Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीत वेलफेयर फाउंडेशन ने वन महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर किया वृक्षारोपण

जीत वेलफेयर फाउंडेशन ने वन महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर किया वृक्षारोपण

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वावधान में प्रदेश भर में 1 जुलाई से 7 जुलाई के मध्य वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान वृक्षों को रोपित करने का कार्य जोरों पर है। इस मुहिम में प्रतिभाग कर रही समाजसेवी संस्था जीत वेलफेयर फाउंडेशन उ0प्र0 के पदाधिकारियों ने जनपद फतेहपुर के राधा नगर में स्थित तेज स्टेट मैरिज लॉन में वृक्षों को रोपित कर पर्यावरण का रूप निखारने का कार्य किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम में 35 करोड़ वृक्षारोपण किए जाने का जो लक्ष्य निर्धारित है उसमें सभी प्रदेशवासियों से प्रतिभाग करने की अपील की गई जिससे सरकार के लक्ष्य एवं हमारे उत्तर प्रदेश की धरती को हरीदृभरी, सुंदर और पर्यावरण सहित बनाने में भूमिका हो सके, क्योंकि वृक्ष है तो जीवन है इसलिए वृक्षारोपण कर जीवन सवारने का कार्य अवश्य करें।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जितेंद्र सविता, उपाध्यक्ष अरविंद मौर्य, कोषाध्यक्ष हिमांशु, जिला अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र मौर्य, जिला सचिव गोविंद कुमार सदस्य अभिनेष मौर्य, शुभम मौर्य, बलराम लोधी, कमल मिश्रा, सूरज कुमार, राजेंद्र सिंह इत्यादि लोग शामिल रहे।