Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत पर जीएसटी लगने से उपभोक्ताओं की जेब होगी खालीः प्रियंका सिंह

विद्युत पर जीएसटी लगने से उपभोक्ताओं की जेब होगी खालीः प्रियंका सिंह

कानपुर। आम आदमी पार्टी की नेत्री एवं तिरंगा शाखा की पूर्व औरैया इटावा कन्नौज के प्रभारी प्रियंका सिंह ने अपने बयान में कहा कि चुनाव के दौरान किये जाने वाले वादे चुनाव के बाद धरातल में कहीं नजर नहीं आते। भाजपा की केंद्र सरकार पूजीपतियों के लिए पूरी तरह से कार्य कर रही है। अभी विद्युत बिलों पर भी सरकार का जीएसटी लगाने का कार्य चल रहा है। भाजपा सरकार, आम आदमी के हितों पर कुठाराघात कर रही है। यह सरकार पूरी तरह से तराजू बाट लेकर बैठी है और एक दुकानदार की तरह लाभ हानि का हिसाब लगा रही है जबकि सरकार का काम आम जनमानस को गरीब लोगों को राहत देने का होता है। उनको जनकल्याणकारी योजना देकर उनके उत्थान के लिए कार्य करना होता है लेकिन यह सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है। अगर बिजली बिलों पर जीएसटी लागू हो गया तो और गरीब जनता आर्थिक मार को झेलेगी और उसकी कमर टूट जाएगी। प्रियंका सिंह ने कहा यह भाजपा सरकार डीजल पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में नहीं ला रही है जब कि डीजल पेट्रोल पर जीएसटी लगनी चाहिए क्योंकि जीएसटी लगने से डीजल पेट्रोल सस्ता हो जाएगा। इससे स्पष्ट होता है यह सरकार तराजू बात लेकर बैठी है।