Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एस.आर.के पीजी कॉलेज ने 23 रनों से जीता मैंच

एस.आर.के पीजी कॉलेज ने 23 रनों से जीता मैंच

फिरोजाबाद। जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. रामलखन गुप्ता एवं कैलाश अग्रवाल की स्मृति में आयोजित जिला समर क्रिकेट लींग एस.आर. के कॉलेज के ग्राउण्ड पर खेली जा रही। समर क्रिक्रेट लींग में आज का मैच एस.आर.के. पीजी कॉलेज एवं फिरोजाबाद एक्सपोर्टर्स टीम के मध्य खेला गया।
टूर्नामेंट में एस.आर.के पीजी कॉलेज की टीम में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिरोजाबाद एक्सपोर्ट्स की टीम 14 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 98 रन ही बना सकी। इस प्रकार एस.आर.के पीजी कॉलेज की टीम 23 रनों से विजयी रही। आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्व. अमित गर्ग की स्मृति में हाउसिंग बोर्ड जयपुर के विजय शर्मा एवं वरुण शर्मा नोएडा के कर कमलों द्वारा एसआरके पीजी कॉलेज के हर्षित गुप्ता को प्रदान किया गया।