Saturday, September 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोल्डन कार्ड, स्वनिधि योजना प्रमाण पत्र व आवासों की चाबी वितरित

गोल्डन कार्ड, स्वनिधि योजना प्रमाण पत्र व आवासों की चाबी वितरित

हाथरस। कलेक्ट्रेट सभागर में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक करते हुए सांसद राजवीर दिलेर ने केन्द्र राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी, रोजगारपरक एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ जनपद के पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुॅचाने एवं योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक के दौरान विधायकों व सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा जर्जर सड़कों, रिबोर हैंडपंपों, नहरों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी की उपलब्धता, अमृत योजना के तहत पेयजल की उपलब्धता एवं पाईप लाइन डालने के पश्चात सडकों की मरम्मत, विद्युत के जर्जर तारों, सरकारी भवनों के ऊपर से जा रहे विद्युत तारों एवं कहीं-कहीं पर गांवों के अंदर 11 हजार की विद्युत लाईन गुजरने, विद्युत के अनावश्यक बिलों, विजिलेंस टीम विद्युत संविदा कर्मियों द्वारा अवैध वसूली, सहपऊ ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज में बाउण्ड्रीवाल न होने के कारण कूड़े की समस्या, ग्राम पंचायत जोगिया के तालाब में जल निकासी की व्यवस्था न होने जैसी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर सांसद ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक के दौरान उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने एवं की जा रही कार्यवाही की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट लिखित रूप में जनप्रतिनिधियों सदस्यों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करने तथा गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये विभागीय योजनाओं को अमलीजामा पहनाने हेतु अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद राजवीर दिलेर ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की तथा भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन व रोजगारपरक योजनाओं का लाभ गांव के किसानों, मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों को पहुंचाने के लिये सभी विभागीय अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। सांसद ने समस्त विभागों को केंद्रध्राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सूची एवं उनकी प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
सांसद श्री दिलेर ने परियोजना निदेशक से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में जानकारी कर महिला मेठ की तैनाती एवं भुगतान पारदर्शितापूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को रोजगार सृजन कराने तथा महिलाओं की भागीदारी बढाने के साथ साथ 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एनआरएलएम योजना के तहत गठित एवं सक्रिय समूहों की सूची ब्लॉकवार जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने तथा अधिक से अधिक समूहो का गठन करने के साथ ही अनुदान राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की समीक्षा के दौरान चयनित संस्थाओं का संचालन एवं प्रशिक्षण कार्य संतोषजनक न होने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है। जिसकी तत्काल जाँच कराते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मरम्मत कराये जाने हेतु चयनित सड़कों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने तथा मरम्मत कराई जा रही सड़कों का अवशेष कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। केन्द्र प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराये जाने हेतु आयोजित की गई चौपालों की संख्या, आयोजित चौपालों में लाभान्वित किये गये लाभार्थियों की संख्या सूचीबद्ध तरीक से उपलब्ध कराने एवं आगामी दिनों में आयोजित की जाने वाली चौपालों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो इसके लिये समय से रोस्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वृद्धा-विधवा दिव्यांग पेंशन में मृतकों अपात्रों को पेंशन प्राप्त हो रही की शिकायत पर सासंद ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को सत्यापन की कार्यवाही को निष्पक्षपूर्ण ढंग से कराने एवं मृतक व्यक्तियों की पेंशन तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों की सूची मा. जनप्रतिधियों को विकास खण्डवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नगरीय निकाय क्षेत्रों की समीक्षा के दौरान जल भराव की समस्या, नाला चौक होने तथा गंदे पानी की निकासी न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को तैनात सफाई कर्मचारियों का नियमित रूप से सत्यापन, गंदगी के कारण बंद हो रहे नालों की सफाई कराने, जल भराव की समस्या को दूर करने एवं नियमित रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को शहरी एवं ग्रामीण को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं पाईप लाइन डालने के पश्चात सडकों की मरम्मत कराने तथा पूूर्णध्अपूर्ण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेज-2 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों पाईप लाईन डालने के पश्चात् सड़कों की मरम्मत कराने एवं समय सीमा के अंतर्गत सड़क का निर्माण कराने के निर्देश दिए। उप निदेशक कृषि को राष्ट्रीय कृषि विकास योजनाओं के अंतर्गत बीज वितरण की सूची ब्लॉकवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को नहरोंध्रजवाहों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को जर्जर तारों को बदलने हेतु सर्वे के दौरान समेकित की गई विद्युत लाईनों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने एवं सरकारी भवनोंध्आवासीय भवनों के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तारों को इस योजना के अंतर्गत हटाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मंजीत सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति, वित्तीय प्रगति, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार नियोजन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी। जिस पर सांसद ने मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, बाल विकास एवं पुष्टाहार, मध्यान्ह भोजन वितरण, पुस्तकों की उपलब्धता की प्रगति की समीक्षा की। सासंद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नये सत्र हेतु प्राप्त हुई किताबों को तत्काल वितरित कराते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान विधायक, सदस्य, जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने उक्त समस्याओं के संबंध में संबधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण करने एवं जनप्रतिनिधिओं को सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रदेशध्शासन की प्राथमिकताओं में शामिल योजनाओं सहित जनपद के निर्माण कार्यों, जन कल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्याे को गुणवत्ता सहित समय से पूरा करने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक के दौरान जो भी निर्देश दिये गये है उन सभी निर्देशों का पालन जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं अधिकारियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक के अंत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने विधायकगणों, जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड, स्वनिधि योजना प्रमाण पत्र तथा चाभी वितरित कर बधाई दी।
बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधान परिषद सदस्य ऋषि पाल सिंह, विधायिका सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकन्द्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार गुड्डू चौधरी, पूर्व सासंद राजेश दिवाकर, पूर्व विधायक सूर्यप्रताप गांधी, सांसद प्रतिनिधि ठा. राजेश कुमार सिंह गुड्डू, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, प्रीति चौधरी, ब्लॉक प्रमुख, सदस्य, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसीएनआरएलएम, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त अधिशासी अभियंता आदि मौजूद थे ।