Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » 2019 » March (page 16)

Monthly Archives: March 2019

अभी हम न करेंगे शादी बापू, दो हमें पढ़ने की आजादी

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। आज वक्त की आवाज ने जागरूकता के क्रम में मैथा ब्लॉक के चन्द्र विद्द्या मन्दिर इंटर कालेज परिसर में बचपनं एक्प्रेस कार्यक्रम के माध्यम से बाल विवाह और बाल शिक्षा पर विशेष कार्यक्रम किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया दीप प्रज्वलन में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका कंचन मिश्रा, स्कूल के प्रबंधक रामसनेही, देवीपुर की प्रधान शिवदेवी, रेडियो वक्त की आवाज की समन्वयक राधा ने किया। बाल विवाह और बाल शिक्षा पर समाज सेविका कंचन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पुराने समय में लोगों की धारणा थी कि 12 साल से कम उम्र में शादी करना कुंवारापन का प्रतीक माना जाता था लड़की को, लेकिन ये बहुत ही घृणित कार्य था जिससे न तो लड़की का पूर्ण शारीरिक विकास हो पाता था, और न ही मानसिक विकास, न बेटी को जिम्मेदारी की समझ होती थी, और वही धारणा आज भी हमारे समाज के कुछ लोग अपनाये हुए है।

Read More »

मवेशियों के दुर्गन्ध से ग्रामीण परेशान..

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर में आवारा जानवर के मरने के बाद कुछ अज्ञात लोग मवेशियों को गांव के बाहर फेंक गए जिससे आसपास के लोगों को वहां से गुजरने में बहुत दिक्कत हो रही है ग्रामीण को मरे हुए जानवरों के शवों के दुर्गन्ध आने से लोग डरे हुए है लोगों का कहना है कि इस दुर्गंध से हमारे गांव में बीमारी भी फैल सकती है। ग्रामीणों ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि गौशाला होने के बावजूद भी गाय मर रही है गौशाला में गाय को खाना नहीं मिल पा रहा है जिससे गाय दम तोड़ रही है और गायो के मरने के बाद गौशाला के कर्मचारी मरी हुई गायो को गांव में फेंक जाते है। जिससे गांव में दुर्गन्ध आती है जिससे गांव में बीमारी फैल सकती है।

Read More »

चोरी की बाइक सहित दबोचे

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराधी धर पकड अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक किशोर और एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर युवक को जेल और किशोर को बाल सुधार गृह भेजा है। कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव के अनुसार वह अपने साथी एसआई विजेन्द्र व हमराह कयामुद्दीन तथा शीलेश के साथ शांति व्यवस्था हेतु हाथरस रोड स्थित न्यू बिजलीघर की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें एक किशोर और एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक ले जाते दिखाई दिए। जिन्हें टोकने पर युवक व किशोर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड लिया और बाइक सहित कोतवाली ले आए। जहां पूछताछ में बाइक चोरी कर बेचने की फिराक में जाना बताया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक की निशानदेही से पुलिस ने एक चोरी की बाइक और बरामद की। पुलिस ने युवक को जेल तथा किशोर बालअपराध सुधार गृह भेजा है।  पुलिस को मिली बाइक हीरो होण्डा और प्लेटीना है।

Read More »

मारपीट को लेकर पांच की रिपोर्ट दर्ज 

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव जिरौली में दो दिन पूर्व खेत में पानी ले जाने को हुए विवाद के बाद एक पक्ष द्वारा कोतवाली में दूसरे पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें पांच लोगों को नामजद किया है। बता दें कि गांव जिरौली में बुधवार को खेत में सरकारी नलकूप की नाली से पानी ले जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने के कारण अलीगढ रेफर कर दिया गया था। जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। शुक्रवार को घायल के परिजनों ने कोतवाली में घटना की रिपोर्ट  दर्ज कराते तेजपाल पुत्र तोताराम, शैलेन्द्र व दिनेश पुत्रगण तेजपाल, प्रवीण पुत्र पूरन सिंह, सुधीर पुत्र कारेसिंह, को नामजद किया है।

Read More »

निर्धनों को किया पोषाहार वितरित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाज कल्याण एवं शांति संगठन स्वापो के बैनर तले अनेकों निर्धनों को पोषाहार वितरित किया गया। स्वापो के वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष गर्ग साड़ी वालों के सौजन्य से अलीगढ़ रोड स्थित उनके आवास पर लगभग 60 जरूरतमंदों को पोषाहार वितरित किया गया। इस अवसर पर होली के उपलक्ष्य में उनको विनोद मित्तल रंग वालों ने रंग-गुलाल आदि भी भेंट किया। इस अवसर पर स्वापो के संस्थापक कपिल अग्रवाल, सेवा भारती के उपाध्यक्ष भंवर सिंह पौरुष, दिनेश सरदाना, ललित वाष्र्णेय, चक्रवर्ती गोयल, प्रमोद सलूजा, योगेश बागड़ी, पवन गर्ग, स्नेह गर्ग, गीता मित्तल, अर्चना सलूजा, मिथलेश शर्मा, लक्ष्मी अग्रवाल, राजवती सिंह, अमर लता, सुनीता गर्ग, नेहा गर्ग, जनेश्वर राना, बीना अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Read More »

