Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फेडरेशन ऑफ़ पेपर ट्रेडर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की वर्षगांठ 9 अक्टूबर को मनायी जायेगी

फेडरेशन ऑफ़ पेपर ट्रेडर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की वर्षगांठ 9 अक्टूबर को मनायी जायेगी

कानपुर। फेडरेशन ऑफ़ पेपर ट्रेडर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एफपीटीए) के तत्वावधान मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन कंपनीबाग स्थित एमरल्ड चेम्बर विष्णुपुरी में किया गया। जहा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष असीम बोरडिया सेक्ट्ररी भावेश गाला और एडवाइजरी बोर्ड कन्वेनर महेश खंडेलवाल के शहर आगमन एसोसिएशन द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रेस वार्ता करते हुए संस्था के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि एफपीटीए की बासठंवी वर्षगांठ इस साल 7 से 9 अक्टूबर की होटल रमाडा प्लजा में आयोजित होगी जिसको आयोजित करने का शुभ अवसर केपीएमए को 54 वर्षाे बाद प्राप्त हुआ है।
केपीएमए के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा यह भी बताया गया कि उनकी एसोसिएशन द्वारा शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार में अनेका अनेक योजनाए एवं छात्रवृत्ति दी जा रही हैं।उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 का कागज रतन पुरस्कार केपीएमए को राष्ट्रीय पटल पर प्राप्त हुआ एवं संस्था का फेसबुक अकाउंट जिसमे 8000 से ज्यादा फॉलोवर्स है इस अवसर पर एफपीटीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कागज़ के प्रचार एवं प्रसार से सम्बंधित अनेक जानकारियाँ उपस्थित मेम्बरो को दी। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री कृष्ण कुमार बेरीवाल, कोषाध्यक्ष सीए सौरभ अग्रवाल, सयुक्त मंत्री मुकेश अग्रवाल, उपाध्य्क्ष विजय सुल्तानिआ, दीनदयाल भरतिया एवं राहुल शुक्ला, राहुल सैनी, अर्पण ओमर आदि लोग उपस्थित रहे।