Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली के करंट लगने से मौत

बिजली के करंट लगने से मौत

भोगनीपुर, कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के प्रहलाद पुर गांव की एक दाया महिला को पुखरायां बाईपास प्रसव कराने लेकर आई थी। गीले कपड़े जब छत पर डालने लगी बिजली का करंट लगने से पूरी तरह झुलस गई। जहां उसकी मौत हो गई। प्रहलादपुर निवासी देवी सिंह ने बताया कि उसकी मां माया 75 वर्ष दाई का काम करती है महिला का प्रसव कराने पुखरायां बाईपास ले गई थी वहां पर तैनात झोलाछाप महिला नर्स ने माया देवी से कहा कि कपड़े ऊपर छत में डाल आओ। कपड़े डाल रही थी तब उसी समय माया देवी बिजली के तार से चिपक गई जिला अस्पताल के बाद हैलट रेफर किया गया जहां मंगलवार देर रात उसकी हैलट अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।