कानपुर देहात। जनपद में जहां शासन द्वारा ग्रामीण जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने हेतु नियमित प्रयास किये जा रहे हैं, वहीं जिलाधिकारी नेहा जैन के नेतृत्व में आज सी0एस0आर0 के अंतर्गत कंसाई नैरोलेक पेंट्स लिमिटिड के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अकबरपुर, कानपुर देहात में मोतियाबिंद का भी इलाज जनपद में उपलब्ध हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में जहां नेत्र ओ0टी0 का शुभारम्भ किया। वहीं उन्होंने ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप का भी अनावरण कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने बताया कि अभी तक जनता को अपने मोतियाबिंद के इलाज हेतु जनपद से बाहर जाना पड़ता था अथवा प्राइवेट अस्पतालों में भारी फीस देकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराते थे, किन्तु अब जनपद में भी सी0एस0आर0 के माध्यम से कंसाई नैरोलेक पेंट्स लिमिटिड द्वारा उपलब्ध कराये गए ऑपरेटिंग माइक्रो स्कोप से अब मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा जनपद में भी उपलब्ध है। उन्होने सभी आम जन को संदेश दिया कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में नेत्र ओ0टी0 के प्रारंभ होने से तथा विश्व स्तरीय मशीन की उपलब्धता से अब सभी जनपद के नागरिक जो मोतियाबिंद से प्रभावित है अपना ऑपरेशन करा सकते हैं। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अकबरपुर डॉ0 आई0एच0 खान, कंसाई नैरोलेक पेंट्स लिमिटिड से सी0एस0आर0 प्रमुख संतोष देशमुख, कार्य प्रबंधक गौरव सिन्हा, व्यवसायी प्रमुख अनुपम गर्ग, एच0आर0 प्रमुख सत्येंद्र सिंह व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अकबरपुर में जिलाधिकारी ने नेत्र ओ0टी0 का किया गया शुभारम्भ