गणगौर मेला की कमेटी गठित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 8 व 9 अप्रैल को शहर में निकलने वाली श्री गणगौर मेला शोभायात्रा के संचालन हेतु विधिवत पूजा अर्चना कर मेला कार्यालय का उद्घाटन कमला बाजार स्थित बड़ी कोठी में हो गया।
इस अवसर पर मेला कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से मेला अध्यक्ष श्रीभगवान वर्मा, कोषाध्यक्ष भरत कुमार वर्मा व हीरालाल, मीडिया प्रभारी राहुल वर्मा, महामंत्री मनोज वर्मा व योगेश बागड़ी को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार, गोपालदास भगतजी, सुरेशचन्द्र बागड़ी, मोनू वर्मा, प्रवीन वर्मा, हर्षित वर्मा, मनीष कूलवाल, कैलाश वर्मा, योगेश वर्मा आदि समाज के लोग उपस्थित थे।

Read More »

कांशीराम ने सोती कौम को जगाया-राही

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रत्याशी रहे एवं पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन राही एड. के विभव नगर स्थित आवास पर आज बसपा, डीएस फोर व वामसेफ के जन्मदाता तथा 21 वीं सदी के महानायक कांशीराम साहब का 85 वां जन्म दिन मनाया गया और उन्हें नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन राही एड. के आवास पर आयोजित जन्म दिन समारोह में कांशीराम साहब का जन्म दिन मनाते हुये केक काटा गया और श्री राही ने कहा कि कांशीराम साहब एक महान सामाजिक चिन्तक थे और चिन्तक के रूप में उन्होंने समाज में अपना एक स्थान स्थापित किया था। उन्होंने कहा कि कांशीराम जी ने साइकिल यात्रा निकाल कर हजारों किलोमीटर साइकिल चलाकर सोती हुई कौम को जगाने का काम किया और उनके द्वारा किये गये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है।

Read More »

ईंट मिट्टी से राॅयल्टी समाप्तः व्यापारियों में खुशीः 17 को आभार व होली मिलन समारोह

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ईंट भट्टा व्यापारियों द्वारा पिछले काफी समय से प्रदेश सरकार से ईंट मिट्टी से राॅयल्टी हटाने की जा रही मांग पर अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ईंट भट्टा व्यापारियों को होली का गिफ्ट देते हुये ईंट मिट्टी से राॅयल्टी हटा दी गई है। सरकार द्वारा राॅयल्टी हटाये जाने से ईंट भट्टा व्यापारियों में भारी खुशी है और वह योगी सरकार का 17 मार्च को आभार प्रदर्शित करेंगे। साथ ही होली मिलन समारोह आयोजित होगा।
उक्त सम्बन्ध में हाथरस जिला ब्रिक क्लिक एसोसियेशन के जिला महामंत्री एवं उ.प्र. ईंट निर्माता समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल गोयल ने बताया कि ईंट भट्टा व्यापारियों द्वारा पिछली प्रदेश सरकार से ईंट मिट्टी से राॅयल्टी हटाये जाने की मांग की गई थी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ और अब प्रदेश की योगी सरकार से उक्त मांग उठाये जाने पर योगी सरकार की कैविनेट द्वारा 2 मार्च को लिये गये निर्णय के तहत 6 मार्च को शासनादेश जारी कर ईंट मिट्टी निकासी पर राॅयल्टी समाप्त करदी गई है और भट्टे खनन संक्रिया से बाहर हो गये हैं।

Read More »

डीएम के निरीक्षण से बागला अस्पताल में खलबली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बागला सिविल जिला अस्पताल में आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा औचक निरीक्षण किये जाने से अस्पताल प्रशासन में जहां खलबली मच गई वहीं जिलाधिकारी ने तमाम कमियां मिलने पर सीएमओ व सीएमएस को जमकर फटकार लगाई और अस्पताल में फर्जी चिकित्सक मामले में जांच कराकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये तथा कुपोषित बच्चों के सेन्टर में बच्चे कम मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारियों को जमकर हड़काया।
बागला सिविल जिला अस्पताल में शासन की मंशा के अनुरूप आमजनों को स्वास्थ्य सुविधायें बेहतर तरीके से मिलने की जानकारी करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया और जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान इमरजैन्सी, ओपीडी, एनआरसी सेन्टर, मरीजों के लिये तैयार होने वाले भोजन के मैस आदि निरीक्षण किया गया और जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान जहां सफाई व्यवस्था लचर मिली तो उनका मूड़ उखड़ गया और उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगा दी।

Read More »

शराब के जखीरा सहित 2 पकड़े

मुरसान/हाथरस, जन सामना संवाददाता। लोकसभा चुनावों के परिप्रेक्ष्य में पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये चैकिंग के दौरान अरूणाचल प्रदेश की भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक सैन्ट्रो कार को पकड़ा है।
कोतवाली पुलिस के प्रभारी योगेश सिरोही, एसओजी सर्विलांस प्रभारी सुधीर कुमार राघव व चैकिंग स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कंचना फाटक से एक सैन्ट्रो कार संख्या एचआर 51 एम/7205 को पकड़ कर तलाशी के दौरान कार में से 20 पेटी (240 बोतल) अरूणाचल प्रदेश की अवैध तरीके से लायी जा रही शराब को बरामद किया है और 2 युवक राहुल पुत्र बनीसिंह निवासी गांव बिसाहुली थाना इलगास अलीगढ़ व शिवकुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी गांव नागर कलां थाना टप्पल को गिरफ्तार किया है और शराब व कार बरामद की है।

Read More »