Thursday, June 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को कावंड़ यात्रा के प्रति किया सतर्क

एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को कावंड़ यात्रा के प्रति किया सतर्क

फिरोजाबाद। शुक्रवार को एसएसपी आशीष तिवारी ने पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड की सलामी ली। वहीं सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउंड में दौड़ लगवाई। टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक कर सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही करवाई। वहीं एसएसपी ने परेड में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण को श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा के संबंध में सर्तक रहने को कहा। अपनी बीट में सी प्लान एप के माध्यम से प्रतिदिन ग्राम, मजरों, कस्बों में संभ्रांत व्यक्तियों को कॉल करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं के सम्बंघ में समयबद्व जानकारी हो सके। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्राधिकारी सदर लाइन हीरालाल कनौजिया ने दिया।