Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर विधायक ने शासन से चूड़ी जुड़ाई श्रमिक को दिलाई मद्द

नगर विधायक ने शासन से चूड़ी जुड़ाई श्रमिक को दिलाई मद्द

फिरोजाबाद। मौहल्ला बिहारी नगर में विगत छह मई को एक ही परिवार के चार लोग चूड़ी जुड़ाई करते समय मिट्टी के तेल की कुप्पी में आग लगने से घायल हो गये थे। उपचार के दौरान राजवती देवी पत्नी जिलेदार शंखवार, दीपक पुत्र रामानंद, किरन पत्नी रामानंद की मौत हो गई। नगर विधायक मनीष असीजा ने शासन को अवगत कराते हुए पीड़ित परिवार को आज छह लाख रूपए की मद्द मंजूर कराई है। नगर विधायक ने पीड़ित परिवार के रामानंद शंखवार को शासन से मिले छह लाख रू. के मद्द का मंजूर पत्र सौंपा है। नगर विधायक ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ हर समय खड़ी है।