Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन शिविर 25 नवम्बर को डेरापुर में

मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन शिविर 25 नवम्बर को डेरापुर में

कानपुर देहात/, जन सामना ब्यूरो। मत्स्य पालन हेतु ग्राम समाज के तालाबों हेतु 5 वर्षीय पट्टा आवंटन शिविर तहसील डेरापुर के अन्तर्गत ग्राम सभाओं में निहित तालाब/पोखर, मीनाशय, जलाशय एवं झीलों का मत्स्य पालन पट्टा/आवंटन शिविर तहसील डेरापुर के सभाकक्ष में 25 नवम्बर को किया जाएगा। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी तथा पात्रता आदि सम्बन्धी सूचनाएं उप जिलाधिकारी डेरापुर, जिला मत्स्य अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी/मत्स्य निरीक्षक, अध्यक्ष भूमि प्रबन्धक समिति, लेखपाल आदि से प्राप्त की जा सकती है। नीलामी हेतु ग्राम सभाओं की सूची नीलामी अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालन विकास, समस्त ग्राम प्रधान, लेखपाल, बीडीओ डेरापुर/झींझक, एसडीएम डेरापुर से या उनके कार्यालय के नोटिस बोर्ड से देखी जा सकती है।