Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नई विधि कीनेसियो टेपिंग तकनीक कार्यशाला पर कार्यक्रम सम्पन्न

नई विधि कीनेसियो टेपिंग तकनीक कार्यशाला पर कार्यक्रम सम्पन्न

2017.07.30 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर के साकेत नगर स्थित वात्सल्य पाॅली क्लीनिक में रविवार को कीनेसियो टेपिंग तकनीक कार्यशाला कार्यक्रम का एक आयोजन हुआ। जिसमे आहुजा हास्पिटल एवं एलडीजेएच सिंह फिजियोथिरैपी α रिहैबिलेशन सेन्टर के फिजियोथेरेपिसट डा0 सेत पाल सिंह ने इस विधि के बारे में विस्तार से बताया। डा0 सिंह कुछ माह पहले बैंगलोर से इस नई विधि के बारे में देश विदेश से आये डा0 के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आये है। डा0 सिंह ने बताया इस नई विधि से शरीर में एक विशेष तरह का टेप की मद्द से कई तरह के मांशपेशियों की कमजोरी, न्यूरल पेन, स्पोर्ट इंजरी, चेहरे के लकवे, एड़ी का दर्द, घुटनो का दर्द, लिगामेन्ट इन्जरी, कन्धा जाम में बहुत मद्दगार है। कार्यक्रम का आयोजन रिहैबिलेशन फिजियोथिरैपी प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के कानपुर ब्रान्च ने किया। कार्यक्रम में कानपुर के अलावा लखनऊ से इटावा एवं ग्वालियर के कई डाक्टरों ने भाग लिया। मुख्यरूप से डा0 विक्रम भदौरिया, डा0 जितेन्द्र मौर्या, डा0 मदिहा, डा0 शालिनी, डा0 प्रार्ची, डा0 दीक्षान्त तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।