Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अध्यापक- अभिवावक समिति की बैठक में बीएसए ने की शिरकत

अध्यापक- अभिवावक समिति की बैठक में बीएसए ने की शिरकत

मैथा, कानपुर देहात। गुरुवार को मॉडल जूनियर हाई स्कूल सरैंया लालपुर, मैथा, में वृक्षारोपण करने के बाद, अभिभावक अध्यापक समिति की बैठक में बीएसए रिद्धि पांडेय ने अभिभावकों शिक्षकों की खुली बैठक को संबोधित करते हुए बच्चों की शत प्रतिशत नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव, डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक अभिभावक के खाते में 1200 रुपए पहुंचाने, निपुण भारत और दिव्यांग बच्चों हेतु समर्थ कार्यक्रम पर चर्चा की । विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा ने शादी के पुराने कार्ड से स्वनिर्मित बुके देकर उनका स्वागत किया । जिस पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की व छात्रा का उत्साह वर्धन किया। इसी के साथ विद्यालय के सुभाष स्काउट दल के स्काउट्स ने उनका स्वागत अपने बैंड पार्टी से किया। उन्होंने राष्ट्रीय आय और छात्रवृति परीक्षा में विगत वर्ष उत्तीर्ण विद्यालय के छात्र करन सिंह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय के सहायक अध्यापक कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री को राज्य स्तर पर आयोजित योग प्रतियोगता में चौथा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित भी किया ‌बताते चले कि कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री इसके पूर्व भी राज्य स्तर पर लगातार 3 बार योग प्रतियोगिता में विजयी होकर प्रदेश स्तर पर सम्मानित हो चुके है ।
बैठक मे प्रधानाध्यापक राजनाथ द्विवेदी, कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री, शालिनी वर्मा, राहुल तिवारी, आकांक्षा देवी, राजन सिंह अध्यक्ष, अजय कुमार आदि अभिभावकों ने बैैठक में हिस्सा लिया।