Thursday, June 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वन महोत्सव के तहत पुलिस अधीक्षक ने किया वृक्षारोपण

वन महोत्सव के तहत पुलिस अधीक्षक ने किया वृक्षारोपण

हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज रिजर्व पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के प्रति सभी अधिकारियोंध्कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया।
शासन द्वारा वृक्षारोपण को बढावा देने के उद्देश्य से वन महोत्सव कालावधि मे वृहद स्तर पर पौधो के रोपण किये जाने के राज्य व्यापी आन्दोलन मे सहभागिता के दृष्टिगत 1 जुलाई से वन महोत्सव मनाया जा रहा है । जिसके क्रम में आज पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर वृक्षारोपण किया गया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ डा. आनन्द कुमार, क्षेत्राधिकारी (प्रशिक्षु) हिमांशू माथुर, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
इस दौरान मौजूद सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पेड-पौधे हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक है । अतः हम सबको अपने आस-पास न केवल अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाने चाहिए बल्कि वृक्षारोपण के उपरान्त उनकी देखभाल सुरक्षा भी करनी चाहिए । पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करना चाहिए।