Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद के सभी मतगणना स्थलों पर मतगणना सम्बन्धी व्यवस्थाओं के बारे जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

जनपद के सभी मतगणना स्थलों पर मतगणना सम्बन्धी व्यवस्थाओं के बारे जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

कानपुर। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर में नगर निगम कानपुर हेतु महापौर पद एवं पार्षद पद, नगर पालिका परिषद, बिल्हौर, नगर पालिका परिषद, घाटमपुर, नगर पंचायत शिवराजपुर, नगर पंचायत बिठूर के अध्यक्ष व सदस्य पदों हेतु हुए निर्वाचन की मतगणना दिनांक 13 मई, 2023 को कराई जानी है। नगर निगम कानपुर हेतु महापौर पद एवं पार्षद पद, नगर पंचायत बिठूर के अध्यक्ष व सदस्य पदों की मतगणना नवीन गल्ला मंडी, नौबस्ता, कानपुर नगर में एवं नगर पालिका परिषद, बिल्हौर, नगर पंचायत शिवराजपुर के अध्यक्ष व सदस्य पदों की मतगणना बाबा रघुनन्दन दास इंटर कालेज, बिल्हौर एवं नगर पालिका परिषद, घाटमपुर के अध्यक्ष व सदस्य पदों की मतगणना के0 सुखवासी सिंह औ0 जनता इंटर कालेज, घाटमपुर में कराई जाएगी। मतगणना के पूर्व एवं मतगणना दिवस में आवश्यक व्यवस्था व सहयोग हेतु नवीन गल्ला मंडी, नौबस्ता, कानपुर नगर में नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। हाल नं 1, 2, 3, 4 में क्रमशः लक्ष्मी एन०, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर), सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) को तैनात किया गया है। नगर पंचायत, बिठूर की मतगणना हेतु विजेता, अपर जिलाधिकारी (भू०अ०) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त मीडिया बंधुओं के सहयोग हेतु नवीन गल्ला मंडी, नौबस्ता में मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है, जिसके नोडल अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त होंगे।
नगर पालिका परिषद, घाटमपुर की मतगणना हेतु सतीश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (ना० आ०) एवं नगर पालिका परिषद, बिल्हौर हेतु सूरज कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी० द्वारा उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर में मतगणना सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने एवं मतगणना पूर्व समस्त आवश्यक तैयारियों के संबंध में नवीन गल्ला मंडी, नौबस्ता, कानपुर नगर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए-
1. समस्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतगणना हाल की समस्त तैयारियां यथा मेजवार साइनेज, गणन चक्रों का विवरण, गणन किए जाने वाले बूथों का विवरण अंकित करा लिया जाए।
2. संबंधित स्ट्रांग रूमों पर तैनात मजिस्ट्रेट, प्रभारी, सहायक प्रभारी अधिकारी एवं मतगणना हाल हेतु तैनात टेबुलेशन स्टाफ, कम्प्यूटर आपरेटर्स, पोस्टल बैलेट काउंटिंग स्टाफ संबंधित रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी एक संयुक्त बैठक करना सुनिश्चित करें तथा तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों के बारे में समझाएंगे तथा मतगणना संबंधी पूर्वाभ्यास करेंगे।