा है। कस्बे के मोहल्ला कृष्णानगर निवासी विकास ने शिकायत की आज अपराहन इमरजेंसी अस्पताल के पास उसे कल्लू व रोहित ने पकड़ कर मारा पीटा और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी है। ग्राम बुढ़हानपुर सजेती निवासी चंद्रभान सचान ने शिकायत की कि वह घाटमपुर कस्बे के अशोक नगर मोहल्ले में रहता है। जहां उसका पुत्र अनूप कुमार उसे शराब पीकर प्रताड़ित करता है।

Read More »

संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

सरकार से मांग पूरी कराए जाने को लेकर नारेबाजी
टूंडला। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टूंडला पर संविदा कर्मचारी एकजुट हुए। डाॅ. केके निगम ने कहा कि संविदा कर्मचारी स्थाई कर्मचारियों की भांति ही काम करते हैं। इसके बाद भी दोनों के वेतन में समानता नहीं है। स्थाई चिकित्सक अस्पताल में जिस समय आते हैं हम लोग भी उसी समय पर आकर अपने कार्य का निर्वहन करते हैं। हमारी सरकार से मांग है कि एचआर स्कीम लागू की जाए। समान पद, समान वेतन की मांग को पूरा किया जाए। फार्मासिस्ट प्रसून प्रताप सिंह ने कहा कि लंबे समय से हम संविदा कर्मचारियों की मांग चली आ रही है। जिस पर सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही। सातवें वेतन के हिसाब से उन्हें भी मानदेय दिया जाए। ऐसी ही मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में संविदा कर्मचारी आंदोलनरत हैं। मांग पूरी न होने पर 21 जनवरी से आंदोलन को तेज करने का काम किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर संविदाकर्मी अपनी आवाज बुलंद करने का काम करेंगे। इस दौरान संविदा पर काम करने वाले चिकित्सक, फार्मासिस्ट के अलावा कंप्यूटर आॅपरेटर भी शामिल रहे।

Read More »