Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रसूता की मौत पर परिजनों ने चिकित्सक की लापरवाही का लगाया आरोप

प्रसूता की मौत पर परिजनों ने चिकित्सक की लापरवाही का लगाया आरोप

ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के गांव खोजनपुर आईटीआई कालेज के पास निवासी अनुज कुमार की पत्नी निशा (32 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार की शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि प्रातः काल 3ः15 बजे प्रसूता ने एक बेटी को जन्म दिया। यह उसका चौथा बच्चा था। प्रसव के बाद प्रसूता को वार्ड में भर्ती करा दिया गया। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे उसकी अस्पताल में मौत हो गई । मौत के बाद प्रसूता के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के बाद लगातार रक्तस्राव हो रहा था और चिकित्सकों ने उसकी देखभाल नहीं की। चिकित्सकों की लापरवाही और अधिक खून बह जाने के कारण प्रसूता की मौत हुई है । सीएससी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ला ने बताया कि प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया गया था । वह सामान्य अवस्था में थी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ उसकी निगरानी कर रहे थे। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उधर अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद गांव के प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत भी की। मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई।