Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृद्धि चक्रपाणी ने कॉलेज टॉप किया

वृद्धि चक्रपाणी ने कॉलेज टॉप किया

♦ सीबीएसई हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाफल में एम.एल.डी.वी. के छात्र-छात्राओं का रहा उत्कृष्ट परीक्षाफल
हाथरस। श्यामकुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उक्त जानकारी देते हुये संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बतलाया कि हाईस्कूल सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में वृद्धि चक्रपाणी ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया है, अभय उपाध्याय ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, सुरभि ने 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, तमन्ना शर्मा ने 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ एवं प्राची पाठक ने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया।
15 छात्र-छात्रायें सम्मान सहित उत्तीर्ण हुये एवं विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।
इण्टरमीडिएट में आयुष सारस्वत ने विज्ञान वर्ग में 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया है। तुषार गुप्ता ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, हर्ष सैंगर ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, उमंग कुमार ने 85.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ एवं कृष्णकांत दीक्षित ने 80.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया है। 8 छात्र-छात्रायें सम्मान सहित, 28 छात्र-छात्रायें प्रथम श्रेणी एवं 26 छात्र-छात्रायें द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये।
कॉलेज के शानदार परीक्षाफल के लिये कॉलेज प्रेसीडेन्ट रामगोपाल गुप्ता दाल वाले, कार्डीनेटर शैलकान्ता गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एडवोकेट) एवं प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय ने छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुये इस सब का श्रेय कॉलेज के योग्य एवं कर्मठ शिक्षक/शिक्षिकाओं को दिया है।