Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अम्बेडकर जयन्ती पर न्याययिक प्रक्रिया के प्रति किया जागरूक

अम्बेडकर जयन्ती पर न्याययिक प्रक्रिया के प्रति किया जागरूक

कानपुर। डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशाल विधिक गोष्ठी का आयोजन एस जे महाविद्यालय विधि कॉलेज रमईपुर में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि शुभी गुप्ता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं वृक्षा रोपण एवं लीगल एड क्लीनिक के द्वारा उद्घाटन करके किया गया। इस कार्यक्रम में शुभी गुप्ता ने विधि कॉलेज के 500 छात्र छात्राओं एवं गुरजनो को सम्बोधित किया। शुभी गुप्ता ने बताया कि किस तरह से यह प्राधिकरण निर्धन जनता के बीच जाकर उनको न्याययिक सहायता प्रदान करता है और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया। सर्वप्रथम प्रबंधक सुबोध कटियार ने अथितियो का स्वागत पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र,एवं प्रतीक चिन्ह दे कर किया। इस मौके पर पीएलवी आशुतोष बाजपेई व योगेश बाजपेई ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समय समय पर लोक अदालत का भी आयोजन कराता आ रहा है। कॉलेज के प्रधानाचार्य एस.के. सिह ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर डॉ आर वर्मा, डॉ अंशु पाण्डेय, डॉ अंकिता बाजपेई, डॉ संदीप पाल, डॉ अनुराग, डॉ सुनील उमराव, डॉ आर के परिहार, डॉ अभिनव डॉ सैलजा, डॉ आरती, डॉ रागनी व कार्यक्रम संचालन अर्पिता, शिवांगी मौजूद रहीं।