Saturday, September 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चाभी

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चाभी

कानपुर। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 4.51 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश/चाभी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम जनपद वाराणसी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता व राज्यपाल उ0प्र0 आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समानान्तर रूप से प्रदेश के अन्य जनपदों में भी उसी समय जनपद, विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में जनपद में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मविधायक महेश त्रिवेदी, अभिजीत सिंह सांगा, सुरेन्द्र मैथानी, नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, एम0एल0सी0 अरुण पाठक, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 के0के0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम0के0 सिंह, पी0ओ0 डूडा तेज कुमार, डी0पी0आर0ओ0 कमल किशोर सहित सभी संबंधित अधिकारी व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम में वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया तत्पश्चात जनपद के 10 विकास खण्डों के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 20 लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरित की गई, जिसमें अरुण कुमार, जीतेन्द्र, मोहम्मद युसूफ, सुनीता, उमा, उर्मिला, सीमा, सुनीता, तेजवती, ऊषा, गीता, कुनालिका, सुमन, उमाकांति, सोनी, रामबेटी, मुन्ना, अंकित प्रमुख थे।
इसके पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 05 लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरित की गई, जिसमें संगीता जयसवाल, रामरानी, बीना देवी, अवधेश कमल, गुड्डी सोनकर थीं। इस प्रकार जनपद में लगभग 3300 आवासों को चाभी वितरित की गयी।
पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों का परिचय बोर्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया, जिसमें निधि अग्निहोत्री, मीरा, मुन्नी सोनी, गुड्डू कुमार, श्वेता श्रीवास्तव रहीं।
पी0एम0 स्वनिधि के अंतर्गत अधिक डिजिटल लेनदेन (कैशबैक) हेतु चेक प्रदान किए गए, जिसमें सुरेश गुप्ता, जसवीर, मो0 एहितशाम, शुभम सोनवानी, एस्तियाक आलम अंसारी रहे।
आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को पी0वी0सी0 कार्ड प्रदान किए गए, जिसमें राधा, मो0 फिरोज, सुरेश, पार्वती देवी, संतोष कुमार, लखन, अंजू देवी, रानी देवी, गया प्रसाद, शोभा थीं।