Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नन्हें शातिरों ने पुलिस को दिया झांसा और भाग निकले

नन्हें शातिरों ने पुलिस को दिया झांसा और भाग निकले

कानपुर; अवनीश सिंह। शहर के व्यस्त टाटमिल चौराहे पर यातायात पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे भाग निकले शातिर नाबालिग जिससे प्रशासन की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए। हुआ यूं कि रविवार दोपहर को टाटमिल चौराहे के पास यातायात पुलिस के उप निरीक्षक चन्द्रभान ड्यूटी पर तैनात थे। तभी दो नाबालिग सफेद एक्टिवा स्कूटी से घंटाघर रेल्वे स्टेशन की ओर से टाटमिल चौराहे की ओर जा रहे थे। नाबालिगों को स्कूटी से जाते देख ड्यूटी में तैनात उप निरीक्षक चन्द्रभान द्वारा नाबालिगों को रोका गया व वाहन के पूंछताछ की जवाब में शातिर नाबालिगों ने उप निरीक्षक को ऐसी स्कीम समझाई जिस पर उप निरीक्षक विश्वास कर बैठे। शातिर नाबालिगों ने मम्मी और पापा को बुलाकर लाने को कहा और नाबालिग वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। करीब आधे घंटे तक इंतजार करने पर नाबालिग शातिर नही लौटे और न ही उनके मम्मी,पापा। जिस पर उप निरीक्षक ने गाड़ी के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नंबर निकाल कर उसे सूचित किया जिस पर जानकारी मिली कि पुलिस के पास खड़ी स्कूटी चोरी की है। सुनकर उप निरीक्षक चक्कर खा गए और गाड़ी को उठाकर ट्रैफिक लाइन में खड़ा कर दिया। मामले पर यातायात पुलिस ने बताया कि वाहन मालिक को स्कूटी के सभी प्रपत्र लेकर उपस्थित होने को कहा गया लेकिन नाबालिग शातिर कहां निकल गए इस पर अभी कोई जानकारी नही है।