Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला प्रशिक्षण आयुक्त का प्रशिक्षण शिविर संपन्न

जिला प्रशिक्षण आयुक्त का प्रशिक्षण शिविर संपन्न

सलोन, रायबरेली। शीतला खेत प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र अल्मोड़ा में 25 जून से 29 जून 2023 तक चल रहे डीटीसी प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अरविंद कुमार श्रीवास्तव स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर ने अपने वक्तव्य में कहा जिला प्रशिक्षण आयुक्त जनपदों में प्रशिक्षण की रीढ़ होते हैं। जनपदों में होने वाले प्रत्येक प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण हो उनकी जिम्मेदारी है। रायबरेली जिले से जिला प्रशिक्षण आयुक्त शत्रुघ्न सिंह स्काउट, जिला प्रशिक्षण आयुक्त डॉक्टर साधना शर्मा एवं संयुक्त सचिव अनीसा तनवीर कथा रायबरेली से स्टाफ के रूप में मालती वर्मा फ्लॉक लीडर ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण शिविर के रूप लीडर ऑफ द कोर्स हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, एएसओसी राकेश कुमार सैनी, डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह, रवि श्रीवास्तव योगेंद्र सिंह अमरेश सिंह, मयंक शर्मा मौर्या राम बक्स, आशीष गुप्ता, आशीष पांडे, मीना गुप्ता, सावित्री यादव, हरिओम यादव, इजहारूउल लाखन सिंह आदि लोग मौजूद रहे, प्रतिभागियों ने हाइक एवं योगा का भी आनंद उठाया।