Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » 2019 » April » 24 (page 3)

Daily Archives: 24th April 2019

एक्स-रे विभाग के सीमित काम होने से मरीज मायूस

चन्दौली। जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में केवल 70 मरीजों के एक्स- रे किये जाने से दूर के मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्ञातव्य हो कि हड्डी रोग विभाग में प्रतिदिन काफी मरीजों की मौजूदगी रहती है,जहां अधिकांश मरीजों को डाक्टर द्वारा एक्स-रे के लिए भेजा जाता है,जिससे वहां मरीजों की काफी भीड़ जमा हो जाती है,परन्तु पहले पचास अब सत्तर मरीजों का एक्स-रे एक दिन में किये जाने के फरमान से अभी भी मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दूर के मरीजों को एक तो हास्पिटल आने में अक्सर देर हो जाती है वही जब सीमित एक्स-रे के चक्कर में उन्हें झेलना पड़ता है तो उनका दूसरा दिन भी पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। स्वास्थ्य विभाग के ऐसे फरमानों से दूर के मरीज काफी दुखी है,मरीजों का कहना है कि डाक्टर एक दिन में जितने मरीजों को देखें कम से कम उतने एक्स-रे तो हास्पिटल प्रशासन को करा ही देने चाहिए।

Read More »

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया

कानपुर। सूचना विभाग में तैनात लोक कल्याण मित्र शशांक दीक्षित व आकांक्षा सचान द्वारा जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत के निर्देशानुसार मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने व इस निर्वाचन के महापर्व में मतदाता जागरुकता बढ़ाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र की मलिन बस्तियों व हैलट अस्पताल में जागरूकता अभियान चलाया गया।
विकास नगर के ग्रामीण क्षेत्र की मलिन बस्ती जहां पर पिछले चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत लगभग 5-6 प्रतिशत था। लोगों से बात करने के उपरांत लोगों की समस्याओं के बारे में पता चला कि वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण वह वोट डालने से वंचित रह जाते थे, परन्तु इस बार उन लोगों का वोटर लिस्ट में नाम आ चुका है व उन्हें पर्चियां प्राप्त हो चुकी हैं। लोगों ने चौपाल में अपनी बात को रखा और कहा कि हमारे एक वोट से क्या होगा, इस पर लोक कल्याण मित्रों ने उन्हें समझाया कि जितना बहुमूल्य एक अमीर व्यक्ति का वोट है उतना ही बहुमूल्य एक गरीब का। ‘नजरिया बदलिए, नजारे खुद-ब-खुद बदल जाएंगे।’ इससे लोग प्रभावित हुए और वोट डालने के लिए हामी भरी।
उक्त चौपाल से प्रेरित होकर लोगो ने मतदान करने की शपथ ली।
वहीं हैलट अस्पताल में उन ग्रामीण मरीजों के बीच जो 2-4 दिनों में अस्पताल से घर जाने वाले थे उनके व उनके घर वालों के बीच मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें उन्हें यह बताया गया कि जिस प्रकार स्वास्थ्य के लिए डॉक्टर के दवाई आवश्यक है ठीक उसी प्रकार देश के विकास हेतु मत आवश्यक है। अतः सभी अपने मत का प्रयोग करें व देश के इस महापर्व पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।

Read More »

बसपा प्रत्याशी के समर्थन में कानपुर के रमईपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने की सभा

कानपुर, सुनील साहू। आजादी के बाद केंद्र में कांग्रेस के हाथ सत्ता रही। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही वो सत्ता से बाहर है। वर्तमान में बीजेपी भी केंद्र में जातिवादी, आरएसएस की नीतियों के चलते भी बाहर हो जाएगी। इस बार इनकी कोई नाटकबाजी, जुमलेबाजी नहीं चल पाएगी। इनकी चौकीदारी भी नहीं चल पाएगी। पीएम मोदी ने हर वर्ग के साथ दलितों, आदिवासियों, मुस्लिमों को जो प्रलोभन वाले वादे किए थे.. वो 1 फीसदी पूरे नहीं हुए। बल्कि ये बड़े-बड़े पूंजीवादी लोगों को और अमीर बनाने में जुटे रहे। यूपी की बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, यहां तक खुले जानवर खतों को बर्बाद कर रहे हैं। देश और यूपी में पिछड़ों, दलितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा अधूरा है। ज्यादातर सराकरी काम प्राइवेट कंपनियों से करवाए जा रहे हैं। उच्च समाज की हालत भी बेहद खराब है। नोटबंदी और जीएसटी बिना तैयारी से लागू करने से गरीब परेशान हैं.. और लोग प्रभावित हुए हैं। सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं.. जिससे आतंकवाद बढ़ रहा है और हमारे जवान अधिक शहीद हो रहे हैं।

Read More »