Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों को किया सम्मानित

मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। सोमवार को आईवी इंटरनेशनल स्कूल में इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में अब्बल अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने बच्चों को सर्टिफिकेट एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक काफी उत्साहित दिखे।
आईवी इंटरनेशनल की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने बताया कि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में तनुज बघेल एवं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कृति यादव ने जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है। साथ ही इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल का परीक्षा फल बहुत ही अच्छा रहा है। जिसके लिए उन्होंने बच्चों की कड़ी मेहनत के लिए इसका श्रेय उनके अभिभावकों के साथ शिक्षकों को दिया। साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन अवधेश उपाध्याय द्वारा किया गया।