Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निकाय चुनाव को लेकर शारदा सहायक नहर पर चौकन्नी दिखी पुलिस

निकाय चुनाव को लेकर शारदा सहायक नहर पर चौकन्नी दिखी पुलिस

पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार, रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। जिसको लेकर जिले की ऊंचाहार पुलिस भी सक्रिय दिखी। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के दिशा निर्देश के पालन में ऊंचाहार पुलिस लगातार संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग अभियान चला रही है । इसी क्रम में ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बहेरवा चौकी प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने आरक्षी विवेक कुमार सरोज सहित अन्य सिपाहियों के साथ क्षेत्र के मनीरामपुर शारदा सहायक नहर के पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी की और सख्त हिदायत भी दी। चौकी प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया, इस दौरान वाहनों के प्रपत्र के साथ साथ कोई प्रतिबंधित सामग्री तो नहीं ले जाई जा रही इस पर पैनी नजर रखी जा रही है। वाहन चेकिंग का अभियान जारी रहेगा और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी होगी।