Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन

ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन

महराजगंज, रायबरेली। आज बडे मंगल के शुभ अवसर पर महराजगंज क्षेत्र के बैंक आफ बडौदा के पास प्रभात युवा शक्ति की ओर से विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने पहुंच कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर भाजपा नेता सुनील मौर्य, सूर्य प्रकाश वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष, भाजपा नेता अमित श्रीवास्तव, पीयूष साहू, तरजीत सिंह उर्फ काके सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
वहीं आज आज ही हनुमान गढ़ी मन्दिर समिति द्वारा भी रायबरेली रोड स्थित हनुमान मंदिर पर हवन-पूजन के पश्चात् भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस भंडारे के आयोजन में समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार अवस्थी, लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधा अवस्थी, ज्ञान प्रकाश जयसवाल, रिंकल सरदार, ज्ञान जायसवाल, लल्लन वर्मा, सोनू जायसवाल, एमडी पासी, सूर्य प्रकाश वर्मा, शोभा रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और प्रसाद ग्रहण किया।