Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीड़ित ने अस्पताल की डीएम से की शिकायत

पीड़ित ने अस्पताल की डीएम से की शिकायत

⇒जांच को पहुंची टीम को रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा सका संचालक
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। अवैध रूप से संचालित अथवा मानक पूरे नहीं कर रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है। एक दर्जन से अधिक ऐसे चिकित्सालयों पर विभाग कार्यवाही कर चुका है। वहीं विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे और मानक पूरे न करने वाले चिकित्सालयों के संचालक कार्यवाही की जद में आएंगे। ऐसे अस्पतालों के खिलाफ भी स्वास्थ्य विभाग सख्ती बरत रहा है, जिनके यहां अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही हैं। विभाग शिकायतों को गंभीरता से ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐसे ही एक बगैर पंजीकरण संचालित अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की है। इस अस्पताल की शिकायत डीएम से पीड़ित ने की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अस्पताल की ओर से अधिक पैसा वसूला जा रहा है। जबकि अस्पताल में व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ नहीं है। शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडी चौराहा स्थित प्रेम दीप हास्पिटल को चेक किया। टीम को काउंटर पर मौजूद कर्मचारी कोई कागजात नहीं दिखा सका। संचालक डा.तरूण ने इस पर टीम से कुछ समय की मांग की और कहा कि उन्होंने पंजीकरण के लिए आवेदन किया हुआ। टीम ने तीन दिन का समय दिया है। इसके बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।