Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गुजरात सरकार के मंत्री अमूल का 18 को करेंगे भ्रमण

गुजरात सरकार के मंत्री अमूल का 18 को करेंगे भ्रमण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गुजरात सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, प्रदूषण राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) शंकर भाई चौधरी, 18 नवम्बर 2016 को प्रातः 10.00 बजे जनपद अकबरपुर ग्राम माती किशनपुर स्थित वंशकठा डीसीपीएमयू लि0 (अमूल), प्लाट नं0. ब्यूक लैण्ड जैनपुर एक्सटेंशन औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सम्बोधित भी करेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।