Thursday, June 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लिए जाएं: संतोष गुप्ता

पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लिए जाएं: संतोष गुप्ता

मैथा, कानपुर देहात। हाल ही में शिवली व रसूलाबाद में पत्रकारों पर दर्ज किए गये फर्जी मुकदमों का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश पत्रकार समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर पुलिस द्वारा इस तरह की गई कार्रवाई पर रोष व्यक्त किया। वहीं पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक गीतेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में थाना शिवली में 4 पत्रकारों सहित 2 अन्य व रसूलाबाद के नौहानौगांव निवासी पत्रकार रमन सिंह पर पुलिस द्वारा राजनैतिक दवाव में दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों का मुद्दा छाया रहा और पत्रकारों द्वारा एक स्वर से पत्रकारों के उत्पीड़न पर रोष व्यक्त किया गया। पत्रकार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता ने कहा कि रसूलाबाद में एक पत्रकार को तिश्ती चौकी इंचार्ज द्वारा एक किसान से ली गई रिश्वत की शिकायत जनपद के पुलिस कप्तान से कराने पर शादी वर्दी में मौजूद 2 सिपाहियों की मौजूदगी में गांव के शेरेपुस्त लोगों द्वारा बुरी तरह मार पीटकर साक्ष्य मिटाने के लिए उसका मोबाइल फोन भी तोड़ा गया और उसे पेशबन्दी में दर्ज कराये गये मुकदमे का शिकार भी होना पडा। बैठक में पत्रकार कल्याण समिति के प्रदेश महामंत्री अनुज पांडेय ने आप बीती बताते हुए कहा कि विपक्षी की मनगढ़ंत शिकायत की स्वयं तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा जांच कर शिकायत को झूठी करार देने के वावजूद भी 4 पत्रकारों सहित 2 अन्य के खिलाफ उच्चाधिकारियों के आदेश पर थाना शिवली में फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया जो चिंता की बात है। उक्त दोनों प्रकरण पर पत्रकारों ने जनपद के पुलिस अधीक्षक से न्याय हित में फर्जी मुकदमो से पत्रकारों को निजात दिलाये जाने की मांग की है ।
इस मौके पर आलोक चतुर्वेदी, ब्रजबिहारी द्विवेदी, एसपी द्विवेदी, रवि गुप्ता, हरी पांडेय, राहुल राजपूत, निखिल चौरसिया, हरिश्चंद्र, शिव शंकर पांडेय, शैलेन्द्र कुमार,रजनीश बाजपेयी, मधुर द्विवेदी, अभिषेक श्रीवास्तव, कुलदीप भदौरिया, रमन सिंह, सतेंद्र द्विवेदी, हरि कृष्ण कश्यप सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।