Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज

बागपत में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज

♦ आरक्षण रोस्टर के बाद जीत का शुरू हुआ गुणा- भाग
बागपत। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। नगर विकास विभाग ने बागपत जिले का फाइनल आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है। जिले की तीन नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायतों के लिए जारी किए गए आरक्षण रोस्टर के आधार पर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वार्डवार आरक्षण व्यवस्था को फाइनल किए जाने के बाद अध्यक्ष पद से लेकर वार्ड पार्षद तक के लिए रणनीतिक जोड़-तोड़ शुरू कर दिया गया है। लोगों की आपत्ति और सुझावों पर मंथन के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की गई है। नगर निकायों के आरक्षण लिस्ट में सभी वर्गों के लिए आरक्षण रोस्टर जारी किया गया है। नगर विकास विभाग की ओर से आरक्षण लिस्ट को हरी झंडी दिए जाने के बाद चुनावी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। जिले के तीन नगर परिषद और छह नगर पंचायतों में दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए जिला स्तर पर 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। 17 अप्रैल से चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म की बिक्री होगी। 24 अप्रैल तक नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे। 11 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को मतगणना होगी।