Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जमीन की फर्जी वसीयत तैयार करने के छह आरोपी पकडे

जमीन की फर्जी वसीयत तैयार करने के छह आरोपी पकडे

आपस में गवाह, क्रेता, विक्रेता खुद ही बन जाते थे पकड़े गए लोगः सीओ
मथुरा। थाना जैत पुलिस द्वारा जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर फर्जीवाड़ा करने के आरोपी छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने बताया कि अभियुक्त वृन्दावन में व आस पास बहुत दिनों से खाली पडी जगहों को चिन्हित करते हैं तथा मालिक का पता करके फर्जी वसीयत तैयार करके आपस में क्रेता विक्रेता व गवाह बनकर रजिस्ट्री कराते हैं और फर्जी चेक रजिस्ट्री में अंकित करते हैं। उसके बाद फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर लोगों को जमीन दिखाकर फिर से फर्जी बैनामा करते है तथा फर्जी रजिस्ट्री को दिखाकर बैंको से लोन लेते हैं। सभी फर्जी वसीयत, रजिस्ट्री राजू उर्फ राजेन्द्र तैयार करता है तथा दिपांशू उर्फ अन्नू व उसका भाई नागेन्द्र ग्राहकों को जमीन दिखाकर लोगों को फंसाते है तथा अन्य सभी किसी रजिस्ट्री में कोई गवाह बनता है कोई ग्राहक बनता है कोई क्रेता बनता है। इसी प्रकार लोगो को फर्जी बैनामा करके व फर्जी लोन लेकर अवैध रूप से धन लाभ करते है। दिपांशू उर्फ अन्नू पुत्र स्व. रामखिलाडी निवासी कैलाशनगर थाना जैत, सोनू कुमार पुत्र चन्द्रपाल मुल निवासी बडा गांव एटा हाल निवासी एटीवी के पीछे मा वैष्णो धाम कॉलोनी थाना हाइवे, सोहन सिंह पुत्र इन्दल निवासी गोविंद नगर मथुरा हाल निवासी विकास नगर थाना हाइवे, भारत सिसौदिया पुत्र राजेश सिसौदिया निवासी नई बस्ती मथुरा हाल निवासी विकास नगर थाना हाईवे, बृजेश चौहान पुत्र चन्द्रपाल निवासी कैलाश नगर थान जैत तथा राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र हीरालाल निवासी मांट मौहल्ला थाना मांट को गिरफ्तार किया गया है।